Reports

[GA4] रिपोर्ट में तुलना लागू करना

अपनी रिपोर्ट में डेटा के अलग-अलग सेट की तुलना करना

'तुलना करें' की मदद से, अलग-अलग डेटा सेट की एक-दूसरे से तुलना की जा सकती है. उदाहरण के लिए, Android डिवाइसों और iOS डिवाइसों से जनरेट किए गए डेटा की तुलना की जा सकती है.

Google Analytics 4 में 'तुलना करें' की मदद से वही काम किया जा सकता है जो Universal Analytics में सेगमेंट का इस्तेमाल करके किया जाता है.

यह प्रोसेस कैसे काम करती है

डाइमेंशन और डाइमेंशन वैल्यू पर आधारित शर्तों का इस्तेमाल करके, तुलना की जा सकती है. उदाहरण के लिए:

डाइमेंशन उदाहरण के तौर पर डाइमेंशन वैल्यू
स्ट्रीम <स्ट्रीम आईडी>
प्लैटफ़ॉर्म Android, iOS, वेब
देश अर्जेंटीना, जर्मनी, जापान
ऑडियंस ऐसी ऑडियंस जो आपने तय की हों
 

किसी एक शर्त के दायरे में आने वाली एक से ज़्यादा वैल्यू का आकलन, OR लॉजिक से किया जाता है. जैसे, प्लैटफ़ॉर्म = Android OR iOS, देश = अर्जेंटीना OR जापान.

एक ही तुलना में मौजूद कई शर्तों का आकलन, AND लॉजिक से किया जाता है. जैसे, प्लैटफ़ॉर्म = Android OR iOS AND देश = अर्जेंटीना OR जापान.

रिपोर्ट में कोई तुलना लागू करना

आपके पास हर डेटा सेट की अलग-अलग तुलना करने का विकल्प होता है. उदाहरण के लिए, अगर ऐप्लिकेशन और वेब डेटा की तुलना करनी है, तो Android और iOS के लिए एक तुलना की जा सकती है. इसके अलावा, वेब के लिए इस डेटा की अलग से एक तुलना की जा सकती है.

  1. रिपोर्ट में सबसे ऊपर दाईं ओर, पर क्लिक करें.
  2. तुलना बनाने के लिए, कोई सेव की गई तुलना चुनें या सबसे ऊपर दाईं ओर, + नया बनाएं पर क्लिक करें.
    अहम जानकारी: हमने आपकी Google Analytics प्रॉपर्टी में, अक्सर इस्तेमाल होने वाले उदाहरणों के लिए, सेव की गई ऐसी तुलनाएं शामिल की हैं जो पहले से बनी हैं. इनमें डायरेक्ट ट्रैफ़िक, ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक, वेब ट्रैफ़िक, और मोबाइल ट्रैफ़िक की तुलनाएं शामिल हैं.
  3. अगर नई तुलना बनाई जाती है, तो यह तरीका अपनाएं:
    1. डाइमेंशन ड्रॉप-डाउन में जाकर, कोई डाइमेंशन चुनें. सूची में सिर्फ़ वे डाइमेंशन दिखते हैं जिनमें डाइमेंशन वैल्यू मौजूद होती हैं. अगर रिपोर्ट में मौजूद कोई डाइमेंशन अन्य डाइमेंशन के साथ काम न करे, तो उसे धूसर कर दिया जाता है.
    2. मैच टाइप फ़ील्ड में, कोई मैच टाइप चुनें:
      • एग्ज़ैक्ट मैच, जैसे कि 'एग्ज़ैक्ट मैच करता है' और 'एग्ज़ैक्ट मैच नहीं करता' की मदद से, उस डेटा की तुलना की जा सकती है जो चुनिंदा डाइमेंशन वैल्यू से एग्ज़ैक्ट मैच करता है या एग्ज़ैक्ट मैच नहीं करता.
      • 'कुछ हद तक मैच', जैसे कि 'इसमें शामिल है' और 'इसमें शामिल नहीं है' की मदद से, डाइमेंशन वैल्यू की तुलना ज़्यादा आसानी से की जा सकती है. 'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांश' केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं.
    3. एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन वैल्यू डालें.
    4. ज़्यादा शर्तें जोड़ने के लिए, + नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. ऐसा करके, ज़्यादा से ज़्यादा चार शर्तें जोड़ी जा सकती हैं. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

हर तुलना के लिए डेटा अलग-अलग रंगों में दिखता है.

तुलना सेव करना

Experiment icon for Gradual feature rollout  इस सुविधा को धीरे-धीरे लॉन्च किया जाएगा: फ़िलहाल, यह सुविधा सभी Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध नहीं है.

Google Analytics प्रॉपर्टी के एडमिन या एडिटर के तौर पर, आपके पास अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में तुलनाएं सेव करने का विकल्प होता है. अगर आपने तुलनाएं सेव की हैं, तो आपके पास और आपकी प्रॉपर्टी को ऐक्सेस करने वाले अन्य लोगों के पास तुलनाओं को इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. इसलिए, हर बार अपने अहम उपयोगकर्ता आधार का विश्लेषण करने के लिए तुलना बनाने की ज़रूरत नहीं होती.

  1. एडमिन में, डेटा डिसप्ले में जाकर, तुलना पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, नई तुलना जोड़ें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: हर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, ज़्यादा से ज़्यादा 200 तुलनाएं सेव की जा सकती हैं. सेव की गई तुलनाओं की संख्या देखने के लिए, कोटा की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. डाइमेंशन ड्रॉप-डाउन में जाकर, कोई डाइमेंशन चुनें. सूची में सिर्फ़ वे डाइमेंशन दिखते हैं जिनमें डाइमेंशन वैल्यू मौजूद होती हैं. अगर रिपोर्ट में मौजूद कोई डाइमेंशन अन्य डाइमेंशन के साथ काम न करे, तो उसे धूसर कर दिया जाता है.
  4. मैच टाइप फ़ील्ड में, कोई मैच टाइप चुनें:
    • एग्ज़ैक्ट मैच, जैसे कि 'एग्ज़ैक्ट मैच करता है' और 'एग्ज़ैक्ट मैच नहीं करता' की मदद से, उस डेटा की तुलना की जा सकती है जो चुनिंदा डाइमेंशन वैल्यू से एग्ज़ैक्ट मैच करता है या एग्ज़ैक्ट मैच नहीं करता.
    • 'कुछ हद तक मैच', जैसे कि 'इसमें शामिल है' और 'इसमें शामिल नहीं है' की मदद से, डाइमेंशन वैल्यू की तुलना ज़्यादा आसानी से की जा सकती है. 'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांश' केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं.
  5. एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन वैल्यू डालें.
  6. ज़्यादा शर्तें जोड़ने के लिए, + नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. ऐसा करके, ज़्यादा से ज़्यादा चार शर्तें जोड़ी जा सकती हैं. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
  8. सेव की गई तुलना का नाम और जानकारी डालें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

तुलना को सेव करने के बाद, एडमिन में, तुलना करें पेज पर जाकर, सेव की गई तुलना में बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, उसका डुप्लीकेट बनाया जा सकता है और उस तुलना को मिटाया भी जा सकता है. ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास प्रॉपर्टी का ऐक्सेस है वह रिपोर्ट में तुलना को लागू कर सकता है

तुलना करने की सुविधा चालू या बंद करना

तुलना की जानकारी, आपकी रिपोर्ट में सबसे ऊपर दिखती हैं. अगर तुलनाएं लागू की गई हैं और एक रिपोर्टिंग पेज से दूसरे रिपोर्टिंग पेज पर स्विच किया जाता है, तो नए पेज में, सभी उपयोगकर्ता को छोड़कर, बाकी सभी तुलनाएं नहीं दिखेंगी. इस रिपोर्टिंग पेज में, सभी उपयोगकर्ताओं का डेटा डिफ़ॉल्ट तौर पर दिखता है. अगर आपको पहले लागू की गई सभी तुलनाओं को चालू करना है, तो सभी उपयोगकर्ता के बगल में मौजूद, पर क्लिक करें.

किसी तुलना को खारिज करने के लिए, परिभाषा की दाईं ओर मौजूद X पर क्लिक करें:

Google Analytics में सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू से तुलना हटाएं

बेहतर तुलनाएं

उपयोगकर्ता की कार्रवाइयों के क्रम जैसी मुश्किल शर्तों के आधार पर डेटा की तुलना करने के लिए, आपको सबसे पहले मुश्किल शर्तों वाली ऑडियंस सेट अप करनी होगी. ऑडियंस बनाने के बाद, इसे शर्त के तौर पर इस्तेमाल करने वाली तुलना को सेव करें.

ध्यान रखें कि इस तरीके से, ज़्यादा जानकारी वाली शर्तों के आधार पर तुलना की जा सकती है. हालांकि, तुलना का दायरा सिर्फ़, ऑडियंस सेट अप होने के बाद इकट्ठा किए गए डेटा तक सीमित है.

सीमाएं

अगर कोई रिपोर्ट किसी शर्त के साथ काम नहीं करती, जैसे कि रिपोर्ट में कोई एक डाइमेंशन शामिल नहीं है, तो उस तुलना के लिए एक खाली कार्ड दिखता है. इस मामले में, शर्त के लिए अलग डाइमेंशन चुनें या शर्त हटाएं. ऐसा अक्सर रीयलटाइम रिपोर्ट में होता है.

ऐसा हो सकता है कि सभी डाइमेंशन वैल्यू उपलब्ध न हों. कुछ डाइमेंशन को बाहर रखने की अनुमति नहीं है, जबकि कुछ डाइमेंशन आपके कॉन्फ़िगरेशन की वजह से उपलब्ध नहीं हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13360142854727381303
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false