Salesforce Marketing Cloud ऑडियंस इंटिग्रेशन

Salesforce Marketing Cloud के साथ Google Analytics 360 का इंटिग्रेशन करके, Analytics 360 में बनाई गई ऑडियंस को Marketing Cloud में पब्लिश किया जा सकता है. साथ ही, उन ऑडियंस का इस्तेमाल अपने Salesforce ईमेल और मैसेज (एसएमएस) डायरेक्ट-मार्केटिंग कैंपेन में किया जा सकता है.

आप इस ऑडियंस का इस्तेमाल Marketing Cloud Journey Builder में कर सकते हैं.

यह सुविधा कैसे काम करती है

जब कोई उपयोगकर्ता किसी ऐसे Marketing Cloud कैंपेन से आपकी साइट पर क्लिक करता है जिसमें Analytics ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू है, तो Analytics अपने-आप आपके, Analytics के पहले पक्ष के अन्य डेटा के साथ Marketing Cloud के सदस्य आईडी का पता लगाकर उसे स्टोर कर लेता है.

Analytics में आपकी बनाई गई और Marketing Cloud में पब्लिश होने वाली सारी ऑडियंस, Analytics में शामिल हो जाती है. साथ ही, यह Marketing Cloud में सदस्य आईडी की सूची के तौर पर दिखती है.

ज़रूरी शर्तें

  • Google Analytics 360
  • शुरुआती लिंक सेट अप करने और ऑडियंस प्रकाशित करने के लिए, Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर की भूमिका
  • शुरुआती लिंक सेट अप करने के लिए, Marketing Cloud में एडमिन की अनुमति
  • Marketing Cloud में कॉन्फ़िगर किया गया, Marketing Cloud के लिए Google Analytics 360 इंटिग्रेशन (ज़्यादा जानें देखें)
  • Marketing Cloud Journey Builder (ज़्यादा जानें)

सीमाएं

इन्हें एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता:

  • बाहर रखने की शर्तों पर आधारित ऑडियंस
  • ऐसी ऑडियंस जिनमें आयु, लिंग, और पसंदीदा कैटगरी डाइमेंशन के साथ-साथ Google सिग्नल से मिला डेटा शामिल है

Analytics को Marketing Cloud से लिंक करना

जिस Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करना है उसके लिए, आपके पास एडिटर भूमिका होनी चाहिए.

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आपको जोड़ना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉडक्ट लिंकिंग में जाकर, Salesforce Marketing Cloud पर क्लिक करें.
  4. लिंक बनाएं पर क्लिक करें और अपने Marketing Cloud खाते में लॉग इन करने के लिए दिया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. लिंक का नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

ऑडियंस को Analytics से Marketing Cloud में पब्लिश करना

Analytics से Marketing Cloud में लिंक बनाने के बाद, ऑडियंस को Marketing Cloud में पब्लिश किया जा सकता है.

इस ऑडियंस के लिए, डेस्टिनेशन के तौर पर Salesforce Marketing Cloud चुनें.

Analytics में ऑडियंस बनाने और पब्लिश करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह ऑडियंस, Analytics में ऑडियंस की सूची में दिखती हैं (एडमिन > प्रॉपर्टी कॉलम > ऑडियंस डेफ़िनिशन > ऑडियंस). Salesforce Marketing Cloud, ऑडियंस की सूची में टाइप कॉलम में एक वैल्यू के तौर पर दिखता है.

ऑडियंस को Salesforce Marketing Cloud में दिखने के साथ-साथ, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के लिए उपलब्ध होने के लिए 24 घंटे का समय दें.

इसी विषय से जुड़े कुछ और लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
941415961822200382
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false