Dimensions and metrics

[GA4] Analytics सेशन के बारे में जानकारी

Google Analytics 4 सेशन के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, यह भी जानें कि इवेंट शुरू होने पर, सेशन आईडी और नंबर कैसे जनरेट होते हैं.

सेशन वह समयावधि होती है जिसके दौरान, कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करता है.

किस इवेंट को सेशन माना जाता है

Analytics में, कोई सेशन तब शुरू होता है, जब कोई उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को फ़ोरग्राउंड में खोलता है या किसी पेज या स्क्रीन को तब देखता है, जब कोई और सेशन चालू न हो. उदाहरण के लिए, जब उसके पिछले सेशन का समय खत्म हो गया हो.

अगर उपयोगकर्ता 30 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं करता है, तो सेशन डिफ़ॉल्ट रूप से खत्म हो जाता है. सेशन कितना भी लंबा हो सकता है. इसके लिए कोई सीमा तय नहीं है.

सेशन खत्म होने के समय में बदलाव करना

ऐप्लिकेशन का सेशन खत्म होने के समय में बदलाव करना

जब ऐप्लिकेशन बैकग्राउंड में चला जाता है, तब उसके सेशन का समय खत्म होने लगता है. हालांकि, उस सेशन के समय को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए, ऐप्लिकेशन के बैकग्राउंड में चलने पर जो इवेंट भेजे जाते हैं उनमें extend_session पैरामीटर (जिसकी वैल्यू 1 हो) को शामिल करें. अगर आपके ऐप्लिकेशन को अक्सर बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि नेविगेशन और संगीत के ऐप्लिकेशन, तो यह तरीका आपके काम का साबित हो सकता है.

ऐप्लिकेशन सेशन के 30 मिनट के डिफ़ॉल्ट टाइम आउट में बदलाव करें. ऐसा करने के लिए, setSessionTimeoutDuration तरीके का इस्तेमाल करें.

वेब सेशन के खत्म होने के समय में बदलाव करना

वेब सेशन के खत्म होने का 30 मिनट का डिफ़ॉल्ट समय बदलने के लिए:

  1. प्रॉपर्टी कॉलम में मौजूद, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2. वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम चुनें.
  3. पेज पर सबसे नीचे मौजूद, टैग सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
  4. सभी उपलब्ध विकल्पों को देखने के लिए, सेटिंग सेक्शन में, सभी दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. सेशन खत्म होने के समय में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • सेशन खत्म होने के समय में बदलाव करें: सेशन खत्म होने के समय को घंटे और मिनट में सेट करें.
    • दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन के लिए टाइमर में बदलाव करें: चुनें कि कितने सेकंड चलने पर, किसी सेशन को दर्शकों के जुड़ाव वाला सेशन माना जाए.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

सेशन आईडी और नंबर से इवेंट कैसे जुड़े होते हैं

सेशन शुरू होने पर, Google अपने-आप ही session_start इवेंट इकट्ठा करता है. साथ ही, session_start इवेंट से, एक सेशन आईडी (ga_session_id) और सेशन नंबर (ga_session_number) जनरेट करता है.

  • सेशन आईडी, सेशन शुरू होने का टाइमस्टैंप होता है. Google Analytics के बाहर के अलग-अलग सेशन का विश्लेषण करने के लिए, user_id या user_pseudo_id को session_id के साथ जोड़ें, ताकि हर सेशन का यूनीक आइडेंटिफ़ायर मिल सके.
  • सेशन नंबर से पता चलता है कि मौजूदा सेशन से पहले, उपयोगकर्ता ने कितने सेशन शुरू किए. उदाहरण के लिए, आपकी साइट पर उपयोगकर्ता का तीसरा या पांचवां सेशन.

किसी सेशन में होने वाले हर इवेंट के साथ, सेशन आईडी और सेशन नंबर, दोनों अपने-आप जुड़े होते हैं. 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल और gtag.js की मदद से ऐसा होता है. हालांकि, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल या डेटा इंपोर्ट के ज़रिए मिलने वाले इवेंट में आइडेंटिफ़ायर को अपने-आप शामिल नहीं किया जाता.

कभी-कभी सेशन आईडी session_start इवेंट के साथ नहीं जुड़ा होता. उदाहरण के लिए, जब इवेंट को किसी सब-प्रॉपर्टी से फ़िल्टर किया गया हो. इन मामलों में, Analytics अब भी सेशन आईडी जनरेट करता है.

सेशन कैसे गिने जाते हैं

Analytics, यूनीक सेशन आईडी की संख्या का अनुमान लगाकर, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाले सेशन को गिनता है.

सेशन एट्रिब्यूशन के काम करने का तरीका

session_start इवेंट, सेशन का एट्रिब्यूशन तय करने वाली जानकारी को शामिल करता है. उदाहरण के लिए, GCLID, यूटीएम पैरामीटर, और रेफ़रर.

सेशन का एट्रिब्यूशन मॉडल, नॉन-डायरेक्ट लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल रहता है. साथ ही, कन्वर्ज़न विंडो को "बाकी सभी कन्वर्ज़न इवेंट" सेटिंग से तय किया जाता है. यह डिफ़ॉल्ट रूप से 90 दिन की होती है. एट्रिब्यूशन सेटिंग चुनने या अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

90 दिनों की डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न विंडो

पहला दिन: उपयोगकर्ता, Google ऑर्गैनिक लिंक से वेबसाइट पर आता है => सेशन को “google / ऑर्गैनिक” के साथ एट्रिब्यूट किया जाता है
68वां दिन: उपयोगकर्ता, सीधे वेबसाइट पर वापस आता है => सेशन को भी “google / ऑर्गैनिक” के साथ एट्रिब्यूट किया जाता है

सेशन की मेट्रिक दिखने की जगह

सेशन और उपयोगकर्ता मेट्रिक का हिसाब अनुमान से लगाया जाता है. Google Analytics कई सेशन मेट्रिक उपलब्ध कराता है. इनमें सेशन, दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन, और हर उपयोगकर्ता के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन शामिल हैं. इन मेट्रिक की मदद से, अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू हुए नए सेशन का डेटा देखा जा सकता है.

मेट्रिक, उपयोगकर्ता हासिल करने की खास जानकारी, उपयोगकर्ता हासिल करना, और दर्शकों के जुड़ाव की खास जानकारी जैसी रिपोर्ट में दिखती हैं. एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) में भी सेशन की मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

सेशन की गिनती में अंतर

Google Analytics ने अक्टूबर 2021 से, स्टैंडर्ड और कस्टम रिपोर्ट के साथ-साथ एक्सप्लोरेशन और Looker Studio में, सेशन की मेट्रिक को गिनने के तरीके को अपडेट करना शुरू कर दिया है. इसका मकसद, इन जगहों पर सेशन को ज़्यादा सटीक तरीके से गिनना और गड़बड़ी की दर को कम रखना है. इस वजह से, आपको गिनती करने के पुराने तरीके और नए तरीके से मिले सेशन की संख्या में थोड़ा अंतर दिख सकता है.

गिनती करने का यह नया तरीका, अक्टूबर 2021 से मिलने वाले सेशन डेटा पर लागू किया गया है. आपकी रिपोर्ट की तारीख की सीमा में अक्टूबर 2021 से पहले का डेटा होने पर Analytics, डेटा नहीं दिखाएगा. हालांकि, event=session_start फ़िल्टर इस्तेमाल करके, अब भी इवेंट रिपोर्ट में पुराना डेटा देखा जा सकता है.

BigQuery के बारे में ज़रूरी बातें

Google Analytics में सेशन की संख्या देखने के अलावा, अपने डेटा को BigQuery में एक्सपोर्ट करना भी मुमकिन है. इससे, SQL जैसे सिंटैक्स का इस्तेमाल करके अपने सेशन की संख्या पता की जा सकती है. BigQuery में सेशन की सही संख्या का हिसाब लगाने के लिए, ज़रूरत के मुताबिक समय और संसाधन होते हैं. इसलिए, यह सेशन की मेट्रिक की गिनती के लिए, बेहतर तरीके का इस्तेमाल नहीं करता. इस तरीके को HyperLogLog++ एल्गोरिदम कहा जाता है. Google Analytics में यूनीक गिनती के अनुमान के बारे में ज़्यादा जानें

BigQuery, बेहतर तरीके से गिनती करने का तरीका लागू नहीं करता है. इसलिए, BigQuery से मिले सेशन की संख्या की अपनी स्टैंडर्ड और कस्टम रिपोर्ट से तुलना करने पर सेशन की संख्या में छोटे-मोटे अंतर दिख सकते हैं. एक्सप्लोरेशन और Looker Studio के नतीजों से तुलना करने पर भी छोटे-मोटे अंतर नज़र आ सकते हैं.

अपना डेटा कहां देखना है, यह चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • अपने रॉ डेटा से, ज़्यादा सटीक नतीजे पाने के लिए BigQuery में नतीजे देखें.
  • ज़्यादा बेहतर नतीजे पाने के लिए, एक्सप्लोरेशन और Looker Studio के साथ-साथ अपनी स्टैंडर्ड और कस्टम रिपोर्ट के नतीजे देखें.

आपकी ज़्यादातर क्वेरी के लिए, गिनती करने के नए तरीके से मिले नतीजों की मदद से, सेशन की मेट्रिक की चुनी गई समयसीमा के दौरान असरदार तरीके से तुलना की जा सकती है.

उदाहरण
पिछले हफ़्ते के सेशन की संख्या देखने पर, आपको अपनी रिपोर्ट में 1,463 सेशन और BigQuery में 1,501 सेशन दिखते हैं. मौजूदा हफ़्ते के सेशन की संख्या देखने पर, आपको अपनी रिपोर्ट में 1,828 सेशन और BigQuery में 1,876 सेशन दिखेंगे. हालांकि, कुछ गिनतियों में थोड़ा अंतर दिख सकता है, लेकिन आपको दिखेगा कि सेशन की संख्या में 25% की बढ़ोतरी हुई है. दूसरे शब्दों में कहें, तो दोनों ही तरह के डेटा से सेशन की संख्या में होने वाले बड़े उतार-चढ़ाव के बारे में जाना जा सकता है.
सोर्स पिछला हफ़्ता (सेशन) मौजूदा हफ़्ता (सेशन)
रिपोर्ट 1,463 1,828 (+25%)
BigQuery 1,501 1,876 (+25%)

Universal Analytics और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में क्या अंतर है

आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में सेशन की गिनती, आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी में सेशन की गिनती से कम हो सकती है. इसकी वजह यह है कि सेशन के बीच में कैंपेन सोर्स में बदलाव होने पर, Google Analytics 4 नया सेशन नहीं बनाता, जबकि इस स्थिति में Universal Analytics एक नया सेशन बनाता है.

अगर कोई सेशन एक दिन की सीमा पार करता है, जैसे कि यह रात 11:55 पर शुरू होता है और 10 मिनट बाद, रात 12:05 पर खत्म होता है, तो इसे एक ही सेशन माना जाएगा. हालांकि, इसे दोनों दिनों के लिए एक-एक सेशन के तौर पर गिना जाएगा. सेशन में अंतर के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4526245935023791029
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false