Search Ads 360 लिंक करना

Google Analytics प्रॉपर्टी और Search Ads 360 खाता लिंक करना.
इस लेख में:

खाते लिंक करने के बारे में जानकारी

Analytics 360 प्रॉपर्टी और Search Ads 360 के, विज्ञापन देने वालों की अपने-आप लिंक करने की सुविधा की मदद से, आप Analytics 360 एडमिन सेक्शन से लिंक बना सकते हैं और उन्हें मैनेज कर सकते हैं.

लिंक बनाने के बाद आप Analytics 360 में Search Ads 360 कैंपेन का डेटा इंपोर्ट कर सकते हैं.

पुराना Search Ads 360 डेटा इंपोर्ट नहीं किया जा सकता: आप सिर्फ़ वही डेटा इंपोर्ट कर सकते हैं जिसे लिंक करने के समय और उसके बाद जनरेट किया गया हो.

अगर आप कैंपेन डेटा इंपोर्ट करते हैं, तो आपके पास Search Ads 360 लागत के कुल डेटा, इंपोर्ट करने का भी विकल्प होता है. लागत डेटा इंपोर्ट करने पर, Analytics के साथ सिर्फ़ कुल लागत शेयर की जाएगी. आपके Analytics खाते में इस कुल लागत का कोई ब्यौरा दिखाई नहीं देगा. यह कुल लागत डेटा, Analytics 360 में SA360 मेट्रिक के तौर पर दिखता है.

आपके डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) की ऑटो-टैगिंग अपने-आप चालू हो जाती है.

आप एक Analytics 360 प्रॉपर्टी से, Search Ads 360 के, विज्ञापन देने वाले कई लोगों को लिंक कर सकते हैं. साथ ही, आप कई Analytics 360 प्रॉपर्टी से, Search Ads 360 के, विज्ञापन देने वाले सिर्फ़ एक व्यक्ति या एजेंसी को भी लिंक कर सकते हैं. आपको हर एक Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए लिंक करने की प्रोसेस को दोहराना होगा.

Search Ads 360 के विज्ञापन देने वाले और Analytics 360 प्रॉपर्टी के बीच, हर लिंक को अलग इकाई के तौर पर डाला जाता है. आप हर एक लिंक को अलग-अलग मैनेज कर सकते हैं.

रिमाइंडर: खाते लिंक करने पर, Analytics और Search Ads 360 के ऐसे उपयोगकर्ता दोनों प्रॉडक्ट का डेटा देख सकते हैं जिनके पास इसके लिए अनुमति है.

ज़रूरी शर्तें

लिंक बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें हटाने के लिए आपके पास Analytics 360 और Search Ads 360 में ये अनुमतियां होनी चाहिए.

लिंक बनाना और उनमें बदलाव करना

लिंक बनाने या बेहतर सेटिंग में बदलाव करने के लिए, किसी उपयोगकर्ता/ईमेल पते के पास ये अनुमतियां होनी चाहिए:

अगर आपके पास ये दोनों अनुमतियां हैं, तो आप अपने-आप लिंक बना सकते हैं. अगर आपके पास सिर्फ़ Analytics 360 में एडिटर की भूमिका है, तो आप ऊपर दी गई अनुमतियों में से किसी एक अनुमति वाले Search Ads 360 के उपयोगकर्ता को, लिंक करने का अनुरोध भेज सकते हैं.

लिंक का नाम बदलने और कौनसे Analytics 360 व्यू लिंक किए गए हैं, जानने के लिए, आपको सिर्फ़ इस अनुमति की ज़रूरत होगी:

मिटाना

लिंक मिटाने के लिए, आपको सिर्फ़ इस अनुमति की ज़रूरत है:

Analytics 360 प्रॉपर्टी और Search Ads 360 के विज्ञापन देने वालों के बीच लिंक बनाने के लिए:

  1. अपने Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Marketing Platform > Search Ads 360 लिंक करना पर क्लिक करें.
  4. + नया Search Ads 360 लिंक पर क्लिक करें. आपको उन विज्ञापन देने वालों की सूची दिखेगी जिन्हें अभी तक लिंक नहीं किया गया है और जिनके लिए आपके पास विज्ञापन देने वाले मैनेजर या एजेंसी मैनेजर के तौर पर अनुमतियां हैं.
    अगर आपको कोई विज्ञापन देने वाला नहीं दिखता है, तो आप Search Ads 360 एडमिन को लिंक करने का अनुरोध भेजने के लिए, लिंक करने के लिए दिए गए दूसरे विकल्प (नीचे दिया गया) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  5. मौजूदा Analytics 360 प्रॉपर्टी से लिंक करने के लिए विज्ञापन देने वाले को चुनें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. लिंक शीर्षक में वह नाम डालें जिसका इस्तेमाल करके आप लिंक करना चाहते हैं.

    ध्यान रखें कि अगर आप एक से ज़्यादा विज्ञापन देने वालों को लिंक करते हैं, तो Analytics 360 उसी लिंक शीर्षक से कई लिंक बनाता है. हालांकि, आपके पास बाद में हर लिंक के लिए नाम में बदलाव करने का विकल्प होता है.

    लिंक किया गया (किए गए) व्यू में, ऐसे Analytics 360 रिपोर्टिंग व्यू चुनें जिन्हें आप लिंक करना चाहते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, कोई भी व्यू नहीं चुना जाता है.

    जब आप लिंक किए गए ग्रुप को सेव करते हैं, तो ऑटो-टैगिंग अपने-आप चालू हो जाती है, ताकि Analytics 360, सेशन को Search Ads 360 कैंपेन के साथ लिंक कर सके.
  7. या फिर, अलग से हर एक इंपोर्ट या एक्सपोर्ट की सेटिंग के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनकर बेहतर सेटिंग चालू करें.
  8. लिंक बनाएं पर क्लिक करें.

लिंक करने के लिए दूसरा विकल्प: आपके पास सिर्फ़ Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए ज़रूरी अनुमति है

Search Ads 360 के विज्ञापन देने वालों के साथ, अपनी Analytics 360 प्रॉपर्टी को लिंक करने का अनुरोध भेजने के लिए:

  1. अपने Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Marketing Platform > Search Ads 360 लिंक करना पर क्लिक करें.
  4. + नया Search Ads 360 लिंक पर क्लिक करें.
  5. Search Ads 360 के विज्ञापन देने वालों में, दूसरे विज्ञापन देने वालों को चुनें.
  6. Search Ads 360 का विज्ञापन देने वाले का आईडी और Search Ads 360 एडमिन का ईमेल पता दर्ज करें.
    • आप एक लाइन में, विज्ञापन देने वाले का सिर्फ़ एक आईडी डाल सकते हैं. दूसरी लाइन बनाने के लिए जोड़ें पर क्लिक करें.
    • आप एक लाइन में कई ईमेल पते डाल सकते हैं. डाले गए ईमेल पतों को कॉमा से अलग करना होगा.
  7. जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. लिंक कॉन्फ़िगरेशन सेक्शन में, लिंक में शामिल किए जाने वाले डेटा को कंट्रोल करने वाली सेटिंग की समीक्षा करें. अगर ज़रूरत हो तो उसमें बदलाव करें: रिपोर्टिंग डेटा और लागत डेटा. ये सेटिंग:
    • लिंक करने के सभी अनुरोधों पर लागू होंगी, अगर ऊपर एक से ज़्यादा विज्ञापन देने वालों के बारे में बताया गया हो.
    • Search Ads 360 एडमिन को भेजे गए अनुमति के अनुरोध में शामिल होंगी. Search Ads 360 एडमिन इन सेटिंग को नहीं बदल पाएगा और जब एडमिन, लिंक को मंज़ूरी दे देगा, उसके बाद सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. सेटिंग को बदलने के लिए, आपको लिंक मिटाना होगा और लिंक करने का नया अनुरोध सबमिट करना होगा.
  9. लिंक करने का अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.

    ध्यान दें: खाते को लिंक करने के इस अनुरोध को भेजने का मतलब है कि आप Search Ads 360 खाते के एडमिन के साथ अपना ईमेल पता और/या नाम शेयर करने की अनुमति देते हैं.

  10. पॉप-अप में दिए गए निर्देश पढ़ने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.

ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है

लिंक करने के सभी अनुरोधों को एडमिन > प्रॉपर्टी > Google Marketing Platform > Search Ads 360 लिंक करना में मौजूद ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है वाली नई टेबल में जोड़ दिया जाता है. इन कामों के लिए ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है टेबल का इस्तेमाल करें:

  • अनुरोध मिटाएं: इससे लिंक अनुरोध वापस लिया जाता है. हो सकता है कि Search Ads 360 एडमिन को ईमेल से लिंक करने का अनुरोध मिला हो, लेकिन जब वे ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो समीक्षा करने के लिए उन्हें कुछ भी नहीं दिखेगा.
  • लिंक कॉपी करें: Search Ads 360 एडमिन इससे मिलने वाले अनुरोध यूआरएल का इस्तेमाल करके अनुरोध को मंज़ूरी दे सकता है या उसे खारिज कर सकता है. आप इसे सीधे अपने Search Ads 360 एडमिन को भी भेज सकते हैं.

लिंक करने का आपका अनुरोध अपने-आप मिट जाएगा, अगर:

  • 30 दिनों से मंज़ूरी न मिली हो.
  • 30 दिनों के लिए अस्वीकार हो चुका हो.
  • मंज़ूरी होने के 60 दिन बाद तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई हो.

ऐसे अनुरोध जिन्हें मंज़ूरी मिल चुकी है

अगर Search Ads 360 एडमिन आपके अनुरोध को मंज़ूरी दे देता है, तो आपको एक ईमेल मिलता है. लिंक करने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें.

  1. ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है वाली टेबल में, लिंक करने की प्रोसेस को पूरा करें पर क्लिक करें.
  2. लिंक शीर्षक में वह नाम डालें जिसका इस्तेमाल करके आप लिंक करना चाहते हैं.
  3. लिंक किया गया (किए गए) व्यू में वह Analytics 360 रिपोर्टिंग व्यू चुनें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
  4. लिंक बनाएं पर क्लिक करें.

इन कदमों को पूरा करने के बाद, लिंक को ऐसे अनुरोध जिनके लिए अनुमति मिलना बाकी है वाली टेबल से हटाकर, लिंक किए गए खातों वाली टेबल में डाल दिया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1022510042302831450
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false