Analytics 360 और Campaign Manager 360 को जोड़ना

यह सुविधा सिर्फ़ Analytics 360 में उपलब्ध है जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.
इस लेख में:

खातों को जोड़ने के बारे में जानकारी

Analytics 360 की प्रॉपर्टी और Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वालों को जोड़कर, आप Analytics 360 के एडमिन से लिंक बना सकते हैं. साथ ही, उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं.

जब आप किसी खाते को दूसरे खाते से जोड़ते हैं, तो Campaign Manager 360 के कैंपेन डेटा (इंप्रेशन और क्लिक) और लागत डेटा को Analytics 360 में लाने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो जाती है.

आपके डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) की ऑटो-टैगिंग अपने-आप लागू हो जाती है.

आप Campaign Manager 360 के कई विज्ञापन देने वालों को Analytics 360 की किसी एक प्रॉपर्टी से जोड़ सकते हैं. आप Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वाले किसी एक व्यक्ति को, Analytics 360 की कई प्रॉपर्टी से भी जोड़ सकते हैं. आपको Analytics 360 की हर अलग प्रॉपर्टी के लिए, जोड़ने की प्रोसेस को दोहराना होगा.

Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वाले और Analytics 360 की किसी प्रॉपर्टी के हर बार जुड़ने को, अलग इकाई के तौर पर रखा जाता है. साथ ही, आप हर लिंक को अलग-अलग मैनेज कर सकते हैं.

रिमाइंडर: खाते जुड़ने के बाद, Analytics और Campaign Manager 360 के मंज़ूरी पाने वाले उपयोगकर्ता, दोनों प्रॉडक्ट का डेटा देख सकते हैं.

ज़रूरी शर्तें

Analytics 360 की प्रॉपर्टी और Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वालों को जोड़ने से पहले, आपको विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करनी होंगी.

अगर आप खुद लिंक बनाना चाहते हैं, तो आपके पास Analytics 360 और Campaign Manager 360 में, नीचे दी गई अनुमतियां होनी चाहिए. अगर आपके पास ये सभी अनुमतियां हैं, तो इन निर्देशों का पालन करें.

अगर आपके पास नीचे दी गई सभी अनुमतियां नहीं हैं, लेकिन अपनी Analytics 360 की प्रॉपर्टी के लिए आपके पास एडिटर की भूमिका है, तो आप अपने-आप भेजा जाने वाला अनुमति का अनुरोध भेज सकते हैं. आपका अनुरोध, आप जिस विज्ञापन देने वाले को जोड़ना चाहते हैं उसके लिए फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन आईडी पाने के लिए, एडमिन को भेजा जाता है.

बनाना

लिंक बनाने के लिए, उसी उपयोगकर्ता/ईमेल पते के पास नीचे दी गई अनुमतियां होनी चाहिए:

  • Analytics 360: आप जिस प्रॉपर्टी को लिंक करना चाहते हैं उसके लिए, आपके पास खाता या प्रॉपर्टी लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए
  • Campaign Manager 360: उपयोगकर्ता की कोई भी ऐसी भूमिका जिसमें उस विज्ञापन देने वाले के लिए फ़्लडलाइट: पूरा ऐक्सेस विकल्प शामिल हो जिसे आप जोड़ना चाहते हैं

बदलाव करना

बेहतर सेटिंग (Campaign Manager 360 के कैंपेन और लागत डेटा इंपोर्ट करना) में बदलाव करने के लिए, उसी उपयोगकर्ता/ईमेल पते के पास नीचे दी गई अनुमतियां होनी चाहिए:

  • Analytics 360: आप जिस प्रॉपर्टी को लिंक करना चाहते हैं उसके लिए, आपके पास खाता या प्रॉपर्टी लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए
  • Campaign Manager 360: उपयोगकर्ता की कोई भी ऐसी भूमिका जिसमें उस विज्ञापन देने वाले के लिए फ़्लडलाइट: पूरा ऐक्सेस विकल्प शामिल हो जिसे आप जोड़ना चाहते हैं

किसी लिंक के नाम में बदलाव करने और यह जानने के लिए कि कौनसे Analytics 360 व्यू जोड़े गए हैं, आपको सिर्फ़ यह अनुमति चाहिए:

मिटाना

लिंक मिटाने के लिए, आपको सिर्फ़ इस अनुमति की ज़रूरत है:

Analytics 360 प्रॉपर्टी और Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वालों को जोड़ने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Marketing Platform > Campaign Manager 360 को जोड़ना पर क्लिक करें.
  4. + नए Campaign Manager 360 के लिंक पर क्लिक करें. आपको उन विज्ञापन देने वालों की सूची दिखेगी जिन्हें अभी जोड़ा नहीं गया है. साथ ही, उन विज्ञापन देने वालों की सूची भी दिखेगी जिनके लिए आपके पास एडमिन की अनुमतियां हैं.
    अगर आपको कोई विज्ञापन देने वाला नहीं दिखता है, तो आप Campaign Manager 360 के एडमिन को जोड़ने का अनुरोध भेजें. इसके लिए, जोड़ने के दूसरे विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह विकल्प नीचे दिया गया है.
  5. आप Analytics 360 की मौजूदा प्रॉपर्टी से जिस विज्ञापन देने वाले को जोड़ना चाहते हैं उसे चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. लिंक का शीर्षक में, वह नाम डालें जिसका इस्तेमाल करके आप लिंक जोड़ना चाहते हैं.

    ध्यान रखें कि अगर आप एक से ज़्यादा विज्ञापन देने वालों को लिंक करते हैं, तो Analytics 360 उसी लिंक शीर्षक से कई लिंक बनाता है. हालांकि, आपके पास बाद में हर लिंक के लिए नाम में बदलाव करने का विकल्प होता है.

    लिंक किया गया (किए गए) व्यू में, ऐसे Analytics 360 रिपोर्टिंग व्यू चुनें जिन्हें आप लिंक करना चाहते हैं. डिफ़ॉल्ट तौर पर, कोई व्यू नहीं चुना गया है. कम से कम एक व्यू चुनें.

    लिंक किए गए ग्रुप को सेव करने पर, ऑटो-टैगिंग की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है, ताकि Analytics 360, सेशन को Campaign Manager 360 के कैंपेन के साथ जोड़ सके. स्रोत/माध्यम के लिए वैल्यू dfa/cpm पर सेट की जाती हैं.
  7. विकल्प के तौर पर, हर एक इंपोर्ट या एक्सपोर्ट सेटिंग के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनकर बेहतर सेटिंग चालू करें.
  8. लिंक बनाएं पर क्लिक करें.

जोड़ने के लिए दूसरा विकल्प: आपके पास Analytics 360 की सिर्फ़ ज़रूरी अनुमति है

किसी Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वाले के साथ Analytics 360 की प्रॉपर्टी जोड़ने का अनुरोध भेजने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, Google Marketing Platform > Campaign Manager 360 को जोड़ना पर क्लिक करें.
  4. + नए Campaign Manager 360 के लिंक पर क्लिक करें.
  5. Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वाले सेक्शन में जाकर, दूसरे विज्ञापन देने वाले चुनें.
  6. Campaign Manager 360 का फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन आईडी और Campaign Manager 360 के एडमिन का ईमेल पता डालें.
    • आप एक लाइन में, सिर्फ़ एक फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन आईडी डाल सकते हैं. एक और लाइन बनाने के लिए जोड़ें पर क्लिक करें.
    • आप हर लाइन में एक से ज़्यादा ईमेल पते सबमिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर ईमेल पते के बाद, कॉमा लगाना होगा.
    अपना फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन आईडी पता करना

    ज़्यादातर मामलों में, आपका फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन आईडी ही Campaign Manager 360 के विज्ञापन देने वाले का आईडी होता है. यह Campaign Manager 360 के खाते के सबसे ऊपर दिखता है.

    Location of Advertiser ID

    हालांकि, अगर आप किसी शेयर किए गए कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन आईडी, पैरंट विज्ञापन देने वाले की विज्ञापन देने वाले का आईडी जैसा ही होता है. यह Campaign Manager 360 के खाते में, फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन वाले टैब में दिखता है. अगर आप किसी पैरंट विज्ञापन देने वाले के साथ कॉन्फ़िगरेशन शेयर कर रहे हैं, तो Campaign Manager 360 यह मैसेज दिखाता है: "यह कॉन्फ़िगरेशन, पैरंट विज्ञापन देने वाले के साथ शेयर किया गया है..."

    Location of Parent Advertiser ID
  7. जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें सेक्शन में, उन सेटिंग की समीक्षा करें और उनमें बदलाव करें जो यह कंट्रोल करती हैं कि कौनसा डेटा लिंक में शामिल किया जाएगा: रिपोर्टिंग डेटा और लागत डेटा.
    ये सेटिंग:
    • खाते को जोड़ने के अनुरोधों पर लागू होंगी, बशर्ते ऊपर विज्ञापन देने वाले एक से ज़्यादा लोगों के बारे में बताया गया हो.
    • Campaign Manager 360 के एडमिन को भेजे गए अनुमति के अनुरोध में शामिल की जाएंगी. Campaign Manager 360 का एडमिन ये सेटिंग नहीं बदल पाएगा. साथ ही, एक बार एडमिन के जोड़ने की मंज़ूरी देने के बाद, इन सेटिंग को नहीं बदला जा सकता. उन्हें बदलने के लिए, आपको लिंक मिटाना होगा और खाते को जोड़ने का नया अनुरोध सबमिट करना होगा.
  9. खाते को जोड़ने का अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: खाते को जोड़ने का अनुरोध भेजने से, यह माना जाता है कि आप अपना ईमेल पता और/या अपना नाम, Campaign Manager 360 के खाते के एडमिन के साथ शेयर करने के लिए सहमति दे रहे हैं.
  10. पॉप-अप में दिए गए निर्देश पढ़ने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.

ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है

खाते को जोड़ने के सभी अनुरोध, ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है वाली टेबल में, एडमिन > प्रॉपर्टी > Google Marketing Platform > Campaign Manager 360 को जोड़ना वाले सेक्शन में जोड़ दिए गए हैं. इन कामों के लिए ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है टेबल का इस्तेमाल करें:

  • अनुरोध मिटाएं: इससे खाते को जोड़ने का अनुरोध वापस ले लिया जाता है. ऐसा हो सकता है कि Campaign Manager 360 के एडमिन को ईमेल से खाते को जोड़ने का अनुरोध मिला हो, लेकिन जब वे ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें समीक्षा करने के लिए कुछ नहीं दिखेगा.
  • लिंक कॉपी करें: इससे खाते को जोड़ने के अनुरोध का यूआरएल मिलता है. इसका इस्तेमाल करके, Campaign Manager 360 का एडमिन अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है. आप इसे Campaign Manager 360 के सहयोगी को सीधे भेज सकते हैं.

खाते को जोड़ने का आपका अनुरोध नीचे दी गई स्थितियों में अपने-आप मिट जाएगा:

  • 30 दिनों से मंज़ूरी न मिली हो.
  • 30 दिनों के लिए अस्वीकार हो चुका हो.
  • मंज़ूरी मिलने के 60 दिन बाद तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई हो.

ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिल चुकी है

अगर Campaign Manager 360 का एडमिन आपके अनुरोध को मंज़ूरी देता है, तो आपको एक ईमेल मिलेगा. खाता जोड़ने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. ऐसे अनुरोध जिनके लिए मंज़ूरी मिलना बाकी है वाली टेबल में, लिंक करने की प्रोसेस को पूरा करें पर क्लिक करें.
  2. लिंक का शीर्षक में, वह नाम डालें जिसका इस्तेमाल करके आप लिंक जोड़ना चाहते हैं.
  3. लिंक किया गया (किए गए) व्यू में वह Analytics 360 रिपोर्टिंग व्यू चुनें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
  4. लिंक बनाएं पर क्लिक करें.

इन कदमों को पूरा करने के बाद, लिंक को ऐसे अनुरोध जिनके लिए अनुमति मिलना बाकी है वाली टेबल से हटाकर, लिंक किए गए खातों वाली टेबल में डाल दिया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17608734520127825653
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false