Analytics 360 और Display & Video 360 को आपस में जोड़ना

अपनी Analytics 360 प्रॉपर्टी और Display & Video 360 के विज्ञापन देने वालों को आपस में जोड़ें.
यह सुविधा सिर्फ़ Analytics 360 में उपलब्ध है जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.
इस लेख में:

खाते जोड़ने के बारे में जानकारी

Analytics 360 के एडमिन सेक्शन से, Analytics 360 प्रॉपर्टी और Display & Video 360 के, विज्ञापन देने वालों के बीच लिंक बनाने और मैनेज करने की सुविधा मिलती है.

लिंक बनाते समय आपके पास इन विकल्पों को चालू करने का विकल्प होता है:

  • रीमार्केटिंग सूचियां एक्सपोर्ट करें. दर्शकों को Display & Video 360 में एक्सपोर्ट करके, अपने पहले समूह की Analytics 360 वेबसाइट के डेटा की मदद से, अपनी मौजूदा रीमार्केटिंग गतिविधियों को पहले से बेहतर करें. वहां, इन ऑडियंस को दूसरे दर्शकों के साथ मिलाया जा सकता है और फिर उन्हें एक साथ हटाया भी जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन के लिए बेहतर सेटिंग से यह कंट्रोल करने की सुविधा होती है कि असली उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन बनाने के लिए किया जा सकता है या नहीं.
  • DV360 कैंपेन डेटा इंपोर्ट करें. Display & Video 360 से Analytics में कैंपेन डेटा (लागत डेटा को छोड़कर) इंपोर्ट करें.
  • DV360 लागत डेटा इंपोर्ट करें. Display & Video 360 विज्ञापन देने वाले से लागत डेटा इंपोर्ट करें. लागत डेटा और Display & Video 360 में आय  एक ही है.

    नोट: अगर आपने लागत डेटा इंपोर्ट किया है, तो Analytics के साथ सिर्फ़ कुल लागत शेयर की जाएगी; आपके Analytics खाते में इस कुल लागत का कोई विश्लेषण दिखाई नहीं देगा. यह कुल लागत डेटा Analytics 360 में DV360 मेट्रिक के तौर पर दिखाई देता है.

Analytics 360 प्रॉपर्टी और Display & Video 360 के, विज्ञापन देने वाले को आपस में जोड़ने पर:

  • आपके डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) की ऑटो-टैगिंग अपने-आप लागू हो जाती है.
  • मैन्युअल तरीके से बोली लगाने में इस्तेमाल करने के लिए, Display & Video 360 विज्ञापन देने वाले को, Analytics के लक्ष्य अपने-आप ही एक्सपोर्ट हो जाते हैं.

आपके पास एक ही Analytics 360 प्रॉपर्टी से, Display & Video 360 के, विज्ञापन देने वाले कई लोगों या एजेंसियों को जोड़ने का विकल्प होता है. इसके अलावा, कई Analytics 360 प्रॉपर्टी से, Display & Video 360 विज्ञापन देने वाली एक कंपनी को भी जोड़ा जा सकता है. आपको हर अलग Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए लिंक करने की प्रोसेस को दोहराना होगा.

Display & Video 360 के, विज्ञापन देने वाले और Analytics 360 प्रॉपर्टी के बीच हर लिंक को अलग इकाई के रूप में दर्ज किया जाता है और आपके लिए हर लिंक को अलग से मैनेज करना मुमकिन है.

रिमाइंडर: खाते लिंक करने पर, Analytics और Display & Video 360 के ऐसे उपयोगकर्ता दोनों प्रॉडक्ट का डेटा देख सकते हैं जिनके पास इसकी अनुमति है.

ज़रूरी शर्तें

  1. Analytics 360 प्रॉपर्टी और Display & Video 360 विज्ञापन देने वालों को जोड़ने से पहले, आपको विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालूकरनी होंगी.
  2. लिंक बनाने, उनमें बदलाव करने या उन्हें मिटाने के लिए, आपके पास नीचे दी गई अनुमतियां भी होनी चाहिए.

बनाना

अगर आपको खुद लिंक बनाना है, तो आपके पास Analytics 360 और Display & Video 360 के लिए नीचे दी गई अनुमतियां होनी चाहिए:

  • Analytics 360: आपको जिस प्रॉपर्टी को लिंक करना हैं उसके लिए, आपके पास खाता या प्रॉपर्टी लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए
  • Display & Video 360: आपके पास उस पार्टनर खाते के लिए एडमिन या स्टैंडर्ड की अनुमतियां होनी चाहिए जिसमें वह विज्ञापन देने वाला शामिल हो जिसे आपको जोड़ना है

अगर सिर्फ़ आपके पास अपनी Analytics 360 प्रॉपर्टी (न कि Display Video 360 में बदलाव करने की अनुमति) के लिए, एडिटर की भूमिका है, तो आपको जिस विज्ञापन देने वाले को लिंक करना है उसके लिए किसी एडमिन को अपने-आप भेजा जाने वाला अनुमति का अनुरोध भेजा जा सकता है.

बदलाव करना

बेहतर सेटिंग में बदलाव करने के लिए ('रीमार्केटिंग ऑडियंस' एक्सपोर्ट करें, Display & Video 360 कैंपेन और लागत डेटा इंपोर्ट करें), उसी उपयोगकर्ता/ईमेल पते के पास नीचे दी गई अनुमतियां होनी चाहिए:

  • Analytics 360: आपको जिस प्रॉपर्टी को लिंक करना है उसके लिए, आपके पास खाता या प्रॉपर्टी लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए
  • Display & Video 360 : आपके पास उस पार्टनर खाते के लिए एडमिन या स्टैंडर्ड की अनुमतियां होनी चाहिए. इसमें वह विज्ञापन देने वाला शामिल हो जिसे आपको जोड़ना है

लिंक के नाम में बदलाव करने और कौनसे Analytics 360 व्यू जोड़े गए हैं, यह जानने के लिए आपको सिर्फ़ इस अनुमति की ज़रूरत है:

मिटाना

लिंक मिटाने के लिए, आपको सिर्फ़ इस अनुमति की ज़रूरत है:

अगर आपके पास दोनों प्रॉडक्ट के लिए सही अनुमति है, तो खुद ही लिंक बनाया जा सकता है. Analytics 360 प्रॉपर्टी और Display & Video 360 विज्ञापन देने वालों के बीच लिंक बनाने के लिए:

 

  1. अपने Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे जोड़ना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉडक्ट लिंकिंग में जाकर, Google Marketing Platform > Display & Video 360 लिंकिंग पर क्लिक करें.
  4. + नया DV360 लिंक पर क्लिक करें.
  5. Display & Video 360 advertisers के तहत, जोड़ने लायक विज्ञापन देने वाला (वाले) चुनें. आपको उन विज्ञापन देने वालों की सूची दिखाई देगी जो अभी तक जोड़े नहीं गए हैं और जिनके लिए आपके पास ज़रूरी Display & Video 360 अनुमति है. 
    ध्यान दें: अगर आपको विज्ञापन देने वाले दिखाई नहीं देते हैं, तो लिंक करने का दूसरा विकल्प (नीचे) का इस्तेमाल करके Display & Video 360 एडमिन को जोड़ने का अनुरोध भेजा जा सकता है.
  6. मौजूदा Analytics 360 प्रॉपर्टी से लिंक करने के लिए विज्ञापन देने वाले को चुनें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. लिंक का शीर्षक में वह नाम डालें जिसका इस्तेमाल आपको लिंक के लिए करना है. हमारा सुझाव है कि आप Analytics360 DV360 इंटिग्रेशन [PartnerID] [AdvertiserID] जैसा नाम इस्तेमाल करें. इसका मतलब है कि नाम ऐसा होना चाहिए जिससे जानकारी मिलती हो. 

    ध्यान रखें कि अगर एक से ज़्यादा विज्ञापन देने वालों को लिंक किया जाता है, तो Analytics 360 उसी लिंक शीर्षक से कई लिंक बनाता है, लेकिन आपके पास बाद में हर लिंक के लिए नाम में बदलाव करने का विकल्प होता है.
  8. जोड़ा गया (जोड़े गए) व्यू में एक या इससे ज़्यादा Analytics 360 रिपोर्टिंग व्यू चुनें. डिफ़ॉल्ट रूप से, कोई भी व्यू नहीं चुना जाता है.

    लिंक किए गए समूह को सेव करने पर, ऑटो-टैगिंग अपने-आप चालू हो जाती है, ताकि Analytics 360, Display & Video 360 कैंपेन के सेशन से जुड़ सके. अगर आपको कस्टम UTM वैल्यू का इस्तेमाल करना हो, तो ऑटो-टैगिंग की ओवरराइड सुविधा चालू की जा सकती है. 
  9. इसके बजाय, हर अलग-अलग एक्सपोर्ट या इंपोर्ट सेटिंग के बगल में दिए गए बॉक्स चुनकर बेहतर सेटिंग चालू करें. 
    • रीमार्केटिंग सूचियां एक्सपोर्ट करें : Display & Video 360 में Analytics रीमार्केटिंग सूचियां एक्सपोर्ट करें.
    • DV360​ कैंपेन डेटा इंपोर्ट करें: Display & Video 360 से Analytics में कैंपेन डेटा (लागत डेटा को छोड़कर) इंपोर्ट करें.
    • DV360​ लागत डेटा इंपोर्ट करें: Display & Video 360 के, विज्ञापन देने वाले से Analytics में लागत डेटा इंपोर्ट करें. Analytics सिर्फ़ कुल लागत डेटा इंपोर्ट करता है, जिसे Display & Video 360 में आय के रूप में जाना जाता है.
  10. लिंक बनाएं पर क्लिक करें.

लिंक करने का दूसरा विकल्प: आपके पास सिर्फ़ ज़रूरी Analytics 360 की अनुमति है

अगर आपके पास ज़रूरी Display & Video 360 की अनुमति नहीं है, तो Display & Video 360 एडमिन को खाते को जोड़ने का अनुरोध भेजा जा सकता है. एडमिन के पास आपका अनुरोध मंज़ूर या नामंजूर करने का अधिकार होता है. खाते को जोड़ने का अनुरोध भेजने के लिए:

  1. अपने Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसे जोड़ना है.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉडक्ट लिंकिंग में जाकर, Google Marketing Platform > Display & Video 360 लिंकिंग पर क्लिक करें.
  4. + नया DV360 लिंक पर क्लिक करें.
  5. Display & Video 360 विज्ञापन देने वाले टैब में, दूसरे विज्ञापन देने वालों को चुनें.
  6. Display & Video 360 विज्ञापन देने वाले का आईडी और Display & Video 360 के पार्टनर एडमिन का ईमेल पता डालें.
    • एक लाइन में, एक विज्ञापन देने वाले का आईडी ही डाला जा सकता है. दूसरी लाइन बनाने के लिए जोड़ें पर क्लिक करें.
    • हर लाइन में कॉमा लगाकर कई ईमेल पते डाले जा सकते हैं. ध्यान रखें: यह देख लें कि आपने सही ईमेल पते डाले हैं क्योंकि सिस्टम आपको गलत ईमेल पतों के बारे में सूचना नहीं दे सकता. 
  7. जारी रखेंपर क्लिक करें.
  8. लिंक कॉन्फ़िगरेशन में लिंक की वजह से Analytics और Display & Video 360 के बीच जाने वाले डेटा का टाइप चुनें:
    • रीमार्केटिंग सूचियां एक्सपोर्ट करें : Display & Video 360 में Analytics रीमार्केटिंग सूचियां एक्सपोर्ट करें.
    • DV360​ कैंपेन डेटा इंपोर्ट करें: Display & Video 360 से Analytics में कैंपेन डेटा (लागत डेटा को छोड़कर) इंपोर्ट करें.
    • DV360​ लागत डेटा इंपोर्ट करें: Display & Video 360 के, विज्ञापन देने वाले से Analytics में लागत डेटा इंपोर्ट करें. Analytics सिर्फ़ कुल लागत डेटा इंपोर्ट करता है, जिसे Display & Video 360 में आय के रूप में जाना जाता है.
    ये सेटिंग:
    • सभी लिंक अनुरोधों पर लागू होंगी, बशर्ते ऊपर विज्ञापन देने वाले एक से ज़्यादा लोग बताए गए हों.
    • Display & Video 360 एडमिन को भेजे जाने वाले अनुमति अनुरोध में शामिल की जानी चाहिए. Display & Video 360 एडमिन ये सेटिंग नहीं बदल पाएगा और जब Display & Video 360 एडमिन लिंक को अनुमति दे देगा, तब इन सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता. उन्हें बदलने के लिए, आपको लिंक मिटाना होगा और एक नया लिंक अनुरोध सबमिट करना होगा.
  9. लिंक अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.

    ध्यान दें: इस खाते को जोड़ने का अनुरोध भेजकर, आप Display & Video 360 खाते के एडमिन के साथ अपना ईमेल और/या नाम शेयर करने की सहमति दे रहे हैं.

    Analytics, उस Display & Video 360 पार्टनर एडमिन को ईमेल अनुरोध भेजता है जिसे आपने छठे कदम में पहचाना था.

    अगर आप किसी व्यक्ति को, खाते को जोड़ने के अनुरोध को मंज़ूर करने की याद दिलाना चाहते हैं या उनसे सीधे संपर्क करना चाहते हैं, तो Analytics शेयर किए जा सकने वाले लिंक भी जनरेट करता है. इस लिंक को आप Display & Video 360 पार्टनर एडमिन को भेज सकते हैं.

    Display & Video 360 पार्टनर एडमिन को नीचे दिए गए काम करने होंगे:
    • ईमेल अनुरोध में अनुरोध मैनेज करें पर क्लिक करें.
    • खुलने वाली टेबल में उस अनुरोध पर क्लिक करें जिनकी मंज़ूरी बाकी है.
    • लिंक मंज़ूर करें चुनें.
    • सबमिट करें पर क्लिक करें.
  10. वे अनुरोध जिनकी मंज़ूरी बाकी है और स्वीकार किए गए अनुरोधों के तहत, नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार आपके अनुरोध की स्थिति को ट्रैक करें.

वे अनुरोध जिनकी मंज़ूरी बाकी है

लिंक करने के सभी अनुरोध नए एडमिन > प्रॉपर्टी > Google Marketing Platform > Display & Video 360 लिंकिंग में ऐसे अनुरोध जिन पर मंज़ूरी बाकी है टेबल में जोड़ दिए जाते हैं. ऐसे अनुरोध जिन पर मंज़ूरी बाकी है टेबल का इस्तेमाल, इनके लिए करें:

  • अनुरोध मिटाएं: इससे लिंक अनुरोध वापस ले लिया जाता है. भले ही Display & Video 360 एडमिन को ईमेल से लिंक करने का अनुरोध मिला हो, लेकिन जब वे ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो समीक्षा करने के लिए उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देगा.
  • फिर से भेजें : यह Display & Video 360 एडमिन को एक और ईमेल भेजेगा.
  • लिंक कॉपी करें : यह अनुरोध यूआरएल देगा कि Display & Video 360 एडमिन अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए इस्तेमास कर सकता है। आप इसे सीधे अपने Display & Video 360 समकक्ष को भेज सकते हैं.

आपका खाते को जोड़ने का अनुरोध नीचे दी गई स्थितियों में अपने-आप मिट जाएगा:

  • 30 दिनों से मंज़ूरी न मिली हो.
  • 30 दिनों के लिए अस्वीकार हो चुका हो.
  • मंज़ूर होने के 60 दिन बाद तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई हो.

मंज़ूर किए गए अनुरोध

अगर Display & Video 360 एडमिन आपका अनुरोध मंज़ूर करता है, तो आपको इस बारे में ईमेल मिलेगा. लिंक को अंतिम रूप देने के लिए नीचे दिए गए कदमों को पूरा करें.

  1. ऐसे अनुरोध जिन पर मंज़ूरी बाकी है टेबल में, पूरा लिंक बटन पर क्लिक करें.
  2. लिंक का शीर्षक में वह नाम डालें जिसका इस्तेमाल करके आप लिंक करना चाहते हैं.
  3. लिंक किया गया (किए गए) व्यू में, ऐसे Analytics 360 रिपोर्टिंग व्यू चुनें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं.
  4. लिंक बनाएं पर क्लिक करें. 

इन कदमों को पूरा करने के बाद, ऐसे अनुरोध जिन पर मंज़ूरी बाकी है टेबल से लिंक हटा कर लिंक किए गए खाते टेबल में डाल दिया जाएगा.

रीमार्केटिंग सूचियां एक्सपोर्ट करना

अपने पहले समूह के Analytics 360 दर्शकों को Display & Video 360 में एक्सपोर्ट करके अपनी मौजूदा गतिविधियां बेहतर बनाएं. वहां, आप इन दर्शकों को दूसरों दर्शकों के साथ मिला सकते हैं और फिर उन्हें एक साथ हटा भी सकते हैं. ध्यान रखें कि दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन बनाने की बेहतर सेटिंग से आप यह कंट्रोल करते हैं कि किसी भी प्रॉपर्टी के असली उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन के लिए किया जा सकता है या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
860994164668994080
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false