Analytics में निजता की सुरक्षा के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं. ज़रूरत के मुताबिक इनमें से कोई भी सुविधा चुनी जा सकती है. इन सुविधाओं को लागू करके Analytics के निजता सुरक्षा उपाय और बेहतर बनाए जा सकते हैं.
आईपी मास्किंग
analytics.js लाइब्रेरी में ga('set', 'anonymizeIp', true) सुविधा दी गई है. इसकी मदद से, वेबसाइट के मालिक, अपने सभी उपयोगकर्ताओं के आईपी पतों की पहचान छिपाने का अनुरोध कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.
डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों में किए गए बदलाव
डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) के क्षेत्रीय दायरे के तहत आने वाले कारोबारों के लिए उपलब्ध हैं.
ऑप्ट आउट ब्राउज़र ऐड-ऑन
वेबसाइट पर आने वाले जो लोग Analytics को अपने डेटा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देना चाहते वे Analytics का ऑप्ट आउट ब्राउज़र ऐड-ऑन इंस्टॉल कर सकते हैं. यह ऐड-ऑन वेबसाइटों पर चलने वाले Analytics JavaScript (ga.js, analytics.js और dc.js) को यह बताता है कि उपयोगकर्ता ने, Analytics को अपना डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है. Analytics के ऑप्ट आउट प्लग-इन का इस्तेमाल करने के बावजूद, साइट के मालिक साइट विश्लेषण के दूसरे टूल का इस्तेमाल करके, साइट का डेटा मेज़र कर सकते हैं.
दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें / उन्हें बंद करें
आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि किसी प्रॉपर्टी में, असली उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाए या नहीं. ऐसा करने के लिए, प्रॉपर्टी की सेटिंग में जाकर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन के लिए बेहतर सेटिंग का इस्तेमाल करें.