[UA] Analytics की ट्रेनिंग और सहायता

इस लेख में, Universal Analytics की ट्रेनिंग और सहायता संसाधनों के बारे में बताया गया है. Google Analytics 4 की ट्रेनिंग और सहायता संसाधनों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, [GA4] Google Analytics 4 खाते की ट्रेनिंग गाइड और सहायता पर जाएं.

सेल्फ़-सर्विस वाले ये विकल्प, Analytics के स्टैंडर्ड वर्शन (मुफ़्त वर्शन) का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.

ईमेल या फ़ोन पर सहायता पाने के लिए, Analytics 360 में अपग्रेड करें.

ट्रेनिंग

सहायता

Analytics का लोगो Analytics अकैडमी

Analytics अकैडमी, Analytics और डेटा विश्लेषण टूल से जुड़े दूसरे ऑनलाइन कोर्स मुफ़्त में उपलब्ध कराती है. Analytics व्यक्तिगत योग्यता (IQ) परीक्षा की तैयारी करने के लिए, Analytics अकैडमी का इस्तेमाल किया जा सकता है—इस क्वालिफ़िकेशन को संबंधित उद्योग से मान्यता मिली हुई है.

Analytics का लोगो Analytics डेमो खाता

Analytics डेमो खाता, पूरी तरह से चालू Analytics खाता है. इसे Google का कोई भी उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर सकता है. इस खाते की मदद से, कारोबार का असल डेटा देखा जा सकता है. साथ ही, Google Analytics की सुविधाओं के साथ प्रयोग के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

YouTube का लोगो Analytics का YouTube Channel

Analytics के YouTube चैनल पर डेटा विश्लेषण से जुड़े अलग-अलग विषयों की जानकारी देने वाले वीडियो मिलते हैं.

Blogger logo Analytics का ब्लॉग

Analytics के ब्लॉग में, Analytics की नई सुविधाओं सहित नए कारोबारों के लिए सलाह, जैसे विषयों पर लेख दिए गए हैं. विषय के अनुसार लेबल पर क्लिक करके, अपनी ज़रूरत का कॉन्टेंट खोजा जा सकता है.

Google Marketing Platform Academy

हमारे प्रॉडक्ट विशेषज्ञों की टीम की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले लाइव स्ट्रीम और मांग पर उपलब्ध वीडियो देखने के लिए, Google Marketing Platform अकैडमी में साइन अप करें. ये विशेषज्ञ आपको Google Marketing Platform के प्रॉडक्ट और समाधानों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने में मदद करेंगे. साथ ही, मार्केटिंग के क्षेत्र में लगातार होने वाले बदलावों के मुताबिक आपको अप-टू-डेट बने रहने में भी मदद करेंगे.

Google का लोगो Analytics सहायता केंद्र

Analytics सहायता केंद्र (मौजूदा पेज) में Analytics के इस्तेमाल से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी गई है. इनमें विश्लेषण की शुरुआत करने और उसके सबसे सही तरीके की जानकारी सहित समस्या को हल करने के बारे में बताया गया है.

Analytics का लोगो इन-प्रॉडक्ट Analytics सहायता खोज

Analytics के सहायता केंद्र में खोज करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, यूज़र इंटरफ़ेस में सहायता से जुड़ी जानकारी खोजी जा सकती है. सहायता खोज ऐक्सेस करने के लिए, ऊपर-दाएं कोने में मौजूद "?" बटन पर क्लिक करें.

Analytics का लोगो इन-प्रॉडक्ट के हिसाब से सहायता

Analytics के यूज़र इंटरफ़ेस में जाकर, काम के सहायता लेख और वीडियो चालू किए जा सकते हैं. सबसे ऊपर दाएं कोने के पास मौजूद, स्कूल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें. फ़िलहाल, यह आइकॉन सिर्फ़ रीयलटाइम रिपोर्ट में उपलब्ध है.

Google Developers का लोगो Google Developers

Analytics के लिए Google Developers, Analytics की सभी लाइब्रेरी, SDK टूल, और एपीआई के लिए दस्तावेज़ मुहैया कराता है. यह डेमो और टूल भी उपलब्ध कराता है.

Google Groups logo Analytics चर्चा फ़ोरम

Analytics चर्चा फ़ोरम, ऐसा संसाधन है जिसकी मदद से, दूसरे Analytics प्रैक्टिशनर से बात की जा सकती है. साथ ही, Analytics के कुछ खास विषयों पर सहायता मिल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12946220500188067853
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false