प्रॉपर्टी में बदलाव करना

प्रॉपर्टी का नाम, उद्योग की कैटगरी, विज्ञापन सुविधाएं, और अन्य सेटिंग अपडेट करें.

प्रॉपर्टी सेटिंग में बदलाव करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. प्रॉपर्टी में बदलाव करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें..
  2. एडमिन पर क्लिक करके उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉपर्टी सेटिंगपर क्लिक करें और इनमें से किसी में बदलाव करें:
    • प्रॉपर्टी का नाम: Analytics में दिखाई देने वाली प्रॉपर्टी का नाम.
    • डिफ़ॉल्ट यूआरएल: प्रॉपर्टी का डिफ़ॉल्ट यूआरएल.
    • डिफ़ॉल्ट व्यू: Analytics से डेटा लेते समय उपयोग करने के लिए, एकीकृत सेवाओं (उदा., AdWords एक्सप्रेस या Google Play) का डिफ़ॉल्ट व्यू.
    • इंडस्ट्री कैटगरी: इंडस्ट्री-वर्टिकल कैटगरी, जो आपकी प्रॉपर्टी से ज़्यादा मेल खाती है.
    • बेहतर सेटिंग: चुनें कि GCLID (Google Ads और Search Ads 360 इंटिग्रेशन) और DCLID वैल्यू (Campaign Manager 360 और Display & Video 360 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन) के लिए मैन्युअल टैगिंग को ऑटो-टैगिंग पर ओवरराइड करना है या नहीं.
    • विज्ञापन सुविधाएं: विज्ञापन सुविधाओं के लिए सहायता चालू या बंद करें.
    • Google Play कंसोल डेटा पाएं: बताएं कि आप Analytics में अपने ऐप्लिकेशन से जुड़ा Google-Play डेटा देखना चाहते हैं या नहीं. (सिर्फ़ ऐप्लिकेशन प्रॉपर्टी)
    • iOS कैंपेन ट्रैकिंग: कैंपेन-ट्रैकिंग की सुविधाएं चालू या बंद करें. कस्टम यूआरएल का इस्तेमाल करके इन-ऐप्लिकेशन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करें.
    • इन-पेज ऐनलिटिक्स: उन्नत लिंक एट्रिब्यूशन चालू या बंद करें. चुनें कि आप इन-पेज ऐनलिटिक्स रिपोर्ट को एम्बेड की गई (Analytics के अंदर) या पूरे मोड (इसकी ब्राउज़र विंडो में) में खोलना चाहते हैं.
    • Search Console सेटिंग: Search Console डेटा को Analytics के साथ जोड़ें.
    • उपयोगकर्ता विश्लेषण: स्टैंडर्ड रिपोर्ट में उपयोगकर्ता मेट्रिक जोड़ने के लिए चालू करें. उपयोगकर्ता मीट्रिक की गणना करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11674024788274073216
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false