यूज़र आईडी की सीमाएं

यूज़र आईडी लागू करने से पहले सीमाओं और दिशा-निर्देशों की समीक्षा करना.

इस लेख में आप जानेंगे:

यूज़र आईडी के मान Analytics से असाइन नहीं किए जाते

Analytics, यूज़र आईडी के रूप में असाइन की जाने वाली यूनीक आईडी जनरेट, असाइन या प्रबंधित नहीं कर सकता है. किसी सामान्य स्थिति में, आईडी आपके पुष्टि करने वाले सिस्टम से जनरेट की जा सकती हैं, किसी उपयोगकर्ता के साइन इन करने पर उसे किसी खाते को पास किए जा सकते हैं, और फिर Analytics को भेजें जा सकते हैं. (हालांकि, आप अलग-अलग तरीकों से यूज़र आईडी सेट अप कर सकते हैं और यह सिर्फ़ खाता प्रवेश के साथ जोड़ने तक ही सीमित नहीं है.)

यूज़र आईडी लागू करने के बाद डेटा इकट्ठा होना शुरू होता है

यूज़र आईडी सिर्फ़ सुविधा के लागू होने के बाद ही डेटा इकट्ठा कर सकता है. यूज़र आईडी लागू कराने में यूनीक आईडी जनरेट करना, लौटने वाले उपयोगकर्ताओं को आईडी असाइन करना, और Analytics को आईडी के साथ-साथ जुड़े हुए सभी डेटा भेजना शामिल हैं. लागू होने से पहले आपके Analytics खाते में इकट्ठा किया गया और रिकॉर्ड किया गया कोई भी डेटा न तो फिर से प्रोसेस किया जा सकता है और न ही किसी यूज़र आईडी के साथ जोड़ा जा सकता है.

प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन से डेटा की उपलब्धता

नीचे दिए गए प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन से मिलने वाला डेटा यूज़र आईडी व्यू में उपलब्ध है:

  • Google Ads
  • Search Ads 360 

नीचे दिए गए प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन से मिलने वाला डेटा यूज़र आईडी व्यू में उपलब्ध नहीं है:

  • Display & Video 360
  • Campaign Manager 360
  • Google Ad Manager 

सुविधा की सीमाएं

नीचे दी गई Analytics सुविधाएं, यूज़र आईडी के साथ काम नहीं करती हैं:

यूनिवर्सल Analytics के दिशा-निर्देश और नीतियां लागू होती हैं

यूज़र आईडी की सुविधा यूनिवर्सल Analytics टेक्नोलॉजी के साथ इस्तेमाल के लिए बनाई गई है. लागू होने वाले यूज़र आईडी Analytics मेज़रमेंट प्रोटोकॉल / SDK / यूज़र आईडी नीति के अनुपालन में होने चाहिए. यूनिवर्सल Analytics के इस्तेमाल संबंधी दिशा-निर्देश और सुरक्षा और गोपनीयता सिद्धांत भी लागू होते हैं.

Analytics से ऑप्ट-आउट करना

जो वेबसाइट उपयोगकर्ता नहीं चाहते हैं कि Analytics उनके डेटा की रिपोर्ट करे वे Analytics ऑप्ट-आउट ब्राउज़र ऐड-ऑन इंस्टॉल कर सकते हैं. यह Analytics JavaScript को यह निर्देश देता है कि वह Analytics को डेटा न भेजे. इससे यूनिवर्सल Analytics और यूज़र आईडी के साथ-साथ Analytics टेक्नोलॉजी का डेटा इकट्ठा करना प्रभावित हो सकता है.

यूज़र आईडी का डेटा मर्ज नहीं किया जा सकता

यूज़र आईडी सुविधा किसी भी यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी पर लागू की जा सकती है, लेकिन एक प्रॉपर्टी में इकट्ठा किया गया डेटा किसी अन्य प्रॉपर्टी के डेटा के साथ न तो शेयर किया जा सकता और न ही मिलाया जा सकता. Analytics 360 उपयोगकर्ता, यूज़र आईडी के साथ रोल-अप रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करके, कई प्रॉपर्टी के डेटा को एक ही प्रॉपर्टी में इकट्ठा कर सकते हैं.

यूज़र आईडी के डेटा पर आधारित रीमार्केटिंग ऑडियंस कुछ जगहों पर नहीं जा सकते

अगर आप यूज़र आईडी व्यू के डेटा से रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाते हैं, तो वे ऑडियंस Google Ads, Display & Video 360 या Google Ad Manager में चालू किए जाने की शर्तें पूरी नहीं करते हैं.


google-developers-svg

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16278528236501741230
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false