User-ID सेट अप करना

सबसे पहले अपने खाते में User-ID को चालू करें. इसके बाद, इसे अपने कोड में लागू करें.

User-ID की सुविधा सेट अप करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने Analytics खाते में चालू करना होगा. इसके बाद, उसे अपने ट्रैकिंग कोड में लागू करना होगा.

अपनी Analytics रिपोर्ट में डेटा देखने के लिए, आपको एक User-ID व्यू भी बनाना होगा.

यह सुविधा लागू करने से पहले User-ID के बारे में ज़्यादा जानें और User-ID की सीमाओं के बारे में पढ़ें.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

अपने खाते में User-ID सेट अप करना

आपके पास प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

User-ID सेट अप करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करके, उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आप User-ID लागू करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, ट्रैकिंग की जानकारी > User-ID पर क्लिक करें.
  4. अगले सेक्शन में दिए गए निर्देशों का पालन करें

1. User-ID नीति के लिए सहमति देना

  1. User-ID की नीति पढ़ें.
  2. मैं User-ID की नीति से सहमत हूं के तहत मौजूद, स्विच को चालू है पर सेट करें. ऐसा करने से आपके खाते में यह सुविधा चालू हो जाती है.
  3. अगले कदम पर क्लिक करें.

2. अपने ट्रैकिंग कोड में User-ID सेट अप करना

नीति से सहमति जताकर User-ID चालू करने के बाद, आपको अपने ट्रैकिंग कोड में User-ID लागू करना होगा.

User-ID लागू करने के लिए, आपको अपने यूनीक आईडी जनरेट करना, नए उपयोगकर्ताओं को आईडी असाइन करना, और लौटने वाले उपयोगकर्ताओं को एक ही आईडी बार-बार असाइन करना होगा. साथ ही, Analytics को भेजे जाने वाले डेटा में इन आईडी को शामिल भी करना होगा.

किसी डेवलपर को ही ट्रैकिंग-कोड अपडेट करना होगा. नीचे इसी विषय से जुड़े कुछ लेख देखें.

आप वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्लिकेशन, दोनों के लिए User-ID लागू कर सकते हैं. दोनों तरह के रिपोर्टिंग व्यू (ऐप्लिकेशन और वेब), वेब और ऐप्लिकेशन दोनों हिट को स्वीकार करेंगे और उन्हें एक साथ रिपोर्ट करेंगे. User-ID का इस्तेमाल करते समय, हम आपको एक ऐसा व्यू बनाए रखने का सुझाव देते हैं जिसमें सभी तरह के हिट शामिल हों. साथ ही, हम वेब और ऐप हिट को अलग करने के लिए, फ़िल्टर किए गए व्यू को ज़रूरत के हिसाब से कॉन्फ़िगर करने का सुझाव देते हैं.

अगर आप किसी उपयोगकर्ता को आईडी असाइन नहीं कर पा रहे हैं, तो यूआईडी पैरामीटर न भेजें. अगर आप यूआईडी पैरामीटर को शून्य या कुछ नहीं पर सेट करने के बाद आईडी असाइन नहीं कर पा रहै हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपको उन उपयोगकर्ताओं से तय सीमा से कम हिट मिले हैं. इसकी वजह से आपकी रिपोर्टिंग में अंतर पाया जा सकता है.

सत्र एकीकरण

सत्र एकीकरण आपको उन हिट से जुड़ने देता है जिन्हें User-ID असाइन करने से पहले इकट्ठा किया गया है, बशर्ते वे हिट उसी सत्र के अंदर हुए हों जिसमें पहली बार आईडी असाइन किया गया था.

सत्र एकीकरण डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है.

सत्र एकीकरण बंद होने पर, सिर्फ़ User-ID के पहले से असाइन होने पर इकट्ठा किए जाने वाले हिट ही आईडी से असोसिएट होते हैं.

सत्र एकीकरण के बारे में ज़्यादा जानें

  1. ज़रूरत के हिसाब से सत्र एकीकरण को चालू है या बंद है सेट करें.
  2. अगले कदम पर क्लिक करें.
क्या आप Google Tag Manager का इस्तेमाल कर रहे हैं? देखें कि आप कैसे अपने Analytics ट्रैकिंग कोड में Google Tag Manager का इस्तेमाल करके User-ID लागू कर सकते हैं.

3. User-ID रिपोर्टिंग व्यू बनाना

User-ID डेटा, सिर्फ़ उस User-ID व्यू में दिखता है जिसे खास तौर पर उसके लिए बनाया गया है

  1. बनाएं पर क्लिक करें.
  2. रिपोर्टिंग व्यू का नाम डालें.
    शायद आप रिपोर्टिंग व्यू के नाम में "User-ID" शब्द शामिल करना चाहें, ताकि आपको याद रहे की यह एक खास User-ID व्यू है.
  3. कोई रिपोर्टिंग समय क्षेत्र चुनें.
  4. User-ID रिपोर्ट दिखाएं के तहत स्विच को चालू है पर सेट करें.
  5. बनाएं पर क्लिक करें.

आप कोई नया व्यू बनाने के लिए, स्टैंडर्ड प्रोसेस का पालन करके किसी भी समय और User-ID व्यू बना सकते हैं.

User-ID व्यू को स्टैंडर्ड व्यू में और स्टैंडर्ड व्यू को User-ID व्यू में नहीं बदला जा सकता है. किसी ऐसी प्रॉपर्टी में जोड़े गए सिर्फ़ नए व्यू को User-ID व्यू के तौर पर माना जा सकता है जिसमें User-ID चालू है.

User-ID व्यू की सभी रिपोर्ट उन सत्रों का डेटा दिखाती हैं जिनमें User-ID असाइन किया जाता है और उससे जुड़ा डेटा, Analytics को भेजा जाता है. उन सत्रों का डेटा देखने के लिए एक अलग व्यू का इस्तेमाल करें जिनमें Analytics को User-ID नहीं भेजा गया है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

अपने ट्रैकिंग कोड में User-ID जोड़ने की जानकारी के लिए, डेवलपर गाइड में वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन (Android या iOS ऐप्लिकेशन) के लिए दिए गए निर्देश देखें:

अगर आप Google Tag Manager का इस्तेमाल करते हैं, तो Google Tag Manager के सहायता केंद्र में दिए गए User-ID लेख को देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13477074718073340289
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false