Analytics रीमार्केटिंग की समस्याओं को हल करना

अगर आपकी रीमार्केटिंग ऑडियंस आपकी उम्मीद से कम या ज़्यादा हैं, तो आप इस समस्या को नीचे बताए गए तरीकों से हल कर सकते हैं.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

पक्का करना कि इस्तेमाल से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तें पूरी हो गई हैं

Analytics की सेवा की शर्तों और Analytics की विज्ञापन सुविधाओं की नीति का पालन करें.

पक्का करें कि आपके पास हर उस Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर की भूमिका है जिसमें आप रीमार्केटिंग चालू करना चाहते हैं. साथ ही, ऑडियंस बनाना और उनमें बदलाव करना चाहते हैं.

पक्का करें कि आपका Google Ads खाता आपके Analytics खाते से लिंक है.

 

पुष्टि करना कि विज्ञापन सुविधाएं चालू हैं

आपने विज्ञापन सुविधाएं चालू कर ली हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें और उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसके लिए आप ये सुविधाएं चालू करना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, पहले ट्रैकिंग जानकारी, फिर डेटा संग्रह पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन सुविधाओं के लिए डेटा इकट्ठा करना में जाकर:
    • रीमार्केटिंग चालू करने के लिए, रीमार्केटिंग और विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को चालू है पर सेट करें.
    • सिर्फ़ विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं चालू करने के लिए, सिर्फ़ विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को चालू है पर सेट करें.
अगर आपकी रीमार्केटिंग ऑडियंस, उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ Display के लिए (Search Network के लिए नहीं) इकट्ठा कर रही है, तो पक्का करें कि रीमार्केटिंग चालू है पर सेट है. अगर यह बंद है, तो आपकी ऑडियंस अब भी उपयोगकर्ताओं को Display के लिए इकट्ठा कर सकती है, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि a) आपने विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं के काम करने के लिए मैन्युअल रूप से अपना ट्रैकिंग कोड अपडेट किया हो या b) विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाओं को चालू है पर सेट किया हो.

 

अनुमानित ऑडियंस साइज़ देखना

अनुमानित ऑडियंस साइज़ की जांच करने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. उस खाते और प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आपने विज्ञापन सुविधाएं चालू की हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, रीमार्केटिंग > ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. ऑडियंस की सूची में, ऑडियंस के नाम पर क्लिक करें.
  5. ऑडियंस तय करें के बगल में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. पिछले सात दिन में आने वाले उपयोगकर्ता में जाकर वैल्यू देखें.

Google Ads में अनुमानित साइज़ की तुलना वास्तविक साइज़ से करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • हो सकता है कि पुराने डेटा से, आने वाले समय में आपके उपयोगकर्ता के व्यवहारों की जानकारी न मिले. अनुमानित साइज़ सुविधा का मकसद, सिर्फ़ आपकी साइट पर आपकी ऑडियंस डेफ़िनिशन से मिलते-जुलते उपयोगकर्ताओं की संख्या का एक सामान्य अनुमान देना है. यह अनुमान पुराने डेटा पर आधारित होता है, न कि आपकी साइट को मिल सकने वाले डेटा पर. इसलिए Google Ads में आपके ऑडियंस से पूरी तरह मिले, ऐसा ज़रूरी नहीं होता है.
  • अनुमान पिछले सात दिन पर आधारित होते हैं. यह अनुमान पिछले सात दिन में आने वाले उन यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या पर आधारित है जो आपके ऑडियंस मानदंड से मेल खाते हैं. Analytics, 30 दिनों के डेटा से सूची को बैकफ़िल करने की कोशिश करता है. हालांकि, शुरुआत में आपकी सूची में Analytics के अनुमान से कम डेटा हो सकता है. समय बीतने के साथ और Google Ads सूची के सात दिन से ज़्यादा समय तक चालू रहने पर, सूची में अनुमान से ज़्यादा उपयोगकर्ता हो सकते हैं. यह सदस्यता अवधि पर निर्भर करता है. सूची के साइज़ की तुलना, Analytics के अनुमान से करने के दौरान, हो सकता है कि आप Google Ads में तारीख की सीमा को पिछले सात दिन तक सीमित करना चाहें.
  • रीमार्केटिंग के लिए विज्ञापन कुकी ज़रूरी हैं. Analytics के अनुमान में शामिल किए गए सभी यूनीक उपयोगकर्ताओं के पास ऐसी कुकी नहीं होंगी जो Google Ads रीमार्केटिंग सूची में शामिल करने के लिए ज़रूरी हैं. रीमार्केटिंग सुविधा पहले और तीसरे पक्ष, दोनों कुकी का इस्तेमाल करती है. इसलिए, जिन उपयोगकर्ताओं के पास ये दोनों कुकी नहीं हैं उन्हें आपकी रीमार्केटिंग सूची में शामिल नहीं किया जाएगा.
  • पक्का करें कि आपने रीमार्केटिंग के लिए डेटा संग्रह चालू किया है. आप Analytics एडमिन में या अपनी साइट या ऐप्लिकेशन के ट्रैकिंग कोड में बदलाव करके डेटा संग्रह को चालू कर सकते हैं. ज़्यादा जानें

 

अपनी रीमार्केटिंग रणनीति अडजस्ट करना

अगर आपके ऑडियंस के लिए अनुमानित उपयोगकर्ताओं की संख्या उम्मीद से कम है, तो मुमकिन है कि आप अपने टारगेट ऑडियंस को बड़ा करना चाहें. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप उन उपयोगकर्ताओं को जोड़ना चाहें जो दूसरे पेजों पर गए हों, दूसरी कार्रवाइयां की हों या दूसरे देश या इलाके में हों.

अगर Google Ads से सूची में दिखने वाली वास्तविक संख्या की तुलना में Analytics काफ़ी ज़्यादा अनुमान दिखाता है, तो Analytics डेटा देखें कि क्या उपयोगकर्ता व्यवहार में हाल ही में ऐसे बदलाव हुए हैं जिनकी वजह से उस सूची में कम उपयोगकर्ता जोड़े गए हैं. हो सकता है आप अपनी रीमार्केटिंग रणनीति को, व्यवहार में हुए इन बदलावों के साथ बेहतर ढंग से अलाइन करने के लिए अडजस्ट करना चाहें.

 

इस विषय से जुड़े कुछ लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12808842232088214253
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false