कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक बनाना और उनमें बदलाव करना

कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक, आपके Analytics खाते के डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन और मेट्रिक जैसे ही होती हैं, फ़र्क सिर्फ़ इतना होता है कि इन्हें आप खुद बनाते हैं. इनका इस्तेमाल, ऐसे डेटा को इकट्ठा करने और विश्लेषण करने में कर सकते हैं जिसे Analytics अपने-आप ट्रैक नहीं करता.

कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक, Analytics खाते में प्रॉपर्टी लेवल पर सेट की जाती हैं. कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक बनाने या उनमें बदलाव करने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी में एडिट करने की अनुमति होनी चाहिए.

कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक बनाने की प्रोसेस दो चरणों में होती है. पहले अपनी प्रॉपर्टी में कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक सेट करें. फिर, अपने ट्रैकिंग कोड में बदलाव करें. आपको ये चरण, क्रम में पूरे करने होंगे.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

कस्टम डाइमेंशन सेट अप करना

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आप कस्टम डाइमेंशन जोड़ना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, कस्टम डेफ़िनिशन > कस्टम डाइमेंशन पर क्लिक करें.
  4. नए कस्टम डाइमेंशन पर क्लिक करें.
  5. एक नाम जोड़ें.
    यह कोई भी स्ट्रिंग हो सकती है. हालांकि, हमारी सलाह है कि किसी यूनीक स्ट्रिंग का इस्तेमाल करें, ताकि यह नाम आपकी रिपोर्ट में पहले से मौजूद किसी डाइमेंशन या मेट्रिक जैसा न लगे.
  6. दायरा चुनें.
    हिट, सत्र, उपयोगकर्ता या प्रॉडक्ट लेवल पर ट्रैक करना चुनें. हमारी डेवलपर गाइड में, दायरे और कस्टम डाइमेंशन में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा पढ़ें.
  7. डेटा संग्रह शुरू करने और ठीक उसी समय अपनी रिपोर्ट में डाइमेंशन देखने के लिए, चालू है बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. डाइमेंशन बनाने, लेकिन उसे बंद रहने देने के लिए उस पर से सही का निशान हटाएं.
  8. बनाएं पर क्लिक करें.

कस्टम मेट्रिक सेट अप करना

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आप कस्टम मेट्रिक जोड़ना चाहते हैं.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में कस्टम डेफ़िनिशन > कस्टम मेट्रिक पर क्लिक करें.
  4. नए कस्टम मेट्रिक बटन पर क्लिक करें.
  5. एक नाम जोड़ें.
    यह कोई भी स्ट्रिंग हो सकती है. हालांकि, हमारी सलाह है कि किसी यूनीक स्ट्रिंग का इस्तेमाल करें, ताकि यह नाम आपकी रिपोर्ट में पहले से मौजूद किसी डाइमेंशन या मेट्रिक जैसा न लगे.
  6. फ़ॉर्मैट के टाइप ड्रॉपडाउन में से, पूरी संख्या, मुद्रा या समय चुनें.
    पूरी संख्या कुछ भी हो सकती है. मुद्रा का टाइप, व्यू सेटिंग (जैसे कि डॉलर, येन, वगैरह) से मेल खाना चाहिए और यह दशमलव संख्या के रूप में डाला जाना चाहिए. समय सेकंड में डालें, लेकिन यह आपकी रिपोर्ट में hh:mm:ss के रूप में दिखेगा.
  7. डेटा संग्रह शुरू करने और ठीक उसी समय अपनी रिपोर्ट में मेट्रिक देखने के लिए, चालू है बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. मेट्रिक बनाने के लिए, लेकिन उसे बंद रहने देने के लिए, बॉक्स पर से सही का निशान हटाएं.
  8. बनाएं पर क्लिक करें.

अपने ट्रैकिंग कोड में बदलाव करना

अपनी प्रॉपर्टी में कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक बनाने के बाद, आपको अपने ट्रैकिंग कोड में भी बदलाव करना होगा. यह काम किसी पेशेवर डेवलपर से कराएं. अपनी ज़रूरत के हिसाब से, डेवलपर गाइड में दिए गए निर्देशों की मदद लें:

  • वेबसाइट ट्रैकिंग: यूनिवर्सल Analytics के लिए (अगर आप gtag.js का इस्तेमाल कर रहे हैं)
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन ट्रैकिंग: Android और iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए

कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक में बदलाव करना

कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक, बनाने के बाद मिटाई नहीं जा सकती. हालांकि, आप अपने खाते में इन सेटिंग पर जाकर, उन्हें मैनेज कर सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. किसी मौजूदा कस्टम डाइमेंशन का इस्तेमाल बंद करने के लिए, चालू है बॉक्स पर से सही का निशान हटा दें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8540004551370007577
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false