Google Ads में अपनी रीमार्केटिंग ऑडियंस का उपयोग करें

इस लेख में:
यदि आप Google Ads में कोई रीमार्केटिंग सूची बंद कर देते हैं तो वह सूची अब उपयोगकर्ता एकत्र नहीं करती है, लेकिन विज्ञापन दिखाना जारी रखती है.

किसी विज्ञापन समूह में अपनी ऑडियंस जोड़ें

Analytics में अपनी रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाने पर, वह आपके द्वारा चुने गए विज्ञापन खाते में उपलब्ध हो जाती है. यदि आपने कोई Google Ads खाता चुना था तो आपको उस ऑडियंस को कम से कम अपने किसी एक विज्ञापन समूह से जोड़ना होगा, उसके बाद ही उस ऑडियंस के उपयोगकर्ता आपके विज्ञापन देख सकेंगे. (याद रखें, कोई व्यक्ति आपका विज्ञापन देख सके, इसके लिए आपके विज्ञापन को अभी भी नीलामी जीतनी होगी.)

 

कस्टम-संयोजन सूचियां बनाएं

Google Ads में आप कस्टम-संयोजन सूचियों का उपयोग करके मौजूदा रीमार्केटिंग सूचियों (Analytics में आपके द्वारा बनाई गई रीमार्केटिंग ऑडियंस सहित), रुचि श्रेणियों व सूचियों के मौजूदा संयोजनों से शर्तों के समूह बना सकते हैं और फिर उन शर्तों को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं को अपने रीमार्केटिंग विज्ञापन दिखा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, यदि आप ऐसे लोगों के समक्ष रीमार्केटिंग करना चाहते हैं, जो आपकी नई हाइब्रिड कार के उत्पाद पृष्ठ पर आए थे और वेब पर अक्सर हाइब्रिड वाहनों से संबंधित जानकारी में दिलचस्पी लेते नज़र आते हैं तो आप:

  • Analytics में एक ऐसे सेगमेंट पर आधारित सूची बना सकते हैं, जो आपकी हाइब्रिड-कार वाले पृष्ठों को देखने वाले उपयोगकर्ताओं की पहचान करता हो.

  • Google Ads में, उस सूची को उन उपयोगकर्ताओं के साथ संयोजित कर सकते हैं, जो हाइब्रिड और वैकल्पिक वाहनों वाली रुचि श्रेणी के अंतर्गत आते हैं.

 

रीमार्केटिंग ऑडियंस की सूची में प्रत्येक ऑडियंस के लिए उससे संबंधित Google Ads खाते का एक लिंक होता है.

यदि आप अपने वर्तमान Analytics लॉगिन द्वारा लिंक किए गए Google Ads खाते एक्सेस कर सकते हैं तो तालिका में मौजूद लिंक आपके लिए सक्रिय है.

रीमार्केटिंग ऑडियंस के आधार पर अपना Google Ads अभियान बनाना आरंभ करने के लिए लिंक पर क्लिक करें:

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15321598939887453265
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false