विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट (बीटा वर्शन)

Experiment icon for Gradual feature rollout  इस सुविधा को धीरे-धीरे लॉन्च किया जाएगा: फ़िलहाल, यह सुविधा सभी Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध नहीं है.

कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इसमें कन्वर्ज़न की संख्या दिखती है. इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, Google Ads खाते के साथ शेयर किए गए कन्वर्ज़न चुनें और उनकी परफ़ॉर्मेंस का आकलन करें.

कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में 15 मार्च, 2024 के बाद का डेटा मिलेगा.
इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

शुरू करने से पहले

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से विज्ञापन चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, विज्ञापन > कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस पर जाएं.
क्या आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है? कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखने के लिए, अपनी प्रॉपर्टी से Google Ads खाता लिंक करें. आपको यह रिपोर्ट, विज्ञापन सेक्शन में भी दिखेगी. यह सेक्शन सिर्फ़ Google Analytics के डेस्कटॉप वर्शन में मौजूद होता है.

डेटा को समझने का तरीका

कन्वर्ज़न क्या है?

Google Ads में, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर कन्वर्ज़न बनाया जाता है. इससे Google Analytics और Google Ads, दोनों में एक ही तरह से अहम कार्रवाइयों को मेज़र किया जा सकता है. सभी प्लैटफ़ॉर्म पर कन्वर्ज़न की संख्या एक जैसी रहने से कई फ़ायदे होते हैं. जैसे, किसी कन्वर्ज़न का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग रणनीति को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, अपने विज्ञापन कैंपेन भी ऑप्टिमाइज़ किए जा सकते हैं. Google Ads में कन्वर्ज़न के आधार पर बिडिंग और रिपोर्टिंग की जा सकती है, जबकि मुख्य इवेंट के मामले में ऐसा नहीं होता है.

कन्वर्ज़न बनाम मुख्य इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

Analytics और Google Ads में कन्वर्ज़न की संख्या

इस रिपोर्ट में मौजूद सभी कन्वर्ज़न मेट्रिक की तुलना, सीधे तौर पर Google Ads की सभी कन्वर्ज़न मेट्रिक से की जा सकती है. इस रिपोर्ट में, आपके Google Ads खाते को एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न की जानकारी होती है:

  • डेटा विज़ुअलाइज़ेशन में, सभी कन्वर्ज़न की संख्या को "Google Ads खाते के नाम को एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न" के तौर पर लेबल किया जाता है. Google Ads खाते का नाम का मतलब है, लिंक किया गया Google Ads खाता
  • डेटा टेबल में, "Google Ads खाते के नाम से" लेबल वाले सभी कन्वर्ज़न की संख्या

डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा टेबल, दोनों में आपके Google Ads खाते को एट्रिब्यूट किए गए सभी कन्वर्ज़न की संख्या, Google Ads में दिखने वाली संख्या के बराबर होगी. 

कन्वर्ज़न की कुल संख्या, Google Ads में दिखने वाली संख्या से ज़्यादा हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने ऐसे किन चैनलों को चुना है जिनसे वेब कन्वर्ज़न के लिए आपको क्रेडिट मिल सके. Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद एट्रिब्यूशन सेटिंग की मदद से, यह तय किया जा सकता है कि कन्वर्ज़न की संख्या में सिर्फ़ Google के पेड चैनल से मिलने वाले कन्वर्ज़न शामिल हैं या ऑर्गैनिक और पेड, दोनों चैनलों से मिलने वाले कन्वर्ज़न. पेड और ऑर्गैनिक चैनल चुनने पर, Analytics में सभी कन्वर्ज़न की कुल संख्या, Google Ads से मिले कन्वर्ज़न की संख्या से ज़्यादा हो सकती है. इसकी वजह यह है कि इसमें सर्च और डायरेक्ट रेफ़रल जैसे ऑर्गैनिक चैनलों से मिले कन्वर्ज़न शामिल हो सकते हैं. वहीं, Google Ads से मिले कन्वर्ज़न की संख्या में सिर्फ़ Google के पेड चैनलों को मिले कन्वर्ज़न शामिल होते हैं.

आपकी Analytics प्रॉपर्टी के लिए सेट की गई रिपोर्टिंग आइडेंटिटी से, कन्वर्ज़न की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ता. कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, प्रॉपर्टी की रिपोर्टिंग आइडेंटिटी का इस्तेमाल करने के बजाय, सभी डिवाइसों पर उपयोगकर्ताओं को हमेशा ऐसे तरीके से मेज़र करती है जो Google Ads से मैच होता हो.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
कैंपेन / कैंपेन आईडी उस प्रमोशन या मार्केटिंग कैंपेन का नाम और आईडी जिसकी वजह से कन्वर्ज़न इवेंट हुआ. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप आपके तय किए नियमों पर आधारित ट्रैफ़िक सोर्स की ग्रुपिंग को चैनल ग्रुपिंग कहा जाता है. डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप में 'डायरेक्ट', 'ऑर्गैनिक सर्च', 'पेड सोशल', 'सोशल साइटों से मिलने वाला ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक', 'ईमेल', 'अफ़िलिएट', 'रेफ़रल', 'पेड सर्च', 'वीडियो', और 'डिसप्ले' शामिल हैं. इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
मीडियम अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं को लाने का तरीका.

उदाहरण के लिए:

  • 'अफ़िलिएट': जब उपयोगकर्ता किसी अफ़िलिएट प्रोग्राम में मौजूद आपके लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'सीपीसी' (हर क्लिक की लागत): जब उपयोगकर्ता, पैसे देकर दिखाए जा रहे विज्ञापन पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'ईमेल': जब उपयोगकर्ता ईमेल मार्केटिंग कैंपेन में मौजूद किसी लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'ऑर्गैनिक': जब उपयोगकर्ता किसी सर्च इंजन से मिलने वाले लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं
  • 'रेफ़रल': जब उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर क्लिक करके आपके प्लैटफ़ॉर्म पर आते हैं. जैसे, वीडियो की जानकारी में दिया गया लिंक
  • '(कोई भी नहीं)': डायरेक्ट ट्रैफ़िक
इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
सोर्स वह पब्लिशर या इन्वेंट्री सोर्स जहां से ट्रैफ़िक आया है. उदाहरण के लिए, Google Search से आपकी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं के सेशन सोर्स डाइमेंशन में "google" दिखता है.

उदाहरण के लिए, "Google", "YouTube", और "Gmail".

इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.
सोर्स प्लैटफ़ॉर्म

वह प्लैटफ़ॉर्म जहां मार्केटिंग और विज्ञापन से जुड़ी गतिविधियां मैनेज की जाती हैं. उदाहरण के लिए, जहां बजट, टारगेटिंग का चुनाव जैसे कई अन्य काम किए जाते हैं.

उदाहरण के लिए:

  • 'Google Ads' (Google Ads की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
  • 'मैन्युअल' (ऐसा ट्रैफ़िक जो Google की मीडिया मार्केटिंग गतिविधि से नहीं आता)
  • 'SA360' (वह ट्रैफ़िक जो Search Ads 360 की मार्केटिंग गतिविधि से आता है)
  • 'SFMC' (Salesforce Marketing Cloud की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
  • 'Shopping की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग' (Google Merchant Center की मार्केटिंग गतिविधि से आने वाला ट्रैफ़िक)
इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं:

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
सभी कन्वर्ज़न कन्वर्ज़न की वह कुल संख्या जिसे Google Ads हर कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए मेज़र करता है. सभी कन्वर्ज़न की गिनती, क्लिक की तारीख के आधार पर की जाती है, न कि कन्वर्ज़न की तारीख के आधार पर. इस मेट्रिक का डेटा जनरेट करने के लिए, Google Ads और Analytics को लिंक करें. इसके बाद, Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads में कन्वर्ज़न बनाएं.
सभी कन्वर्ज़न (कन्वर्ज़न की तारीख के आधार पर) सभी कन्वर्ज़न की गिनती, कन्वर्ज़न की तारीख के आधार पर की जाती है. इस मेट्रिक का डेटा जनरेट करने के लिए, Google Ads और Analytics को लिंक करें. इसके बाद, Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads में कन्वर्ज़न बनाएं.

सीमाएं

  • रिपोर्ट दिखती है, लेकिन सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए डेटा जनरेट नहीं होता. डेटा देखने के लिए, आपको सोर्स प्रॉपर्टी से रिपोर्ट को ऐक्सेस करना होगा. यह रिपोर्ट, फ़िलहाल उन प्रॉपर्टी के लिए भी काम नहीं करती जिनमें Google Ads को लिंक करने के ज़्यादा कॉम्प्लेक्स सेटअप मौजूद हैं.
  • रिपोर्ट में सिर्फ़ Google Ads के साथ शेयर किए गए कन्वर्ज़न होते हैं.
  • जिन कन्वर्ज़न को Analytics किसी चैनल को एट्रिब्यूट नहीं कर सकता उनकी संख्या को कुछ बड़ी प्रॉपर्टी के कन्वर्ज़न की कुल संख्या में से घटाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो रिपोर्ट के टाइटल के बगल में डेटा क्वालिटी आइकॉन दिखता है. साथ ही, यह मैसेज दिखता है, "कन्वर्ज़न की कुल संख्या में से बिना एट्रिब्यूशन वाले चैनल से मिले कन्वर्ज़न की संख्या को घटा दिया गया है."

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12317542391953937253
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false