विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] Display & Video 360 की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट

Display & Video 360 की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. यह रिपोर्ट पहले से ही तैयार होती है. इससे पता चलता है कि आपके Display & Video 360 कैंपेन, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर कन्वर्ज़न बढ़ाने में कितने असरदार रहे.

ध्यान दें: इस लेख में डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाने के लिए, फ़िल्टर लगाएं या तुलनाएं करें. साथ ही, डाइमेंशन, मेट्रिक या चार्ट भी बदले जा सकते हैं. ज़्यादा जानें

शुरू करने से पहले

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से विज्ञापन चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, परफ़ॉर्मेंस > Display & Video 360 पर जाएं.
क्या आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है? Display & Video 360 की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट पाने के लिए, आपको अपनी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक करना होगा. आपको यह रिपोर्ट, विज्ञापन सेक्शन में दिखेगी. यह सेक्शन सिर्फ़ Google Analytics के डेस्कटॉप वर्शन में मौजूद होता है.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

यहां DV360 के लिए बने डाइमेंशन दिए गए हैं. इनमें से प्राइमरी और सेकंडरी डाइमेंशन चुने जा सकते हैं.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
DV360 ऐडवर्टाइज़र का आईडी विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी या ब्रैंड को असाइन किया गया वह यूनीक आइडेंटिफ़ायर दिखाता है जो DV360 में कैंपेन को मैनेज करता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 ऐडवर्टाइज़र का नाम DV360 की मदद से कैंपेन मैनेज करने वाले संगठन का नाम या टाइटल दिखाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 कैंपेन का आईडी DV360 में कैंपेन को असाइन किया गया यूनीक आइडेंटिफ़ायर दिखाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 कैंपेन का नाम DV360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन का नाम या टाइटल दिखाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैट DV360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन का क्रिएटिव फ़ॉर्मैट दिखाता है. क्रिएटिव फ़ॉर्मैट, किसी कैंपेन में इस्तेमाल होने वाले विज्ञापन का लेआउट या डिज़ाइन होता है. इससे पता चलता है कि वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन कैसा दिखेगा. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 क्रिएटिव आईडी DV360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन के क्रिएटिव का आईडी दिखाता है. क्रिएटिव आईडी एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है, जिसे DV360 की मदद से मैनेज किए जा रहे हर विज्ञापन क्रिएटिव को असाइन किया जाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 क्रिएटिव का नाम DV360 की मदद से मैनेज किए जा रहे कैंपेन के क्रिएटिव का नाम या टाइटल दिखाता है. क्रिएटिव का नाम एक यूनीक नाम होता है, जो DV360 की मदद से मैनेज किए जा रहे हर विज्ञापन क्रिएटिव के लिए तय किया गया है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 एक्सचेंज आईडी उस विज्ञापन एक्सचेंज या मार्केटप्लेस का आइडेंटिफ़ायर दिखाता है जहां विज्ञापन इन्वेंट्री खरीदी और बेची जाती है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 एक्सचेंज का नाम उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़े विज्ञापन एक्सचेंज या मार्केटप्लेस का नाम दिखाता है. इस एक्सचेंज या मार्केटप्लेस में विज्ञापन इन्वेंट्री खरीदी और बेची जा सकती है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 इंसर्शन ऑर्डर आईडी उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़े हर इंसर्शन ऑर्डर का आईडी दिखाता है. इंसर्शन ऑर्डर का इस्तेमाल, कैंपेन की डिलीवरी को मैनेज करने के लिए किया जाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 इंसर्शन ऑर्डर का नाम उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़े हर इंसर्शन ऑर्डर का नाम दिखाता है. इंसर्शन ऑर्डर का इस्तेमाल, कैंपेन की डिलीवरी को मैनेज करने के लिए किया जाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 लाइन आइटम आईडी उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़े इंसर्शन ऑर्डर में शामिल, हर लाइन आइटम या विज्ञापन प्लेसमेंट को असाइन किया गया यूनीक आइडेंटिफ़ायर दिखाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 लाइन आइटम का नाम इंसर्शन ऑर्डर से जुड़े हर लाइन आइटम या विज्ञापन प्लेसमेंट को असाइन किया गया यूनीक नाम दिखाता है. यह नाम, उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा होता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 मीडियम किसी कैंपेन को डिलीवर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विज्ञापन चैनल या प्लैटफ़ॉर्म की कैटगरी दिखाता है. यह चैनल, उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा होता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 सोर्स उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा डेटा देने वाली कंपनी की जानकारी दिखाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
DV360 सोर्स / मीडियम कैंपेन को डिलीवर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विज्ञापन चैनल या प्लैटफ़ॉर्म की कैटगरी दिखाता है. साथ ही, उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा डेटा देने वाले चैनल की जानकारी भी दिखाता है. यह डाइमेंशन, रिपोर्ट में तब दिखता है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
विज्ञापनों पर क्लिक इससे पता चलता है कि आपके विज्ञापन कैंपेन पर उपयोगकर्ताओं ने कितनी बार क्लिक किया. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
विज्ञापनों पर खर्च DV360 की मदद से मैनेज किए जा रहे विज्ञापन कैंपेन के लिए चुकाई गई कुल रकम. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
विज्ञापनों के लिए हर क्लिक की लागत (सीपीसी) वह औसत रकम जो आपने अपने विज्ञापन कैंपेन के हर क्लिक के लिए चुकाई है. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
कन्वर्ज़न उपयोगकर्ताओं ने किसी कन्वर्ज़न इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
हर कन्वर्ज़न की लागत हर कन्वर्ज़न की लागत का हिसाब लगाने के लिए, कुल लागत में चुने गए कन्वर्ज़न की संख्या से भाग दिया जाता है. यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
विज्ञापन खर्च पर रिटर्न

विज्ञापन पर खर्च किए गए एक डॉलर से मिला कुल रेवेन्यू.

यह मेट्रिक, रिपोर्ट में तब दिखती है, जब आपकी प्रॉपर्टी को Display & Video 360 (DV360) ऐडवर्टाइज़र खाते से लिंक किया गया हो.
कुल रेवेन्यू इसमें खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू शामिल है.

इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_conversion इवेंट के साथ-साथ, विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. इसे Google AdMob इंटिग्रेशन, Google Ad Manager इंटिग्रेशन या तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से ad_impression इवेंट भेजकर रिकॉर्ड किया जाता है.

अहम जानकारी: खरीदारी इवेंट सेट अप करते समय, पक्का करें कि आपने वैल्यू और मुद्रा, दोनों पैरामीटर के लिए वैल्यू दी हो. ऐसा न करने पर, आपको कुल रेवेन्यू मेट्रिक के लिए खरीदारी से जुड़ा डेटा नहीं दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8724683860294980334
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false