Reports

[GA4] ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में चार्ट को पसंद के मुताबिक बनाना

आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट के पहले आधे हिस्से में दिखने वाले चार्ट को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प होता है. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में दिखने वाले, एक या दोनों चार्ट छिपाए जा सकते हैं. आपके चुने हुए चार्ट उन सभी लोगों को दिखेंगे जिनके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट का ऐक्सेस है.

अहम जानकारी: अगर चार्ट के टाइप में बदलाव किए बिना उनमें दिखने वाले डेटा को बदलना है, तो आपको रिपोर्ट में दिखाया गया डेटा अपडेट करना होगा. डाइमेंशन बदलकर, तुलना या फ़िल्टर का इस्तेमाल करके या फिर किसी अन्य डिफ़ॉल्ट मेट्रिक के हिसाब से क्रम में लगाकर डेटा को अपडेट किया जा सकता है. साथ ही, डेटा के विश्लेषण की ज़रूरतों के मुताबिक, डाइमेंशन में अपने हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं. इसके अलावा, मेट्रिक में भी अपने हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं. ये सभी बदलाव, रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद चार्ट में दिखने वाले डेटा को अपडेट कर देंगे.

शुरू करने से पहले

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में चार्ट को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपके पास एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

चरण

  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव करने की अनुमति नहीं है.

  2. 'चार्ट' हेडर में जाकर, रिपोर्ट में मौजूद दो चार्ट मैनेज किए जा सकते हैं. अगर आपको दाईं ओर 'चार्ट' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही हो.
    • चार्ट की दाईं ओर मौजूद पर क्लिक करके, चार्ट का टाइप बदलें.
    • चार्ट को छिपाने के लिए, पर क्लिक करें.
    • रिपोर्ट में चार्ट का क्रम बदलने के लिए, सूची में चार्ट इंडिकेटर को खींचें और छोड़ें को खींचें और छोड़ें.
  3. बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  4. बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17715162180795686173
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false