[GA4] डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू के बारे में जानकारी

कन्वर्ज़न इवेंट के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट करने के बारे में जानें

कन्वर्ज़न वैल्यू वह रकम होती है जिसे किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए असाइन किया जाता है. इसे किसी इवेंट में सेट करने के लिए, 'मुद्रा' और 'वैल्यू' पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर पैरामीटर सेट नहीं हैं, तो इवेंट के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट की जा सकती है या उसे बिना वैल्यू के छोड़ा जा सकता है.

इस लेख में, डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करने का तरीका बताया गया है. कन्वर्ज़न के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Analytics कन्वर्ज़न के बारे में जानकारी देखें.

कन्वर्ज़न इवेंट के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू चुनने के विकल्प

किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू के तौर पर इनमें से कोई विकल्प चुना जा सकता है:

  • डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू सेट न करें (डिफ़ॉल्ट)

    अगर कोई वैल्यू पहले से मौजूद होती है, तो इस सेटिंग में उसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर एक भी वैल्यू मौजूद नहीं होती, तो इसका मतलब है कि कन्वर्ज़न इवेंट में कोई भी वैल्यू नहीं होगी.

  • डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करें

    यह सेटिंग, ऐसे किसी भी इवेंट के लिए आपकी डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू का इस्तेमाल करती है जिसमें पहले से कोई वैल्यू उपलब्ध नहीं होती. अगर इवेंट में पहले से ही कोई वैल्यू मौजूद है, तो इसमें डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू इस्तेमाल नहीं होगी.

डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करें

अगर आपको कन्वर्ज़न इवेंट के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट करनी है, तो आपके पास प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

  1. एडमिन पेज पर डेटा डिसप्ले में जाकर कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  2. कन्वर्ज़न इवेंट टेबल में, किसी लाइन की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करें पर क्लिक करें.
  4. कन्वर्ज़न के लिए मुद्रा और वैल्यू चुनें.
    ध्यान दें: अगर कोई विकल्प चुनने में समस्या हो रही है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने किसी भी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, इस सेटिंग को कभी भी बदला जा सकता है.

ध्यान दें: डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू में किया गया कोई भी बदलाव, सिर्फ़ भविष्य में होने वाले कन्वर्ज़न पर लागू होगा. इस बदलाव का असर कन्वर्ज़न के पुराने डेटा पर नहीं पड़ेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
654304408745755382
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false