[GA4] Google AdSense इंटिग्रेशन

अपने AdSense खाते को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने पर, उस खाते का AdSense डेटा, GA4 की अलग-अलग रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) में उपलब्ध हो जाता है. इस AdSense डेटा को ट्रैफ़िक सोर्स और उपयोगकर्ता व्यवहार जैसी अन्य वेबसाइट मेट्रिक के साथ जोड़कर, बेहतर इनसाइट पाई जा सकती है और पैटर्न की पहचान की जा सकती है. इस तरह, अपने विज्ञापनों से बेहतर रेवेन्यू हासिल किया जा सकता है.

AdSense खाते को Google Analytics 4 से लिंक करने पर, Analytics ये इवेंट अपने-आप इकट्ठा करता है:

  • ad_click
  • ad_impression
  • ad_query

AdSense इंटिग्रेशन होने के बाद, Analytics ऊपर बताए गए सभी इवेंट को किसी पेज पर मौजूद हर विज्ञापन के लिए इकट्ठा करता है. इससे 360 प्रॉपर्टी में इवेंट की संख्या बढ़ सकती है और उनकी प्रोसेसिंग के लिए आपको शुल्क देना पड़ सकता है.

Google Analytics 4 हर विज्ञापन के लिए इन इवेंट को इकट्ठा करके, Analytics और AdSense की रिपोर्टिंग में होने वाली उन गड़बड़ियों को ठीक करता है जो पहले Universal Analytics और AdSense के इंटिग्रेशन में होती थीं.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

ज़रूरी शर्तें

GA4 के लिए Google AdSense इंटिग्रेशन सेट अप करने से पहले, पक्का करें कि आपने यहां दी गई ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं.

अनुमतियां

GA4 में AdSense के लिंक बनाने या मिटाने के लिए, ज़रूरी है कि आप AdSense में एडमिन हों. साथ ही, आपके पास Analytics में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

टैग

आपकी GA4 वेब प्रॉपर्टी इस तरह से कॉन्फ़िगर की जानी चाहिए कि वह Google टैग का इस्तेमाल करके डेटा इकट्ठा कर सके.

GA4 के लिए AdSense इंटिग्रेशन सेट अप करना

अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को AdSense से जोड़ने का तरीका जानने के लिए, AdSense सहायता केंद्र पर जाएं.

लिंक हो जाने के बाद, Analytics में एडमिन > प्रॉपर्टी के लिंक > Google AdSense लिंक में आपके AdSense खाते का लिंक दिखेगा.

Google AdSense/GA4 रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन के काम करने का तरीका

Google AdSense के साथ GA4 का इंटिग्रेशन कई अहम प्रोसेस पर निर्भर रहता है. इनमें शेयर किए गए आईडी, अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट, और डेटा को जोड़ने की प्रोसेस शामिल है.

शेयर किए गए आईडी

AdSense इंटिग्रेशन सही तरीके से काम करे, इसके लिए GA4 टैग और AdSense टैग, शेयर किए गए आईडी की मदद से आपस में जानकारी शेयर करते हैं. इससे हर विज्ञापन इंप्रेशन को उससे जुड़े GA4 इवेंट के साथ मैच करने में मदद मिलती है. GA4 और AdSense, दोनों ही हर वेब पेज में टैग का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हर इवेंट या विज्ञापन इंप्रेशन के लिए एक यूनीक आईडी को जनरेट किया जा सके. वेब प्रॉपर्टी में इसे query_id कहा जाता है.

टैग जब आपस में जानकारी शेयर करते हैं, तो इससे यह पक्का होता है कि किसी इवेंट और उससे जुड़े विज्ञापन इंप्रेशन के लिए, GA4 और AdSense में लॉग किए गए आईडी एक ही हों. जब भी कोई इवेंट भेजा जाता है और विज्ञापन दिखाया जाता है, तब टैग भी एक-दूसरे को जानकारी भेजना शुरू कर देते हैं. AdSense और GA4 के लिंक न होने या इनमें से किसी सिस्टम के उपलब्ध न होने के दौरान लॉग होने वाले आईडी, इस इंटिग्रेशन में शेयर नहीं किए जाएंगे.

अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट

GA4, Google टैग की मदद से इवेंट के चुनिंदा सेट को अपने-आप इकट्ठा करता है. GA4 में डेटा जनरेट के लिए AdSense इंटिग्रेशन, ad_impression और ad_click इवेंट का इस्तेमाल करता है. ad_query इवेंट का इस्तेमाल, डेटा को जोड़ने के लिए किया जाता है. GA4 में अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा को जोड़ना

GA4, AdSense लॉग फ़ाइलों के साथ अपना डेटा जोड़ने के लिए, शेयर किए गए आईडी का इस्तेमाल करता है, ताकि AdSense का डेटा Analytics के डेटा के साथ मैच हो सके. यह इंटिग्रेशन उस जानकारी और कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग का इस्तेमाल करता है जो किसी भी इवेंट के ट्रिगर होने के समय उपलब्ध होती है. GA4 में टैगिंग कॉन्फ़िगरेशन या पेज डाइमेंशन में बदलाव करने पर, GA4 में पहले से मौजूद डेटा के आधार पर बनी किसी रिपोर्ट में कोई असर नहीं पड़ेगा.

GA4 में Google AdSense का डेटा देखना

AdSense रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन सेट अप करने के बाद, आपको GA4 में अपना AdSense डेटा दिखेगा. AdSense से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा, आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के रिपोर्ट सेक्शन में कमाई करना > पब्लिशर के विज्ञापन में और एक्सप्लोरेशन के मुख्य मेन्यू में दिखेगा.

AdSense डाइमेंशन और मेट्रिक

AdSense खाते को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने के बाद, आपकी Analytics रिपोर्ट में, Google AdSense ट्रैफ़िक, इन डाइमेंशन और मेट्रिक में दिखेगा.

डाइमेंशन

  • विज्ञापन फ़ॉर्मैट (AdSense विज्ञापन फ़ॉर्मैट के डाइमेंशन की वैल्यू का इस्तेमाल करता है)
  • विज्ञापन सोर्स (AdSense पब्लिशर आईडी का इस्तेमाल करता है)
  • विज्ञापन यूनिट (AdSense विज्ञापन यूनिट के डाइमेंशन की वैल्यू का इस्तेमाल करती है)
  • पेज का पाथ + क्वेरी स्ट्रिंग और स्क्रीन क्लास (AdSense विज्ञापन यूनिट के प्लेसमेंट का इस्तेमाल करते हैं)

मेट्रिक

  • विज्ञापन यूनिट का एक्सपोज़र (जितने समय उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाए गए)
  • पब्लिशर की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापन पर मिले क्लिक की संख्या (AdSense क्लिक)
  • पब्लिशर की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापन पर मिले इंप्रेशन की संख्या (AdSense इंप्रेशन)
  • विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू (सभी विज्ञापनों से मिलने वाला कुल रेवेन्यू. जैसे, AdSense से मिलने वाला कुल रेवेन्यू + अन्य विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू)

डेटा की क्वालिटी और डेटा में अंतर

अगर आपको अपने AdSense खाते और Analytics के AdSense सेक्शन की रिपोर्ट के डेटा में काफ़ी अंतर दिखता है, तो पक्का करें कि आपकी वेबसाइटों पर Google टैग सही तरीके से सेट अप किया गया हो.

Google टैग सही तरीके से सेट अप होने के बावजूद, आपको अपनी AdSense और Analytics रिपोर्ट के डेटा में अंतर दिखता है, तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है:

  • iframe: AdSense विज्ञापन दिखाने के लिए, iframe का इस्तेमाल करता है. जिन ब्राउज़र के साथ <iframe> टैग काम नहीं करता वे Analytics में इंप्रेशन रिपोर्ट नहीं करते. इसकी वजह से, Analytics के पेज व्यू की संख्या, AdSense के इंप्रेशन की संख्या से ज़्यादा हो सकती है.
  • सुरक्षा सॉफ़्टवेयर या ब्लॉक करने वाला कोई अन्य सॉफ़्टवेयर: कॉन्टेंट को ब्लॉक करने वाले फ़ायरवॉल और विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर, AdSense इंप्रेशन को भी ब्लॉक कर सकते हैं. इस तरह के सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने वाले लोग भी Analytics में गिने जा सकते हैं, लेकिन Analytics की रिपोर्ट में AdSense इंप्रेशन और डेटा को नहीं गिना जाएगा.
  • AdSense/Analytics का नया इंटिग्रेशन: AdSense और Analytics खातों को लिंक करने के बाद, डेटा इकट्ठा होने में 24 घंटे लग सकते हैं. अगर आपने हाल ही में अपना AdSense या Analytics कोड कॉन्फ़िगर किया है या हाल ही में अपने खाते लिंक किए हैं, तो अपनी रिपोर्ट में डेटा दिखने के लिए 24 घंटे तक इंतज़ार करें. खाते लिंक करने से पहले इकट्ठा किया गया AdSense डेटा, Analytics में नहीं दिखेगा.
  • टाइमज़ोन सेटिंग: अगर आपके Analytics और AdSense खातों के टाइमज़ोन मैच नहीं करते, तो हर प्रॉडक्ट, रिपोर्ट में दिखने वाली एक ही तारीख के लिए, अलग-अलग समयावधि में डेटा इकट्ठा करता है. Analytics में टाइमज़ोन बदलने के लिए, प्रॉपर्टी की सेटिंग में बदलाव करें.
  • Analytics का जो डेटा मौजूद नहीं है: अगर किसी वजह से Analytics का कोई डेटा इकट्ठा नहीं हो पाता है, जैसे कि ट्रैकिंग कोड के लागू न होने की वजह से, तो Analytics का जो डेटा मौजूद नहीं है उससे जुड़ा AdSense डेटा, Analytics में रिपोर्ट नहीं किया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4182361550649927844
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false