विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] SKAdNetwork कन्वर्ज़न वैल्यू स्कीमा को सेट अप करना

इस लेख में, Google Analytics 4 का इस्तेमाल करके, SKAdNetwork कन्वर्ज़न वैल्यू स्कीमा को कॉन्फ़िगर करने का तरीका बताया गया है.

मेज़रमेंट इंडस्ट्री ने अलग-अलग आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. खास तौर पर, ऐसा Apple की App Tracking Transparency (ATT) नीति रोल आउट होने के बाद हुआ है. अब iOS ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए मेज़रमेंट के कई तरीके उपलब्ध हो गए हैं, जैसे कि Apple का नया एट्रिब्यूशन सलूशन SKAdNetwork. ज़्यादा जानें.

कन्वर्ज़न वैल्यू कॉन्फ़िगर करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल चालू किए जा सकते हैं, ताकि नए इंस्टॉल के लिए वैल्यू अपने-आप सेट हो जाएं.
  • बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए, अपने स्कीमा को लिंक किए गए Google Ads खातों में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

पहला चरण: स्कीमा सेटिंग पर जाना

  1. एडमिन में में जाकर डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में मौजूद, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर स्कीमा सेटिंग पर जाएं.
  2. अपनी iOS स्ट्रीम चुनें.
  3. SKAdNetwork कन्वर्ज़न वैल्यू कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: स्कीमा स्कोप सेट करना

Apple ने SKAdNetwork 4.0 के साथ तीन पोस्टबैक विंडो लॉन्च की है. इन्हें अलग-अलग कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

स्कीमा स्कोप सेट करें में जाकर, उन टाइम विंडो को चुनें जिनके लिए आपको स्कीमा कॉन्फ़िगर करने हैं. जब किसी विंडो को चुना जाता है, तो इसके लिए अलग स्कीमा को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

Set schema scope.

ध्यान दें: पोस्टबैक विंडो 1 (शून्य से दो दिन) ज़रूरी है. साथ ही, इसे सटीक और अनुमानित वैल्यू के हिसाब से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. हालांकि, विंडो 2 और विंडो 3 के लिए ऐसा नहीं किया जा सकता. अगर पोस्टबैक विंडो को सेट नहीं किया गया है, तो पिछली विंडो की समयावधि का इस्तेमाल किया जाता है.

तीसरा चरण: कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करना

Google Analytics, इन-ऐप्लिकेशन इवेंट के लिए कस्टम कन्वर्ज़न वैल्यू मैपिंग की सुविधा देता है. इससे मेज़रमेंट इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले ज़रूरी एलिमेंट से लेकर तकनीकें तक मिलती हैं, जैसे कि रेवेन्यू और फ़नल मोड.

Define conversion values.

चुनी गई हर पोस्टबैक विंडो के हिसाब से, इन-ऐप्लिकेशन इवेंट मैपिंग के लिए कन्वर्ज़न वैल्यू बनाएं:

  1. बनाएं पर क्लिक करें.
  2. रिपोर्ट में वैल्यू के तौर पर दिखाने के लिए, एक वैकल्पिक नाम डालें.
  3. जिस विंडो के लिए आपको वैल्यू सेट करनी है उसके लिए, अनुमानित वैल्यू (ज़्यादा, मीडियम या कम) चुनें. पोस्टबैक विंडो 1 के लिए, सटीक वैल्यू (0 से 63) भी चुनें.
  4. चुनें कि अगले चरण में दी गई शर्तें पूरी होने पर, वैल्यू लॉक होनी चाहिए या नहीं.
  5. इस कन्वर्ज़न वैल्यू के लिए इवेंट को मैप करें. हर इवेंट के लिए, यह जानकारी दी जा सकती है कि उस इवेंट के होने की संख्या और/या उससे जुड़ी वैल्यू को रिकॉर्ड किया जा रहा है या नहीं.

Map events.

ध्यान दें: कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करने के बाद, उनका आकलन करने के लिए उन्हें क्रम में लगाया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.

चौथा चरण: कन्वर्ज़न वैल्यू को लागू करना

अगर नए इंस्टॉल के लिए स्कीमा सेट करना है, तो 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल को चालू करें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. यह सेटिंग चालू होने पर, Google Analytics हर नए इंस्टॉल का आकलन करने के लिए, आपके स्कीमा का इस्तेमाल करेगा. साथ ही, हर पोस्टबैक विंडो के लिए सही कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करेगा. बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन में इस्तेमाल करने के लिए, लिंक किए गए Google Ads खातों में आपके स्कीमा को भी एक्सपोर्ट किया जाएगा.

उदाहरण के लिए, अगर कोई ऐसी मैपिंग की जाती है जिसमें अनुमानित वैल्यू कम पर सेट है और in_app_purchase इवेंट के होने की संख्या एक है, तो 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल की मदद से अनुमानित वैल्यू अपने-आप कम पर सेट हो जाएगी. ऐसा तब होता है, जब उपयोगकर्ता पहली बार in_app_purchase लॉग करता है.

फ़नल की निचली वैल्यू को सटीक तौर पर सेट करके और आकलन के क्रम को फ़नल के नीचे से ऊपर की ओर सेट करके, फ़नल जैसी अन्य बेहतर तकनीकें लागू की जा सकती हैं.

Google Ads में मौजूद इसी विषय से जुड़े लिंक

ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads सहायता केंद्र पर जाकर इन लेखों को पढ़ें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16333940548579421630
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false