किसी मुख्य इवेंट को मेज़र करने के लिए, आपको उपयोगकर्ता की अहम कार्रवाई को रिकॉर्ड करने वाला इवेंट बनाना होगा या उसकी पहचान करनी होगी. फिर उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना होगा. इसके बाद, उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझने के लिए मुख्य इवेंट की रिपोर्ट बनाई जा सकती है.
शुरू करने से पहले
किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने से पहले, आपको ये काम करने होंगे:
- Google Analytics में किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने के लिए, पक्का करें कि आप मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका में हों. ऐक्सेस और डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- वह इवेंट सेट अप करें जिसे मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना है.
इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
अगर Google Analytics को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से पहले ही कोई इवेंट मिल चुका है, तो उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि नए इवेंट तुरंत न दिखें. हालांकि, आपके पास अब भी उन्हें मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प है. ऐसा करने पर Google Analytics, इवेंट इकट्ठा होने पर उन्हें मुख्य इवेंट के तौर पर मेज़र करना शुरू कर देगा.
स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 30 इवेंट और Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए 50 इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है. प्रॉपर्टी के लिए इवेंट मार्क करने की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें
purchase(वेब और ऐप्लिकेशन)first_open(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)in_app_purchase(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)app_store_subscription_convert(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)app_store_subscription_renew(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)
जब किसी लिंक किए गए Google Ads खाते से दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जाती है, तो आपकी Google Analytics प्रॉपर्टी में ये इवेंट भी मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क हो जाते हैं:
add_to_cartadd_to_wishlistbegin_checkoutsession_startview_itemview_item_listview_search_results
किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
- एडमिन में में, डेटा डिसप्ले में जाकर, इवेंट पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ऊपर दिया गया लिंक, उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे पिछली बार ऐक्सेस किया गया था. प्रॉपर्टी को खोलने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें.
- हाल ही के इवेंट टैब या दाईं ओर मौजूद
सेक्शन में, कोई मौजूदा इवेंट ढूंढें.
- इवेंट के बगल में मौजूद स्टार आइकॉन पर क्लिक करके, उसे मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें.
किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
- एडमिन में में, डेटा डिसप्ले में जाकर, इवेंट पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ऊपर दिया गया लिंक, उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे पिछली बार ऐक्सेस किया गया था. प्रॉपर्टी को खोलने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर बनाएं.
- + इवेंट बनाएं पर क्लिक करें.
- अगर आपको यह बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं.
- नए इवेंट का नाम डालें और मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें के बगल में मौजूद टॉगल पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: नए इवेंट का नाम देते समय, खास वर्णों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- अपनी पसंद के हिसाब से मुख्य इवेंट की डिफ़ॉल्ट वैल्यू और गिनती का तरीका चुनें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना
मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने के लिए, इवेंट पर लगा मुख्य इवेंट का निशान हटाएं. इसके लिए, मुख्य इवेंट टैब पर लगा स्टार का निशान हटाएं. किसी मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने से, पहले से इकट्ठा किए गए डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता. पुराने इवेंट, पहले की तरह ही रिपोर्ट में मुख्य इवेंट के तौर पर दिखते हैं.
नतीजे
किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने से, उन रिपोर्ट पर असर पड़ता है जो इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क किए जाने के बाद बनी हैं. पहले से मौजूद रिपोर्ट पर इसका असर नहीं पड़ता. इससे पुराने डेटा में कोई बदलाव नहीं होता है. किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किए जाने के बाद, उसे स्टैंडर्ड रिपोर्ट में दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं. किसी उपयोगकर्ता के मुख्य इवेंट ट्रिगर करने के कुछ ही मिनट बाद, रीयलटाइम रिपोर्ट अपडेट हो जाती हैं.
Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर कन्वर्ज़न बनाना
अगर आपको बिडिंग के लिए अपने मुख्य इवेंट का इस्तेमाल करना है, तो Google Ads और Google Analytics इंटरफ़ेस की मदद से, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर कन्वर्ज़न बनाए जा सकते हैं. Google Analytics में सीधे तौर पर ज़्यादातर कन्वर्ज़न सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं. इससे Google Ads और Google Analytics में डेटा एक जैसा रहता है.
Google Analytics इंटरफ़ेस की मदद से, कन्वर्ज़न बनाते समय भी इवेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. चुने गए इवेंट, Google Analytics में मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किए जाएंगे. Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
- Google Analytics के मुख्य इवेंट से सीधे तौर पर कन्वर्ज़न बनाएं और उन्हें Google Ads के साथ आसानी से शेयर करें.
- Google Analytics कन्वर्ज़न की सेटिंग को सीधे Google Analytics में बदला जा सकता है. Google Ads कन्वर्ज़न की सेटिंग को Google Ads में सेट किया जाता है.
- Google Analytics इंटरफ़ेस में, Google Ads कन्वर्ज़न मैनेज करें. इससे आपको अलग-अलग चैनलों पर अपनी परफ़ॉर्मेंस का यूनिफ़ाइड व्यू मिलता है.
Google Ads या Google Analytics के "विज्ञापन" सेक्शन में, अपने Google Ads कन्वर्ज़न की परफ़ॉर्मेंस का आकलन किया जा सकता है. Google Ads कन्वर्ज़न, Google Analytics की स्टैंडर्ड रिपोर्ट में नहीं दिखते.