मार्केटर और विज्ञापन देने वाली कंपनियों के लिए चेकलिस्ट. इसकी मदद से वे यह पक्का कर सकते हैं कि Analytics वह ज़रूरी डेटा इकट्ठा कर रहा है जो उन्हें अपने कारोबार को बेहतर बनाने के लिए चाहिए
अपनी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के लिए डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करने के बाद, ज़्यादा सटीक और काम का डेटा पाने के लिए अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन पूरा करें. चेकलिस्ट में दिए गए जितने ज़्यादा आइटम को शामिल किया जाएगा, GA4 में उतना ही सटीक डेटा मिलेगा. कई कॉन्फ़िगरेशन यह तय करते हैं कि आपकी प्रॉपर्टी में कौनसा डेटा इकट्ठा किया जाएगा. इसलिए, कॉन्फ़िगरेशन पूरा करने के बाद ही उनसे जुड़ा डेटा उपलब्ध होगा. इसलिए, इन्हें जल्द से जल्द पूरा करें. ज़्यादातर कॉन्फ़िगरेशन, Analytics के इंटरफ़ेस से पूरे किए जा सकते हैं. वहीं, कुछ के लिए डेवलपर की मदद लेनी पड़ सकती है. ऐसे कॉन्फ़िगरेशन पर "कोड के साथ काम करता है" लेबल लगा होता है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:ज़्यादा डेटा इकट्ठा करना
वे कॉन्फ़िगरेशन जिन्हें सभी को पूरा करना चाहिए
कार्रवाई | नतीजा |
---|---|
कन्वर्ज़न सेट अप करें | उपयोगकर्ता की उन कार्रवाइयों को रिकॉर्ड करने में मदद मिलती है जो आपके कारोबार के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं. साथ ही, इनका विश्लेषण भी करने में मदद मिलती है. |
Google सिग्नल को चालू करें | Google Ads में क्रॉस-डिवाइस रिपोर्टिंग, क्रॉस-डिवाइस रीमार्केटिंग, और क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट चालू करने में मदद मिलती है. |
Search Console से लिंक करें | Analytics में, अपनी वेबसाइट के ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. |
ऐसे कॉन्फ़िगरेशन जिन पर गौर किया जा सकता है
कार्रवाई | कार्रवाई पर गौर करें अगर | नतीजा |
---|---|---|
ई-कॉमर्स इवेंट सेट अप करें | आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर प्रॉडक्ट या सेवाएं बेची जाती हैं. | ई-कॉमर्स डेटा इकट्ठा करने और उसका आकलन करने में मदद मिलती है. कोड के साथ काम करता है. |
अपने दूसरे डेटा सोर्स से लिंक करें | आपके पास अन्य डेटा सोर्स हैं. | Analytics में, अन्य सोर्स से इकट्ठा किए गए डेटा का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. |
अतिरिक्त डेटा इंपोर्ट करें | आपके पास ऐसे अन्य डेटा सोर्स हैं जो इंटिग्रेशन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. | Analytics में, अन्य सोर्स से इकट्ठा किए गए डेटा का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. |
मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके, GA4 को ऑफ़लाइन डेटा भेजें | आपके पास बिक्री की जगह (पीओएस) पर लगे बिलिंग सिस्टम या दूसरे ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न का डेटा है. | ऑनलाइन और ऑफ़लाइन व्यवहार के डेटा को आपस में जोड़ने में मदद मिलती है. कोड के साथ काम करता है. |
क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट सेट अप करें | आपके कारोबार के एक से ज़्यादा डोमेन हैं. | एक डोमेन से दूसरे डोमेन में जाने वाले किसी उपयोगकर्ता की गतिविधि को एट्रिब्यूट करने में मदद करता है. |
User-ID की मदद से सभी प्लैटफ़ॉर्म पर गतिविधि रिकॉर्ड करें | लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में साइन इन करते हैं. | User-ID की मदद से, आपके आइडेंटिफ़ायर उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़े जा सकते हैं. इससे, आपको यह समझने में मदद मिलती है कि अलग-अलग सेशन में, अलग-अलग डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ताओं का व्यवहार कैसा है. कोड के साथ काम करता है. |
कस्टम यूआरएल की मदद से कैंपेन का डेटा इकट्ठा करें | Google Ads कैंपेन के अलावा, विज्ञापन या ईमेल कैंपेन चलाए जा रहे हैं. Google Ads कैंपेन, ऑटो-टैगिंग के साथ सबसे अच्छी तरह से काम करते हैं. | UTM पैरामीटर का इस्तेमाल करके, उन कैंपेन की पहचान करने में मदद मिलती है जो Google से बाहर के सोर्स से आने वाले ट्रैफ़िक को रेफ़र करते हैं. |
अनचाहा डेटा फ़िल्टर करना
वे कॉन्फ़िगरेशन जिन्हें सभी को पूरा करना चाहिए
कार्रवाई | नतीजा |
---|---|
संगठन के सदस्यों से मिले ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करें | संगठन के सदस्यों से मिले ट्रैफ़िक को मेज़रमेंट से बाहर रखने में मदद मिलती है. |
डेवलपर से मिले ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करें | डेवलपर से मिले टेस्ट ट्रैफ़िक को मेज़रमेंट से बाहर रखने में मदद मिलती है. |
बॉट से मिले ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करें | ऐसे बॉट और स्पाइडर से मिले ट्रैफ़िक को मेज़रमेंट से बाहर रखने में मदद मिलती है जिन्हें पहचाना जा चुका है. GA4, बॉट और स्पाइडर से मिले ट्रैफ़िक को अपने-आप फ़िल्टर कर देता है. GA4 में आपको इस विकल्प को चालू करने के लिए कुछ नहीं करना होगा, जबकि Universal Analytics में इस विकल्प को खुद चालू करना पड़ता था. |
ऐसे कॉन्फ़िगरेशन जिन पर गौर किया जा सकता है
कार्रवाई | कार्रवाई पर गौर करें अगर | नतीजा |
---|---|---|
अनचाहे रेफ़रल से मिले ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करें | आपकी वेबसाइट को किसी ऐसी वेबसाइट से ट्रैफ़िक मिलता है जिसे आपने रेफ़रल के तौर पर शामिल नहीं किया है. उदाहरण के लिए, पेमेंट प्रोसेस करने वाली कोई बाहरी कंपनी. | यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके डेटा में सिर्फ़ ऐसे रेफ़रल से मिला ट्रैफ़िक शामिल हो जिनमें आपकी दिलचस्पी है. |
विज्ञापन का पूरा फ़ायदा उठाना
वे कॉन्फ़िगरेशन जिन्हें सभी को पूरा करना चाहिए
कार्रवाई | नतीजा |
---|---|
Google Ads से लिंक करें | Analytics में Google Ads का डेटा देखने, Ads पर बिड लगाने के लिए Analytics कन्वर्ज़न का इस्तेमाल करने, और Ads में रीमार्केटिंग के लिए Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है. |
लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें | Google Ads का इस्तेमाल करके, अपनी ऑडियंस और कन्वर्ज़न इवेंट शेयर करने में मदद मिलती है. Analytics और Google Ads को लिंक करने पर, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो जाती है. |
GA4 कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट करें | Google Ads में Analytics का कन्वर्ज़न डेटा देखने और Google Ads की स्मार्ट बिडिंग की सुविधा को बिड ऑप्टिमाइज़ करने वाले डेटा का ऐक्सेस देने में मदद मिलती है. |
ऑडियंस बनाएं | रिपोर्टिंग, विज्ञापन, और A/B टेस्ट जैसे ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए, ऑडियंस का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है. |
Google Ads में Analytics की ऑडियंस इस्तेमाल करें | Google Ads में रीमार्केटिंग के लिए Analytics की ऑडियंस का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है. |
ऐसे कॉन्फ़िगरेशन जिन पर गौर किया जा सकता है
कार्रवाई | कार्रवाई पर गौर करें अगर | नतीजा |
---|---|---|
कस्टम चैनल ग्रुप बनाएं | डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप, आपकी ज़रूरतों के मुताबिक नहीं हैं. | वेबसाइट की नियमों के हिसाब से बनी ट्रैफ़िक कैटगरी का इस्तेमाल डाइमेंशन के तौर पर रिपोर्ट, एक्सप्लोरेशन, और ऑडियंस में किया जा सकता है. |