Reports

[GA4] टेक्नोलॉजी की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट

टेक्नोलॉजी की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इस रिपोर्ट की मदद से, उस टेक्नोलॉजी की पहचान की जा सकती है जिसका इस्तेमाल लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने के लिए करते हैं. इसमें ब्राउज़र, स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन, ऐप्लिकेशन का वर्शन, और ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल हैं.

ध्यान दें: इस लेख में डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाने के लिए, फ़िल्टर लगाएं या तुलनाएं करें. साथ ही, डाइमेंशन, मेट्रिक या चार्ट भी बदले जा सकते हैं. ज़्यादा जानें

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, जुड़ाव > इवेंट पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या वह आपके डिफ़ॉल्ट व्यू में न हो. एडिटर और इससे ऊपर का ऐक्सेस रखने वाले, इसे बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में वापस जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
ऐप्लिकेशन का वर्शन मोबाइल ऐप्लिकेशन का versionName (Android) या शॉर्ट बंडल वर्शन (iOS). इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
ब्राउज़र वह ब्राउज़र जहां से उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. आम तौर पर, उपयोगकर्ता 'Chrome', 'Edge', 'Firefox', 'Internet Explorer', 'Opera', और 'Safari' जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं. इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप भर जाती है.
डिवाइस श्रेणी वह डिवाइस जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई. डिवाइस की कैटगरी में 'डेस्कटॉप', 'मोबाइल', और 'टैबलेट' शामिल हैं. इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
डिवाइस का मॉडल डिवाइस के मॉडल का नाम (उदाहरण, iPhone 5s, SM-J500M). इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम वह ऑपरेटिंग सिस्टम जिसका इस्तेमाल करके, लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए (उदाहरण के लिए, Android, Chrome OS, iOS, और Windows) इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
OS वर्शन ऑपरेटिंग सिस्टम का वह वर्शन जिसका इस्तेमाल करके, लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए. (उदाहरण के लिए, '9.3.2', '5.1.1'). इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
ओएस का नाम और वर्शन वह ऑपरेटिंग सिस्टम और उसका वर्शन जिसका इस्तेमाल करके, लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए. इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप भर जाती है.
प्लेटफ़ॉर्म वह तरीका जिससे उपयोगकर्ताओं ने आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस किया था. इन प्लैटफ़ॉर्म में 'Android', 'iOS', और 'वेब' शामिल हैं. इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप भर जाती है.
प्लैटफ़ॉर्म / डिवाइस की कैटगरी

प्लैटफ़ॉर्म वह तरीका है जिसका इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहुंचते हैं. इन प्लैटफ़ॉर्म में 'Android', 'iOS', और 'वेब' शामिल हैं.

डिवाइस की कैटगरी का मतलब, डिवाइस का वह टाइप है जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी. डिवाइस की कैटगरी में 'डेस्कटॉप', 'मोबाइल', और 'टैबलेट' शामिल हैं.

इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप भर जाती है.
स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन उस स्क्रीन की चौड़ाई और लंबाई (पिक्सल में) जिससे उपयोगकर्ता गतिविधि शुरू हुई थी. उदाहरण के लिए, '1920x1080', '1440x900', और '1366x768'. इस डाइमेंशन की जानकारी अपने-आप भर जाती है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय

किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में, आपकी वेबसाइट के खुले रहने का औसत समय या किसी डिवाइस की स्क्रीन (फ़ोरग्राउंड) पर ऐप्लिकेशन के खुले रहने का औसत समय.

दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय = उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का कुल समय / सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
मुख्य इवेंट उपयोगकर्ताओं ने किसी मुख्य इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है.
दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन

ऐसे सेशन की संख्या जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चले या जिनमें एक या उससे ज़्यादा मुख्य इवेंट हुए या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिले.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन

हर उपयोगकर्ता के हिसाब से, दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन की औसत संख्या.

उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले सेशन, ऐसे सेशन होते हैं जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा मुख्य इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिलते हैं.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
जुड़ाव दर

दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का प्रतिशत.

दर्शकों के जुड़ाव की दर = दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन / कुल सेशन

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
इवेंट की संख्या उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
नए उपयोगकर्ता

ऐसे नए यूनीक यूज़र आईडी की संख्या जिन्होंने first_open या first_visit इवेंट को लॉग किया था.

इस मेट्रिक की मदद से, उन उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में पता चलता है जिन्होंने पहली बार आपकी साइट के साथ इंटरैक्ट किया या आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
सक्रिय उपयोगकर्ता

आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं की संख्या. इन उपयोगकर्ताओं की पहचान तब होती है जब वे दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का हिस्सा होते हैं या जब Analytics इन पैरामीटर के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है:

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10358344200720983772
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false