Reports

[GA4] लैंडिंग पेज रिपोर्ट

लैंडिंग पेज की रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इससे आपको यह जानकारी मिलती है कि लोग आपकी वेबसाइट से कैसे इंटरैक्ट करते हैं. इस रिपोर्ट में आपके लैंडिग पेज यानी उस पहले पेज की जानकारी होती है जिसे कोई उपयोगकर्ता आपकी साइट पर पहुंचने के बाद सबसे पहले देखता है. इससे यह भी पता चलता है कि हर पेज को कितने लोगों ने विज़िट किया. इस जानकारी से यह पता लगता है कि आपके कौनसे पेज अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं और किन पेजों में सुधार की ज़रूरत है.

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर, यूज़र ऐक्टिविटी > लैंडिंग पेज पर क्लिक करें.

क्या आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है? अगर आपको बाईं ओर रिपोर्ट नहीं दिखती है, तो हो सकता है कि उसे हटा दिया गया हो या रिपोर्ट के आपके डिफ़ॉल्ट सेट में, वह रिपोर्ट शामिल न हो. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन में जोड़ने का विकल्प है. रिपोर्ट जोड़ने का तरीका जानें

खोज के नतीजों को फ़िल्टर करना

किसी एक या चुनिंदा लैंडिंग पेजों का डेटा देखने के लिए, रिपोर्ट पर कोई फ़िल्टर लगाएं या रिपोर्ट वाली टेबल के ऊपर मौजूद खोज बार का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, "/store" से शुरू होने वाले पेजों पर आने वाला ट्रैफ़िक देखने के लिए खोज बार का इस्तेमाल करके "/store" खोजें और Enter दबाएं.

रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन

रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

डाइमेंशन यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
लैंडिंग पेज

किसी सेशन के पहले पेज व्यू से जुड़े पेज का पाथ और क्वेरी स्ट्रिंग.

उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता "www.example.com/homepage1" पर पहुंचता है, तो आपको रिपोर्ट में "/homepage1" दिखेगा.

इस डाइमेंशन का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.

रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक

रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.

मेट्रिक यह क्या है इसका डेटा कैसे जनरेट होता है
हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय

हर सेशन के दौरान, उपयोगकर्ता की स्क्रीन पर आपकी वेबसाइट के खुले रहने का औसत समय या किसी डिवाइस की स्क्रीन (फ़ोरग्राउंड) पर ऐप्लिकेशन के खुले रहने का औसत समय.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
सक्रिय उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग उपयोगकर्ताओं की संख्या. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कन्वर्ज़न उपयोगकर्ताओं ने किसी कन्वर्ज़न इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. कन्वर्ज़न ऐसे इवेंट से मिलते हैं जिन्हें कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क किया गया हो.
नए उपयोगकर्ता

नए यूनीक उपयोगकर्ता आईडी की वह संख्या जिनके ज़रिए first_open या first_visit इवेंट को लॉग किया गया था.

इस मेट्रिक की मदद से, उन उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में पता चलता है जिन्होंने पहली बार आपकी साइट के साथ इंटरैक्ट किया या आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया.

इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
सेशन आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू हुए सेशन की संख्या. इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है.
कुल रेवेन्यू

खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू.

कुल रेवेन्यू = खरीदारी + इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी + सदस्यताएं + विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू

इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_conversion इवेंट के साथ-साथ विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को Google AdMob इंटिग्रेशन, Google Ad Manager इंटिग्रेशन या तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से ad_impression इवेंट भेजकर रिकॉर्ड किया जाता है.
 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

रिपोर्ट में मौजूद जानकारी सेशन के स्कोप वाली है या उपयोगकर्ता के स्कोप वाली?

लैंडिंग पेज रिपोर्ट में आपको सेशन के स्कोप वाले डाइमेंशन दिखते हैं. इसका मतलब है कि Google उस उपयोगकर्ता की हर गतिविधि को मेज़र करता है जो दो अलग-अलग लैंडिग पेजों के ज़रिए दो बार आपकी वेबसाइट पर आता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता एक सेशन में पेज A पर जाता है और फिर दूसरे सेशन में पेज B पर जाता है, तो पेज A और B दोनों पर की गई विज़िट मेज़र की जाएगी.

मैं यह कैसे जानूं कि ग्राहक किसी लैंडिंग पेज पर जाने के बाद क्या करते हैं?

पाथ एक्सप्लोरेशन की मदद से, उन कार्रवाइयों की पहचान की जा सकती है जो लैंडिंग पेज पर जाने के बाद उपयोगकर्ता करते हैं. एक्सप्लोरेशन बनाते समय, सबसे पहले लैंडिंग पेज चुना जाता है. इसके बाद, Analytics आपको वे पांच मुख्य पेज दिखाता है जिन्हें आपके उपयोगकर्ताओं ने लैंडिंग पेज के बाद देखा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8639699373752389957
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false