Google Ads कैंपेन की रिपोर्ट, पहले से तैयार ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इससे पता चलता है कि आपके Google Ads कैंपेन, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक और कन्वर्ज़न बढ़ाने में कितने असरदार रहे.
अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को हासिल करना
Google Analytics से मिली इनसाइट का इस्तेमाल, Google Ads के साथ करें. इससे आपको Search Network, YouTube वगैरह पर सही ग्राहकों तक अपना कारोबार पहुंचाने में मदद मिलेगी.
रिपोर्ट देखने का तरीका
- Google Analytics में साइन इन करें.
- बाएं मेन्यू में, रिपोर्ट
चुनें.
- बाईं ओर, उपयोगकर्ता हासिल करना > खास जानकारी पर क्लिक करें.
- हर Google Ads कैंपेन के हिसाब से सेशन कार्ड में, Google Ads कैंपेन देखें पर क्लिक करें.
रिपोर्ट में मौजूद डाइमेंशन
इस रिपोर्ट के हर डाइमेंशन के नाम के साथ "सेशन" लिखा होता है. इससे पता चलता है कि डाइमेंशन, उपयोगकर्ता के सबसे हाल के सेशन की जानकारी दे रहा है या नहीं. चाहे वह उपयोगकर्ता नया हो या लौटकर आया हो. स्कोप के बारे में ज़्यादा जानें
रिपोर्ट में ये डाइमेंशन शामिल होते हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
डाइमेंशन | यह क्या है | इसका डेटा कैसे जनरेट होता है |
---|---|---|
सेशन के लिए Google Ads खाते का नाम | Google Ads में मौजूद, उस खाते का नाम जिसमें बने विज्ञापन की वजह से सेशन हुआ. | इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें. |
सेशन के लिए Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम | Google Ads में मौजूद, उस विज्ञापन ग्रुप का नाम जिसमें शामिल विज्ञापन की वजह से सेशन हुआ. | इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें. |
सेशन के लिए Google Ads विज्ञापन नेटवर्क का टाइप | उस विज्ञापन के दिखने की जगह (google.com, सर्च पार्टनर, Display Network) जिसकी वजह से सेशन हुआ. | इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें. |
सेशन के लिए Google Ads कैंपेन | सेशन की शुरुआत से जुड़ा वह कैंपेन जिसकी वजह से सेशन शुरू हुआ. | इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें. |
सेशन के लिए Google Ads के कीवर्ड का टेक्स्ट | मैच करने वाला वह कीवर्ड जिसकी वजह से सेशन हुआ. | इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें. |
सेशन के लिए Google Ads क्वेरी | वह सर्च क्वेरी जिसकी वजह से सेशन हुआ. | इस डाइमेंशन का डेटा कैसे जनरेट होता है, यह जानने के लिए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग लेख पढ़ें. |
रिपोर्ट में मौजूद मेट्रिक
रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल होती हैं. अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट में मेट्रिक जोड़ने और हटाने की सुविधा होगी.
मेट्रिक | यह क्या है | इसका डेटा कैसे जनरेट होता है |
---|---|---|
हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय | हर सेशन के हिसाब से उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
मुख्य इवेंट | उपयोगकर्ताओं ने किसी मुख्य इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. | इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने पर, इस मेट्रिक का डेटा जनरेट होता है. |
दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन | ऐसे सेशन की संख्या जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा समय तक चले या जिनमें एक या उससे ज़्यादा मुख्य इवेंट हुए या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू मिले. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन | हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की औसत संख्या. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
जुड़ाव दर |
उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले सेशन का प्रतिशत. ज़्यादा जानें दर्शकों के जुड़ाव की दर = दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन / कुल सेशन दर्शकों के जुड़ाव की दर, बाउंस रेट के बिलकुल उलट होती है. |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
इवेंट की संख्या | उपयोगकर्ताओं ने किसी इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप भर जाता है. |
हर सेशन में इवेंट की संख्या | हर सेशन में इवेंट की औसत संख्या. | इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप भर जाता है. |
सत्र |
आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू हुए सेशन की संख्या. सेशन वह समयावधि होती है जिसके दौरान, उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करता है. सेशन तब शुरू होता है, जब कोई उपयोगकर्ता:
अगर उपयोगकर्ता 30 मिनट तक कोई गतिविधि नहीं करता है, तो सेशन डिफ़ॉल्ट रूप से खत्म हो जाता है. सेशन कितना भी लंबा हो सकता है. इसके लिए कोई सीमा तय नहीं है. |
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |
कुल आय | खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू. |
इस मेट्रिक की वैल्यू निकालने के लिए, purchase, in_app_purchase, app_store_subscription_renew, और app_store_subscription_convert इवेंट के साथ-साथ, विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को जोड़ा जाता है. विज्ञापन से मिले रेवेन्यू को Google AdMob इंटिग्रेशन, Google Ad Manager इंटिग्रेशन या तीसरे पक्ष के विज्ञापन नेटवर्क से मिलने वाले ad_impression इवेंट से रिकॉर्ड किया जाता है. अहम जानकारी: खरीदारी इवेंट सेट अप करते समय, पक्का करें कि आपने वैल्यू और मुद्रा, दोनों पैरामीटर के लिए वैल्यू दी हो. ऐसा न करने पर, आपको कुल रेवेन्यू मेट्रिक के लिए खरीदारी से जुड़ा डेटा नहीं दिखेगा.
|
सक्रिय उपयोगकर्ता |
आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले अलग-अलग तरह के उपयोगकर्ताओं की संख्या. इन उपयोगकर्ताओं की पहचान तब होती है जब वे दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन का हिस्सा होते हैं या जब Analytics इन पैरामीटर के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है:
|
इस मेट्रिक का डेटा अपने-आप जनरेट होता है. |