Reports

[GA4] कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से बनाया जाने वाला कलेक्शन

Google Analytics में कारोबार की जानकारी के आधार पर, आपके हिसाब से तैयार रिपोर्ट का कलेक्शन पाएं

कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन की मदद से, आपको रिपोर्ट का सेट उपलब्ध कराया जाता है. ये रिपोर्ट, आपके कारोबार की उस जानकारी के आधार पर तैयार की जाती हैं जो आपने Google Analytics खाते को पहली बार सेट अप करते समय दी थी. अगर आपने सेटअप के समय कारोबार के बारे में जानकारी दी है, तो आपको लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन की जगह, कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से बना कलेक्शन दिखेगा.

उदाहरण के लिए, सेटअप के दौरान "ऑनलाइन बिक्री ऑप्टिमाइज़ करें" लक्ष्य चुनने पर, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन को कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से बनाए जाने वाले कलेक्शन से बदल दिया जाएगा. इसमें उपयोगकर्ता हासिल करना और ट्रैफ़िक हासिल करना जैसी अन्य रिपोर्ट भी शामिल होंगी.

कलेक्शन में मौजूद रिपोर्ट से अपने कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से ज़्यादा काम की जानकारी पाने में मदद मिलती है.

कलेक्शन को ऐक्सेस करना

अगर आपने सेटअप के समय कारोबार के बारे में जानकारी दी है, तो लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन की जगह, कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से बनने वाली रिपोर्ट का कलेक्शन दिखेगा. Analytics, कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से बनाए जाने वाले कलेक्शन की जगह लाइफ़ साइकल से जुड़ा कलेक्शन, डिफ़ॉल्ट तौर पर दिखाता है. हालांकि, ऐसा तब होता है, जब इनमें से कोई शर्त आप पर लागू होती है:

  • आपने प्रॉपर्टी, 27 मार्च, 2023 से पहले बनाई हो
  • आपने सेटअप के दौरान कारोबार की जानकारी न दी हो
  • आपने सेटअप असिस्टेंट सुविधा का इस्तेमाल करके, Universal Analytics प्रॉपर्टी से माइग्रेट किया हो

प्रॉपर्टी का ऐक्सेस रखने वाले सभी लोगों को रिपोर्ट का एक जैसा सेट दिखेगा.

डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट

नीचे दी गई टेबल में डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट की जानकारी दी गई है. ये रिपोर्ट, पहली बार Analytics सेट अप करने पर दिखती हैं. ये सेटअप के समय, कारोबार के लिए चुने गए लक्ष्यों पर आधारित होती हैं. कारोबार के चुने गए हर लक्ष्य के लिए, आपको विषय और रिपोर्ट दिखेंगी.

हर विषय की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में कार्ड का एक सेट होता है, जो उस कारोबार के लक्ष्य की जानकारी देता है.

मकसद विषय डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट

लीड जनरेट करना
वेबसाइट पर आने वाले लोगों की मेट्रिक का विश्लेषण करें और नए ग्राहकों का ध्यान खींचें

लीड जनरेट करना

खास जानकारी

उपयोगकर्ता हासिल करना

ट्रैफ़िक हासिल करना

लैंडिंग पेज

ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म से होने वाली बिक्री बढ़ाना
खरीदारी के व्यवहार का विश्लेषण करें और बिक्री बढ़ाएं

ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म से होने वाली बिक्री बढ़ाना

खास जानकारी

ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारी

प्रमोशन

खरीदारी का सफ़र

चेकआउट की प्रोसेस

ब्रैंड जागरूकता बढ़ाना
अपने कारोबार के बारे में लोगों को बताएं

ब्रैंड जागरूकता बढ़ाना

खास जानकारी

Google Ads कैंपेन

डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) की जानकारी

पेज और स्क्रीन

उपयोगकर्ता के व्यवहार को जांचना
जानें कि लोग आपकी साइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे करते हैं

उपयोगकर्ता के व्यवहार को जांचना

खास जानकारी

इवेंट

कन्वर्ज़न

पेज और स्क्रीन

बेसलाइन रिपोर्ट
कई तरह की रिपोर्ट पाएं
लागू नहीं लाइफ़ साइकल की सभी रिपोर्ट

कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाया जाने वाला कलेक्शन जोड़ना

अपने कारोबार की जानकारी बदलने पर, Google Analytics, फ़िलहाल आपके लिए कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर कलेक्शन नहीं बनाता. हालांकि, रिपोर्ट लाइब्रेरी से कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाया जाने वाला कलेक्शन ऐक्सेस किया जा सकता है. यहां से कलेक्शन की कुछ या सभी रिपोर्ट को अपनी प्रॉपर्टी में जोड़ा जा सकता है.

कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाया जाने वाला कलेक्शन जोड़ने के लिए:

  1. बाईं ओर मौजूद, रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
    अगर आपको लाइब्रेरी नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि नेविगेशन में बदलाव करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका नहीं है.
  3. कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन में रिपोर्ट बदलने के लिए, कलेक्शन में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. नेविगेशन में कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन को जोड़ने के लिए, कलेक्शन के लिए ऐक्शन मेन्यू > पब्लिश करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12237483985779720225
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false