डेटा को सेव कैसे किया जाता है और उसे दिखाया कैसे जाता है

[GA4] Google Analytics 360 के लिए, बड़े किए गए डेटा सेट

 यह सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.

Google Analytics 360 में बड़े किए गए डेटा सेट की मदद से, किसी रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) में (अन्य) लाइन के डेटा को 20 लाख लाइनों तक बढ़ाया जा सकता है. Google Analytics 360 प्रॉपर्टी की डिफ़ॉल्ट और कस्टम, दोनों तरह की रिपोर्ट के लिए बड़े किए गए डेटा सेट उपलब्ध हैं. Google Analytics API या Looker Studio का इस्तेमाल करके भी बड़े किए गए डेटा सेट के लिए अनुरोध किया जा सकता है.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

सीमाएं और सावधानियां

  • बड़े किए गए डेटा सेट, सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध हैं.
  • Google Analytics 4 में हर 360 प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 100 बड़े किए गए डेटा सेट बनाए जा सकते हैं. अगर आप इस सीमा के करीब हैं, तो बड़े किए गए ऐसे सभी मौजूदा डेटा सेट को मिटाया जा सकता है जिनका इस्तेमाल अब नहीं किया जा रहा है.

    आपको बड़े किए गए डेटा सेट का इस्तेमाल तब करना चाहिए, जब आपको किसी रिपोर्ट में ज़्यादा जानकारी वाले डेटा की लगातार ज़रूरत हो.

    रिपोर्टिंग की ज़रूरतों को एक बार पूरा करने के लिए, पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • फ़िलहाल, विज्ञापन रिपोर्ट में बड़े किए गए डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • आपकी रिपोर्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 12 मेट्रिक या छह डाइमेंशन हो सकते हैं. इसमें, तुलनाओं और फ़िल्टर में इस्तेमाल होने वाले डाइमेंशन शामिल हैं.
  • अगर बड़े किए गए डेटा का आपका अनुरोध अब भी 20 लाख लाइनों से ज़्यादा के लिए है, तो आपकी रिपोर्ट में (अन्य) लाइन शामिल की जा सकती है. सबसे सही तरीका यह है कि अपनी रिपोर्ट में सिर्फ़ ज़रूरी डाइमेंशन शामिल करें. अहम जानकारी: अतिरिक्त मेट्रिक से (अन्य) लाइन पर कोई असर नहीं पड़ता.
  • कस्टम डाइमेंशन को संग्रहित करने पर, आपके पास उन बड़े किए गए डेटा सेट को मिटाने का विकल्प होता है जिनमें यह डाइमेंशन हो. संग्रहित करने के बारे में ज़्यादा जानें
  • किसी रिपोर्ट में बड़े किए गए डेटा के लिए अनुरोध करने पर, डेटा को (अन्य) लाइन से बाहर ले जाने में 48 घंटे लगेंगे. 48 घंटों के बाद, उस रिपोर्ट में बड़ा किया गया डेटा दिखेगा.

बड़े किए गए डेटा सेट का अनुरोध करना

बड़े किए गए डेटा सेट का अनुरोध करने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए. अगर आपको अनुमति के लेवल के बारे में कुछ पूछना है, तो अपने Google Analytics एडमिन से संपर्क करें.

  1. अपने Analytics खाते में, मंज़ूरी दी गई उस रिपोर्ट पर जाएं जिसमें एक (अन्य) लाइन हो.
  2. अपनी पसंद का प्राइमरी और/या सेकंडरी डाइमेंशन चुनें. साथ ही, कोई भी फ़िल्टर लगाएं या तुलना करें.
  3. रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद, डेटा क्वालिटी आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. इस डेटा को बड़ा करें पर क्लिक करें.
  5. बड़े किए गए डेटा की जानकारी वाले पेज पर, नाम और जानकारी डालें.
  6. बनाएं पर क्लिक करें.

रिपोर्ट को 48 घंटे बाद दोबारा देखने पर उसमें बड़ा किया गया डेटा दिखेगा. Google Analytics, अनुरोध किए जाने की तारीख से 52 दिन पहले के डेटा को बड़ा करता है. साथ ही, आने वाले समय में नया डेटा भी इकट्ठा करता है.

बड़े किए गए डेटा सेट के कॉन्फ़िगरेशन देखना

अपनी प्रॉपर्टी के लिए, बड़े किए गए डेटा सेट की सूची देखने के लिए, आपके पास उस प्रॉपर्टी में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

  1. पक्का करें कि आपने एडमिन पेज में, अपनी पसंद का खाता और प्रॉपर्टी चुनी हो.
  2. प्रॉपर्टी कॉलम में, बड़े किए गए डेटा सेट चुनें.

बड़े किए गए डेटा सेट पेज पर, आपको एक टेबल दिखेगी, जिसमें उन सभी बड़े किए गए डेटा सेट के लिए एक लाइन मौजूद होगी जिनका आपने अनुरोध किया था. इस टेबल में, हर डेटा सेट का नाम, उसे बनाए जाने की तारीख, और उसके पहली बार उपलब्ध होने की तारीख के साथ-साथ अन्य जानकारी दिखती है.

अगर आपको यह देखना है कि आप बड़े किए गए 100 डेटा सेट की सीमा के कितने करीब हैं, तो टेबल में सबसे ऊपर मौजूद, कोटा के बारे में जानकारी पर क्लिक करें.

किसी डेटा सेट का बड़े किए गए डेटा की जानकारी वाला पेज खोलने के लिए, उसकी लाइन पर क्लिक करें. आपके पास यह देखने का विकल्प है कि डेटा सेट में कौनसे डाइमेंशन, मेट्रिक, और फ़िल्टर शामिल हैं.

बड़े किए गए डेटा सेट को मिटाना

बड़ा किया गया डेटा सेट मिटाने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

  1. पक्का करें कि आपने एडमिन पेज में, अपनी पसंद का खाता और प्रॉपर्टी चुनी हो.
  2. प्रॉपर्टी कॉलम में, बड़े किए गए डेटा सेट चुनें.
  3. इसके बाद, बड़े किए गए जिस डेटा सेट को मिटाना है उसकी लाइन पर क्लिक करें.
  4. बड़े किए गए डेटा की जानकारी वाले पेज पर, सबसे ऊपर मौजूद मिटाएं बटन पर क्लिक करें.
  5. पुष्टि करने वाले पॉप-अप में, मिटाएं पर क्लिक करें.

काम न करने वाले डाइमेंशन और रिपोर्ट

सभी डाइमेंशन या रिपोर्ट काम नहीं करते. अगर रिपोर्ट के बारे में नीचे दी गई कोई भी बात सही है, तो Analytics 360 बड़ा किया गया डेटा सेट नहीं बना पाएगा और आपको अब भी (अन्य) लाइन दिखेगी:

  • इसमें चैनल ग्रुपिंग के डाइमेंशन मौजूद हैं
  • इसमें खास जानकारी वाला कार्ड मौजूद है
  • इसमें छह से ज़्यादा डाइमेंशन या 12 से ज़्यादा मेट्रिक मौजूद हैं. साथ ही, तुलनाओं और फ़िल्टर में इस्तेमाल किए गए डाइमेंशन भी शामिल हैं
  • इसमें ऐसा फ़िल्टर शामिल है जो OR क्लॉज़ का इस्तेमाल करता है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18148179150162891337
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false