[GA4] जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करना

हर इलाके के हिसाब से, जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है. Analytics, डिफ़ॉल्ट रूप से यह डेटा इकट्ठा करता है. इस सुविधा को बंद करने पर, Analytics यह डेटा इकट्ठा नहीं करता:

  • शहर
  • ब्राउज़र का माइनर वर्शन
  • ब्राउज़र की उपयोगकर्ता एजेंट स्ट्रिंग
  • डिवाइस का ब्रैंड
  • डिवाइस का मॉडल
  • डिवाइस का नाम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम का माइनर वर्शन
  • प्लैटफ़ॉर्म का माइनर वर्शन
  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन

अगर इन सेटिंग में बदलाव करके, किसी इलाके के लिए डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद की जाती है, तो Analytics आपके इकट्ठा किए गए पुराने डेटा को आपकी चुनी हुई डेटा के रखरखाव की सेटिंग के हिसाब से सेव रखता है. हालांकि, बदलाव के बाद से कोई और डेटा इकट्ठा नहीं किया जाता.

  1. एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव सेक्शन में जाकर, डेटा का रखरखाव पर क्लिक करें.
  2. जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करें स्विच को चालू करें.
  3. स्विच को चालू करने पर, डेटा सभी इलाकों में इकट्ठा किया जाता है. अगर आपको यह तय करना है कि किस इलाके का डेटा इकट्ठा किया जाए, तो:
    1. उसी सेक्शन में, नीचे तीर पर क्लिक करें.
    2. Y इलाके के X में, जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करने की अनुमति है के बगल में, सेटिंग पर क्लिक करें.
    3. हर उस इलाके के लिए स्विच को चालू या बंद करें जहां आपको डेटा इकट्ठा करने की अनुमति देनी है या अनुमति नहीं देनी है.
    4. लागू करें पर क्लिक करें. 

किसी इलाके के लिए जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने पर, उस इलाके के लिए अनुमानित कन्वर्ज़न की संख्या बहुत कम हो जाती है. लिंक किए गए Google Ads और Search Ads 360 खातों में, डाउनस्ट्रीम कन्वर्ज़न मॉडलिंग और रिपोर्टिंग पर भी असर पड़ता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11970329269796555131
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false