Dimensions and metrics

[GA4] वेबसाइटों पर कुकी का इस्तेमाल

इस लेख में यह बताया गया है कि Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, कुकी कैसे इस्तेमाल की जाती हैं. अगर आपको Universal Analytics में कुकी को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानना है, तो यह लेख पढ़ें.

gtag.js JavaScript लाइब्रेरी में, पहले-पक्ष की कुकी का इस्तेमाल होता है. इससे यूनीक उपयोगकर्ताओं के अलावा, किसी एक उपयोगकर्ता के कई यूनीक सेशन के बीच फ़र्क़ करना भी आसान हो जाता है. इस लाइब्रेरी में, Google Analytics को डेटा भेजने के लिए कुकी सेट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

अगर कोई उपयोगकर्ता फिर से साइट पर विज़िट नहीं करता है, तो ब्राउज़र, पहले-पक्ष की कुकी के खत्म होने की अवधि तय करते हैं. यह अवधि, Chrome के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 400 दिन और Safari के लिए सात दिन हो सकती है.

gtag.js कुकी

नीचे दी गई टेबल में, gtag.js से सेट की गई हर कुकी के बारे में जानकारी दी गई है. Analytics के ज़रिए इकट्ठा किए जाने वाले डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आपके डेटा की सुरक्षा कैसे की जाती है लेख पढ़ें.

कुकी का नाम खत्म होने की डिफ़ॉल्ट अवधि ब्यौरा
_ga 2 साल इसका इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं की पहचान करने के लिए किया जाता है.
_ga_<container-id> 2 साल इसका इस्तेमाल, सेशन की मौजूदा स्थिति बनाए रखने के लिए किया जाता है.

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. कुकी के खत्म होने की अवधि और कुकी से जुड़े अपडेट की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव सेक्शन में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2. अपनी वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें. इसके बाद, Google टैग में जाकर, टैग सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग में जाकर, सभी दिखाएं पर क्लिक करें.
  4. कुकी सेटिंग बदलें पर क्लिक करें.
  5. कुकी की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलें चेकबॉक्स को चुनें.
  6. कुकी के खत्म होने की अवधि में जाकर, चुनें कि कुकी कितने समय तक काम करेंगी. यह अवधि, 25 महीनों तक की हो सकती है.
  7. कुकी अपडेट में जाकर, वेबसाइट पर हुई हाल की विज़िट के हिसाब से कुकी के खत्म होने की अवधि सेट करें या वेबसाइट पर हुई पहली विज़िट के हिसाब से कुकी के खत्म होने की अवधि सेट करें को चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

अन्य कुकी सेटिंग में अपने हिसाब से बदलाव करने के लिए, कुकी और उपयोगकर्ता की पहचान करना पर जाएं.

ग्लोबल साइट टैग या Google Tag Manager का इस्तेमाल करके कॉन्फ़िगर की गई कुकी सेटिंग, Analytics इंटरफ़ेस में कॉन्फ़िगर की गई सेटिंग की जगह लागू हो जाती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17892526512124702727
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false