[UA→GA4] Google Analytics 4 को analytics.js इवेंट, समय, और अपवाद हिट भेजें

Google Analytics 4 की सेटिंग की मदद से, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में analytics.js हिट को इवेंट के तौर पर इकट्ठा किया जा सकता है

analytics.js और gtag.js के साथ ड्यूअल टैगिंग के ज़रिए, किसी Universal Analytics प्रॉपर्टी और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए डेटा इकट्ठा करने पर, अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में सिंगल सेटिंग इस्तेमाल करें. इससे यहां दिए गए Universal Analytics हिट अपने-आप कैप्चर होने की सुविधा चालू हो जाएगी:

  • इवेंट हिट, जैसे कि analytics.js का इस्तेमाल करके इकट्ठा की जाने वाली कैटगरी/कार्रवाई/लेबल इवेंट
  • समय (कॉन्टेंट लोड होने में लगने वाले समय के इवेंट)
  • अपवाद
यह सुविधा, कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक, बेहतर ई-कॉमर्स के डेटा या User-ID के साथ काम नहीं करती. अगर यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी में इन क्षमताओं पर भरोसा है, तो हमारा सुझाव है कि आप ज़रूरी Google Analytics 4 फ़ील्ड को लॉग करने के लिए, gtag.js या Google Tag Manager में अपने इंस्ट्रूमेंटेशन को अपडेट करें.

इस सेटिंग की मदद से, इन तीन तरह के हिट को इवेंट के तौर पर आसानी से कैप्चर किया जा सकता है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप इन्हें कैप्चर करने के लिए, Google Analytics 4 डेटा मॉडल का इस्तेमाल करके, अपने कोड को अपडेट करें. ज़्यादा जानें

Google Analytics 4 में विकल्प सेट करना

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाते ही, आपको यह विकल्प सेट करना होगा.

  1. एडमिन पेज पर डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2. वेब पर क्लिक करने के बाद, वेबसाइट डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  3. वेब स्ट्रीम की जानकारी वाले सेक्शन में नीचे मौजूद, टैग सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
  4. सभी उपलब्ध विकल्पों को देखने के लिए, सेटिंग सेक्शन में सभी दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. Universal Analytics इवेंट इकट्ठा करें को चालू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15131873515786586310
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false