Reports

[GA4] Firebase की खास जानकारी वाली रिपोर्ट

'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल की मदद से अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से जोड़ने पर, Google Analytics में बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल के ऐप्लिकेशन डेवलपर कलेक्शन में, Firebase की खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिखेगी. यह रिपोर्ट, Firebase कंसोल में भी देखी जा सकती है. इसे देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद "डैशबोर्ड" पर क्लिक करें.

यह पहले से तैयार की गई खास जानकारी वाली रिपोर्ट है. इसमें, कनेक्ट किए गए आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन से जुड़ा अहम डेटा होता है. इस डेटा से, आपको ऐप्लिकेशन से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी मिलती है. साथ ही, इस बात का भी आकलन किया जा सकता है कि आपके उपयोगकर्ताओं का ऐप्लिकेशन से जुड़ाव कैसा है और आपका ऐप्लिकेशन उन्हें कितना पसंद आया.

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. Google Analytics मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, मेन्यू पर टैप करें.
  3. रिपोर्ट सेक्शन में, ऐप्लिकेशन डेवलपर पर टैप करें.
  4. Firebase टैब खोलें. ऐप्लिकेशन डेवलपर से जुड़ा कलेक्शन, ऐप्लिकेशन को Firebase से कनेक्ट करने पर ही उपलब्ध होता है.
ध्यान दें: अगर आपको रिपोर्ट नहीं दिख रही है और आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास डेस्कटॉप डिवाइस का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट को जोड़ने की सुविधा होती है.

पहले से बनाए गए समरी कार्ड

Firebase की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, डिफ़ॉल्ट रूप से ये समरी कार्ड शामिल होते हैं. एडमिन और एडिटर, कार्ड में बदलाव कर सकते हैं, ताकि आपको इनकी जगह दूसरे कार्ड दिखें.

समय के साथ उपयोगकर्ता की गतिविधि में होने वाले बदलाव

समय के साथ उपयोगकर्ता की गतिविधि की जानकारी देने वाले कार्ड में उन लोगों की संख्या दिखती है जिन्होंने पिछले 30 दिनों, पिछले 7 दिनों, और पिछले 1 दिन में आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है. इस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी लंबी अवधि के मुकाबले छोटी अवधि में, उपयोगकर्ताओं की गतिविधि में हुए बदलावों की जानकारी देखी जा सकती है. कार्ड में सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं की जानकारी रिकॉर्ड होती है जो आपके ऐप्लिकेशन में कुछ काम कर रहे होते हैं यानी जब आपका ऐप्लिकेशन फ़ोरग्राउंड में होता है.

उदाहरण के लिए, इस चार्ट के हिसाब से, पिछले 30 दिनों में 72 हज़ार उपयोगकर्ताओं और पिछले 1 दिन में 3.5 हज़ार उपयोगकर्ताओं ने आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया. अगर पिछले 1 दिन के डेटा से यह पता चल रहा है कि उपयोगकर्ताओं की संख्या में गिरावट आई है, तो आने वाले समय में आपको पिछले 7 और 30 दिनों के डेटा में भी कम उपयोगकर्ता दिख सकते हैं.

पिछले 30 मिनट में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

यह कार्ड, रीयलटाइम रिपोर्ट के डेटा का इस्तेमाल करके, सक्रिय उपयोगकर्ताओं की रीयल टाइम में होने वाली गतिविधि दिखाता है. कार्ड के पहले आधे हिस्से में, पिछले 30 मिनट के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखती है. साथ ही, इसमें यह भी दिखता है कि इसी समयावधि के हर मिनट में कितने उपयोगकर्ता मौजूद रहे.

कार्ड के दूसरे आधे हिस्से में, उन डाइमेंशन से जुड़ी गतिविधियों की रीयलटाइम जानकारी होती है जो आपके लिए काम के हैं. उदाहरण के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट से, इस बात की जानकारी मिल सकती है कि उपयोगकर्ता इस समय किन टॉप पेजों और स्क्रीन पर जा रहे हैं. वहीं, उपयोगकर्ता के एट्रिब्यूट की खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट से यह पता चल सकता है कि उन पेजों और स्क्रीन पर, फ़िलहाल किन देशों के उपयोगकर्ता जा रहे हैं.

ऐप्लिकेशन के वर्शन के हिसाब से उपयोगकर्ता

ऐप्लिकेशन के वर्शन के हिसाब से उपयोगकर्ताओं का डेटा दिखाने वाले कार्ड में, आपके ऐप्लिकेशन के हर वर्शन को इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है. इसमें चुनी गई तारीख की सीमा के दौरान सबसे ज़्यादा इस्तेमाल हुए पांच वर्शन भी दिखते हैं. ऐप्लिकेशन के हर वर्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, "ऐप्लिकेशन के वर्शन देखें" पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, टेक्नोलॉजी की जानकारी वाली रिपोर्ट खुलेगी.

ऐप्लिकेशन के हाल ही में रिलीज़ हुए वर्शन की खास जानकारी

ऐप्लिकेशन के हाल ही में रिलीज़ हुए वर्शन की खास जानकारी देने वाले कार्ड में, Android और iOS पर काम करने वाले हर नए वर्शन का स्टेटस दिखता है. ऐप्लिकेशन के किसी भी वर्शन का डैशबोर्ड खोलने के लिए उस वर्शन को चुनें. डैशबोर्ड में, आपको ऐप्लिकेशन की इनसाइट दिखेगी. रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

ऐप्लिकेशन के क्रैश या फ़्रीज़ हुए बिना काम करने की जानकारी

ऐप्लिकेशन के क्रैश या फ़्रीज़ हुए बिना काम करने की जानकारी देने वाले कार्ड में, आपके हर ऐप्लिकेशन के लिए उन उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत दिखता है जिन्हें ऐप्लिकेशन क्रैश होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. साथ ही, इसमें पिछली समयसीमा की तुलना में हुए बदलाव भी दिखते हैं.

Firebase क्रैश रिपोर्टिंग की Reporting API का इस्तेमाल करके, Android पर लॉग किए गए अपवाद वाले ऐप्लिकेशन क्रैश को भी गिनता है. ऐप्लिकेशन की क्रैश रिपोर्ट को ज़्यादा सटीक बनाने के लिए, Firebase Crashlytics का इस्तेमाल करें.

उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय

जुड़ाव के औसत समय से यह पता चलता है कि औसतन कितने समय तक आपकी वेबसाइट, किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में फ़ोकस में रही या मोबाइल ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर फ़ोरग्राउंड में था. Google Analytics, उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय कैलकुलेट करने के लिए, इस फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करता है:
उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय = (सभी सेशन में, आपकी वेबसाइट के फ़ोकस में रहने का कुल समय या आपके ऐप्लिकेशन के फ़ोरग्राउंड में रहने का कुल समय) / (सक्रिय उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या)
उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय, अपने-आप कैलकुलेट होता है. इसके लिए, Google Analytics से लिंक किए गए वेब पेजों और ऐप्लिकेशन की स्क्रीन के डेटा का इस्तेमाल होता है.
चार्ट को समझने का तरीका
टैब में उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय, चार्ट में अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव के औसत समय से ज़्यादा हो सकता है.
इसकी वजह यह है कि टैब में उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय कैलकुलेट करने के लिए, हर उपयोगकर्ता के जुड़ाव के कुल समय को पूरी समयावधि के दौरान आए उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग दिया जाता है. चार्ट के हर पॉइंट से, किसी एक दिन के लिए उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव के औसत समय की जानकारी मिलती है. इसके लिए, हर उपयोगकर्ता के हिसाब से जुड़ाव के कुल समय को उस दिन के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या से भाग दिया जाता है.
उदाहरण
जुलाई में, दो उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आए.
  • उपयोगकर्ता #1 ने 2 जुलाई को 3 मिनट के लिए विज़िट किया.
  • उपयोगकर्ता #2 ने 3 जुलाई को 4 मिनट के लिए विज़िट किया.
  • उपयोगकर्ता #1 ने 4 जुलाई को 5 मिनट और उपयोगकर्ता #2 ने 6 मिनट के लिए विज़िट किया.

इस उदाहरण में, टैब में यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समय 9 मिनट और 00 सेकंड होगा, क्योंकि जुलाई में उपयोगकर्ता #1 ने कुल 8 मिनट के लिए विज़िट किया और उपयोगकर्ता #2 ने कुल 10 मिनट के लिए विज़िट किया. इन दोनों जुड़ाव के समय का औसत 9 मिनट होगा.

चार्ट में उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय कुछ इस तरह से दिखेगा:

  • 2 जुलाई: 3 मिनट 00 सेकंड
  • 3 जुलाई: 4 मिनट 00 सेकंड
  • 4 जुलाई: 5 मिनट 30 सेकंड
इस उदाहरण में, टैब में उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय, हर दिन के जुड़ाव के औसत समय से ज़्यादा होगा.

हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन

इस कार्ड में, उन सेशन की औसत संख्या दिखती है जिनसे अलग-अलग सक्रिय उपयोगकर्ता ने इंटरैक्ट किया था. दर्शकों के जुड़ाव वाले सेशन, ऐसे सेशन होते हैं जो 10 सेकंड या उससे ज़्यादा चलते हैं या जिनमें एक या उससे ज़्यादा मुख्य इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज व्यू या स्क्रीन व्यू होते हैं. Google Analytics में उपयोगकर्ता के हिसाब से, जुड़ाव वाले सेशन की गिनती करने के लिए इस फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है:
हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन = (10 सेकंड या उससे ज़्यादा चलने वाले सेशन या एक या उससे ज़्यादा मुख्य इवेंट या दो या उससे ज़्यादा पेज या स्क्रीन व्यू) / (उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या)
हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की गिनती अपने-आप होती है. इसके लिए, उन वेब पेजों और ऐप्लिकेशन स्क्रीन के डेटा का इस्तेमाल होता है जिन्हें Google Analytics की मदद से, ट्रैक किया जा रहा है.
चार्ट को समझने का तरीका
चार्ट के मुकाबले टैब में, हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या ज़्यादा हो सकती है.
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि टैब के लिए यह संख्या, हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की कुल संख्या को किसी भी समयावधि के दौरान सक्रिय रहने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग देकर निकाली जाती है. चार्ट का हर पॉइंट, हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या को उस दिन के उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली संख्या दिखाता है.
उदाहरण
जुलाई में, दो उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आए.
  • उपयोगकर्ता #1 का 2 जुलाई को जुड़ाव वाला एक सेशन है.
  • उपयोगकर्ता #2 के 3 जुलाई को जुड़ाव वाले दो सेशन हैं.
  • उपयोगकर्ता #1 के 4 जुलाई को जुड़ाव वाले तीन सेशन हैं. वहीं, उपयोगकर्ता #2 के जुड़ाव वाले दो सेशन हैं.

इस उदाहरण में, टैब में हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या चार होगी, क्योंकि जुलाई में उपयोगकर्ता #1 के ऐक्टिविटी वाले कुल चार सेशन और उपयोगकर्ता #2 के ऐक्टिविटी वाले कुल चार सेशन हैं. इन दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए जुड़ाव का औसत समय, उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले चार सेशन के बराबर होगा.

चार्ट में हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन कुछ इस तरह से दिखेंगे:

  • 2 जुलाई: उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाला 1 सेशन
  • 3 जुलाई: उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव वाले 2 सेशन
  • 4 जुलाई: जुड़ाव वाले 2.5 सेशन
इस उदाहरण में, टैब में हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या, हर दिन के हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या से ज़्यादा होगी.

हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय

हर सेशन के हिसाब से उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय, वह समय होता है जिसमें उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के साथ जुड़े रहे यानी उन्होंने कोई गतिविधि की. Google Analytics हर सेशन के हिसाब से, उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय कैलकुलेट करने के लिए इस फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करता है:
हर सेशन के हिसाब से, उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय = (औसतन कितने समय तक आपकी वेबसाइट किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में फ़ोकस में रही या ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर फ़ोरग्राउंड में रहा) / (सेशन की कुल संख्या)
हर सेशन के हिसाब से उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय अपने-आप कैलकुलेट होता है. इसके लिए, Google Analytics से लिंक किए गए वेब पेजों और ऐप्लिकेशन स्क्रीन के डेटा का इस्तेमाल होता है.
चार्ट को समझने का तरीका
टैब के मुकाबले चार्ट में, हर सेशन के हिसाब से उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय ज़्यादा हो सकता है.
इसकी वजह यह है कि टैब में हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय कैलकुलेट करने के लिए, दर्शकों के जुड़ाव वाले हर सेशन के कुल समय को पूरी समयावधि के दौरान हुए सेशन की संख्या से भाग दिया जाता है. वहीं, चार्ट का हर पॉइंट उस संख्या को दिखाता है जो हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव वाले औसत समय को उस दिन के कुल सेशन की संख्या से भाग देने पर मिलती है.
उदाहरण
जुलाई में, दो उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आए.
  • उपयोगकर्ता #1 का 2 जुलाई को 3 मिनट का जुड़ाव वाला सेशन है.
  • उपयोगकर्ता #2 के 3 जुलाई को 3.5 मिनट और 4.5 मिनट के जुड़ाव वाले दो सेशन हैं.
  • उपयोगकर्ता #1 का 4 जुलाई को 4 मिनट का जुड़ाव वाला एक सेशन है. वहीं, उपयोगकर्ता #2 का 6 मिनट का जुड़ाव वाला एक सेशन है.

इस उदाहरण में, टैब में हर सेशन के हिसाब से उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय 10 मिनट 30 सेकंड होगा. इसकी वजह यह है कि जुलाई में उपयोगकर्ता #1 के जुड़ाव का कुल समय 7 मिनट और उपयोगकर्ता #2 का कुल जुड़ाव 14 मिनट था. इन दो उपयोगकर्ताओं के लिए, दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय 10.5 मिनट होगा.

चार्ट में हर सेशन के हिसाब से दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय कुछ ऐसा दिखेगा:

  • 2 जुलाई: यूज़र ऐक्टिविटी का समय 3 मिनट
  • 3 जुलाई: यूज़र ऐक्टिविटी का समय 4 मिनट
  • 4 जुलाई: यूज़र ऐक्टिविटी का समय 5 मिनट
इस उदाहरण में, टैब में हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या, हर दिन के हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन की संख्या से ज़्यादा होगी.

उपयोगकर्ता को अपने साथ जोड़े रखना

उपयोगकर्ता को अपने साथ जोड़े रखने की जानकारी देने वाले कार्ड से, उन उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत पता चलता है जो अपने शुरुआती 42 दिनों में हर दिन आपके ऐप्लिकेशन पर वापस आए हैं. चार्ट में, उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़े रखने की दर, शुरुआत में 100% दिखती है. ऐसा तब होता है, जब सभी उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहली बार विज़िट करते हैं. जैसे-जैसे उपयोगकर्ता आपकी साइट छोड़ने लगते हैं इस दर में भी गिरावट आने लगती है.

समानता रखने वाले लोगों की उपयोगकर्ता गतिविधि

समानता रखने वाले लोगों की उपयोगकर्ता गतिविधि की जानकारी देने वाले कार्ड से पता चलता है कि किसी एक तारीख को मिले उपयोगकर्ताओं के वापस आने की दर, दूसरी तारीख को मिले उपयोगकर्ताओं से ज़्यादा है या कम. हर लाइन, समानता रखने वाले लोगों की जानकारी दिखाती है. नीचे की लाइन में समानता रखने वाले ऐसे लोगों की जानकारी दिखती है जो हाल ही में जुड़े हैं. साथ ही, ऊपर वाली लाइन में, समानता रखने वाले ऐसे लोगों की जानकारी दिखती है जो सबसे पुराने हैं. गहरे रंग का मतलब है कि समानता रखने वाले ज़्यादा लोग, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर वापस आए. वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या कम होने के साथ ही रंग भी हल्का होता जाता है. चार्ट में, वापस आए उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़े रखने से जुड़ी खास जानकारी वाली रिपोर्ट का लिंक मौजूद होता है.

पेज के टाइटल और स्क्रीन क्लास के हिसाब से व्यू

पेज के टाइटल और स्क्रीन क्लास के हिसाब से व्यू दिखाने वाले कार्ड से पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने तय समयसीमा में, हर पेज या स्क्रीन को कितनी बार देखा है. इस डेटा को सबसे ज़्यादा बार देखे गए पेजों और स्क्रीन के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है.

उदाहरण के लिए, नीचे दी गई टेबल में होम और शॉपिंग कार्ट पेज, सबसे ज़्यादा देखे गए पेज थे. पेज और स्क्रीन रिपोर्ट खोलने के लिए, "पेज और स्क्रीन देखें" पर क्लिक करें.

इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या

इवेंट के नाम के हिसाब से इवेंट की संख्या दिखाने वाले कार्ड से पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने किसी समयसीमा में, हर इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. इन इवेंट को सबसे ज़्यादा बार ट्रिगर किए गए इवेंट के आधार पर क्रम से लगाया जाता है.

उदाहरण के लिए, इस टेबल में screen_view और user_engagement इवेंट, सबसे ज़्यादा ट्रिगर किए गए इवेंट थे. किसी इवेंट की रिपोर्ट देखने के लिए, टेबल में मौजूद किसी भी इवेंट पर क्लिक करें (जैसे, "screen_view") या इवेंट रिपोर्ट देखने के लिए इवेंट देखें पर क्लिक करें.

इवेंट के नाम के हिसाब से मुख्य इवेंट

इवेंट के नाम के हिसाब से मुख्य इवेंट से पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने हर मुख्य इवेंट को कितनी बार ट्रिगर किया. Analytics कुछ इवेंट को अपने-आप मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करता है. वहीं, आपके पास किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प भी होता है.

कुल आय

कुल रेवेन्यू में, ई-कॉमर्स खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी होती है. कुल रेवेन्यू में से, आपको दिए जाने वाले रिफ़ंड को घटा दिया जाता है.
'कुल रेवेन्यू' टैब में, किसी समयावधि के दौरान मिला कुल रेवेन्यू दिखता है. चार्ट में हर दिन का कुल रेवेन्यू दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपका कुल रेवेन्यू 2 जुलाई को 153.98 डॉलर और 3 जुलाई को 739.28 डॉलर था, तो टैब में 893.26 डॉलर दिखेगा.

खरीदारी से हुई आय

खरीदारी से मिलने वाले रेवेन्यू से पता चलता है कि ई-कॉमर्स और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से कितना रेवेन्यू मिला.
'खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू' टैब में, किसी अवधि में की गई खरीदारी से मिला रेवेन्यू दिखता है. चार्ट में हर दिन के हिसाब से की गई खरीदारी से होने वाला रेवेन्यू दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपको खरीदारी से 2 जुलाई को 39.15 डॉलर और 3 जुलाई को 91.35 डॉलर का रेवेन्यू मिला, तो टैब में 130.50 डॉलर दिखेगा.

विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू

इसमें आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन में दिखाए गए विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू दिखता है. विज्ञापन से मिलने वाले कुल रेवेन्यू में, Google AdMob और Google Ad Manager से मिला रेवेन्यू शामिल होता है. साथ ही, इसमें तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से मिला रेवेन्यू भी शामिल हो सकता है. हालांकि, इसके लिए तीसरे पक्ष से ad_impression इवेंट का डेटा मिलना ज़रूरी है.
'विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू' टैब में, किसी समयावधि के दौरान विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू दिखता है. चार्ट में, विज्ञापनों से हर दिन मिलने वाला कुल रेवेन्यू दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापनों से मिलने वाला कुल रेवेन्यू 2 जुलाई को 7.25 डॉलर था और 3 जुलाई को 1.45 डॉलर था, तो टैब में 8.70 डॉलर दिखेगा.

हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से, खरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

हर सक्रिय उपयोगकर्ता की खरीदारी से होने वाला औसत रेवेन्यू, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी (जैसे, in_app_purchase इवेंट ट्रिगर होने पर) से होने वाले रेवेन्यू और खरीदारी (जैसे, purchase इवेंट ट्रिगर होने पर) से होने वाले रेवेन्यू को जोड़कर, उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या से भाग देने पर मिलती है.

विज्ञापन यूनिट के हिसाब से पब्लिशर के विज्ञापन इंप्रेशन

विज्ञापन यूनिट के हिसाब से पब्लिशर के विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या बताने वाले कार्ड में, तारीख की तय सीमा में हर विज्ञापन यूनिट के लिए विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या और तारीख की पिछली सीमा की तुलना में हुए बदलाव का प्रतिशत दिखता है. पब्लिशर के विज्ञापनों की रिपोर्ट खोलने के लिए, "पब्लिशर के विज्ञापन देखें" पर क्लिक करें.

देश के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या

देश के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या बताने वाले कार्ड में उन देशों के नाम दिखते हैं जहां से लोग आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह डेटा, सबसे ज़्यादा उपयोगकर्ताओं वाले देशों के हिसाब से दिखाया जाता है. इस कार्ड में दुनिया का मैप दिखता है, जिसमें गहरे नीले रंग से उपयोगकर्ताओं की ज़्यादा संख्या वाले देशों को दिखाया जाता है.

किसी देश के उपयोगकर्ताओं की संख्या देखने के लिए, उस देश के नाम पर कर्सर घुमाएं. इसके अलावा, हर देश के उपयोगकर्ताओं के बारे में जानने के लिए, डेमोग्राफ़िक की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखें. इसके लिए, "देश देखें" पर क्लिक करें.

डिवाइस के मॉडल के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता

डिवाइस के मॉडल के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या बताने वाले कार्ड में, वे डिवाइस मॉडल दिखते हैं जिन पर उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल कर रहे हैं. इस डेटा को सबसे ज़्यादा उपयोगकर्ताओं वाले डिवाइस मॉडल के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है. टेक्नोलॉजी की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट खोलने के लिए, "डिवाइस मॉडल देखें" पर क्लिक करें. इससे, आपको हर डिवाइस मॉडल का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18050002656292520238
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false