Reports

[GA4] खास जानकारी वाली रिपोर्ट और "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" को ज़रूरत के मुताबिक बनाना

खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाना और उनमें बदलाव करना. रिपोर्ट सेक्शन में दिखने वाली रिपोर्ट को उपयोगकर्ता की ज़रूरत के मुताबिक बनाना.
यह लेख उन प्रॉपर्टी एडमिन के लिए है जो खास जानकारी वाली रिपोर्ट के कॉन्टेंट और "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" को ज़रूरत के मुताबिक बनाना चाहते हैं.

खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाने के लिए, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में मौजूद समरी कार्ड जोड़े जाते हैं. नए समरी कार्ड बनाने का तरीका जानें.

आपके पास, खास जानकारी वाली किसी भी रिपोर्ट को "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" के तौर पर सेट करने का विकल्प है.

खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट और "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" को ज़रूरत के मुताबिक बनाने के लिए, प्रॉपर्टी पर एडिटर की भूमिका की ज़रूरत होती है. हर प्रॉपर्टी के लिए 150 कस्टम रिपोर्ट बनाई जा सकती हैं.

रिपोर्ट बिल्डर ऐक्सेस करना

रिपोर्ट के ऊपरी दाएं कोने में, रिपोर्ट को ज़रूरत के मुताबिक बनाएं [रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं] पर क्लिक करें या

  1. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में, सबसे नीचे लाइब्रेरी पर क्लिक करें. अगर आपको लाइब्रेरी नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
  2. नीचे की तरफ़ स्क्रोल करके रिपोर्ट वाली टेबल पर जाएं.
  3. +नई रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें और "खास जानकारी वाली रिपोर्ट बनाएं" को चुनें
    या
    टेबल में मौजूद खास जानकारी वाली रिपोर्ट पर अपना कर्सर घुमाएं और ज़्यादा [] पर क्लिक करें. 
    खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, "खास जानकारी वाली रिपोर्ट" टाइप (टेबल में दूसरा कॉलम) होता है.
  4.  ड्रॉप-डाउन मेन्यू के विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक करें
    • मूल रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें
    • इसकी एक कॉपी बनाएं, ताकि आप मूल रिपोर्ट को सुरक्षित रख सकें और बदलाव करने के लिए रिपोर्ट की एक कॉपी खोल सकें
    • रिपोर्ट का नाम बदलने और रिपोर्ट की जानकारी देने के लिए, नाम बदलें पर क्लिक करें
    • रिपोर्ट को 'रिपोर्ट का स्नैपशॉट' के तौर पर सेट करने के लिए, रिपोर्ट के स्नैपशॉट के तौर पर सेट करें पर क्लिक करें
    • लाइब्रेरी से रिपोर्ट मिटाने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें

बदलाव करें या कॉपी बनाएं पर क्लिक करने से, रिपोर्ट बिल्डर दिखता है.

रिपोर्ट को ज़रूरत के मुताबिक बनाना

खास जानकारी वाली रिपोर्ट के लिए, रिपोर्ट बिल्डर में दो सेक्शन होते हैं: कार्ड और रिपोर्ट टेंप्लेट.

सारे बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें. आपने जिस रिपोर्ट में बदलाव किए हैं वह किन कलेक्शन में दिखेगी, यह बताने के लिए आपको एक सूचना मिलेगी.

कार्ड

कार्ड आपको दिखे, इसके लिए ज़रूरी है कि वह ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में मौजूद हो.

  • रिपोर्ट में, कार्ड को खींचकर उसी क्रम में छोड़ें [इंडिकेटर को खींचें और छोड़ें] जिसमें आपको उन्हें देखना है.
  • किसी कार्ड को रिपोर्ट से हटाने के लिए, "x" [मिटाएं] पर क्लिक करें.
  • किसी कार्ड को रिपोर्ट में जोड़ने के लिए, + कार्ड जोड़ें पर क्लिक करें.
    अगर ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट किसी कलेक्शन का हिस्सा है, तो कार्ड को समरी कार्ड टैब में देखें.

रिपोर्ट टेंप्लेट

रिपोर्ट को लिंक या अनलिंक (नीचे, लिंक की गई रिपोर्ट देखें) करने के लिए, लिंक करें/अनलिंक करें [अलग करें] पर क्लिक करें. रिपोर्ट में किए गए बदलावों को सेव करने के बाद, अनलिंक किए गए ऑब्जेक्ट को लिंक नहीं किया जा सकेगा.

"रिपोर्ट का स्नैपशॉट" को ज़रूरत के मुताबिक बनाना या सेट करना

ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके, खास जानकारी वाली किसी भी रिपोर्ट को "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" के तौर पर सेट करें. आपके पास "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" पर जाने और रिपोर्ट बिल्डर का इस्तेमाल करके, उसे ज़रूरत के मुताबिक बनाने की सुविधा होती है.

  1. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में, रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  2. "रिपोर्ट का स्नैपशॉट" में, ऊपरी दाएं कोने में मौजूद रिपोर्ट को ज़रूरत के मुताबिक बनाएं [रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाएं] पर क्लिक करें.

लिंक की गई रिपोर्ट

लिंक किए गए ऑब्जेक्ट (जैसे कि लिंक किए गए कलेक्शन) को Google से अपडेट मिलते हैं. जैसे, अगर Google ने उपयोगकर्ता हासिल करने वाली खास जानकारी की रिपोर्ट में कोई कार्ड जोड़ा, तो लिंक की गई सभी रिपोर्ट में कार्ड अपने-आप जुड़ जाएगा.

टेंप्लेट से बनाई गई रिपोर्ट, डिफ़ॉल्ट रूप से लिंक होती हैं और उन्हें अपने-आप अपडेट मिलते हैं.

आपने या प्रॉपर्टी के किसी दूसरे एडमिन ने जो बदलाव किए हैं उन पर असर नहीं पड़ेगा. उदाहरण के लिए, आपने या प्रॉपर्टी के किसी दूसरे एडमिन ने जो कार्ड जोड़े या हटाए हैं उन पर कोई असर नहीं होता.

अनलिंक करना

अगर आपको किसी रिपोर्ट के लिए अपडेट नहीं चाहिए, तो उसे अनलिंक किया जा सकता है.

आपने जिन ऑब्जेक्ट (उदाहरण के लिए, रिपोर्ट) को शुरुआत से बनाया है वे डिफ़ॉल्ट रूप से अनलिंक होते हैं.
किसी रिपोर्ट को अनलिंक करने के लिए, टेंप्लेट के नाम के बगल में मौजूद अनलिंक करें [अलग करें] पर क्लिक करें. रिपोर्ट में किए गए बदलावों को सेव करने के बाद, अनलिंक किए गए ऑब्जेक्ट को लिंक नहीं किया जा सकेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2510910517890763521
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false