विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] Google Ads में कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना

Analytics के कन्वर्ज़न इवेंट को, रिपोर्टिंग और बिडिंग के लिए Google Ads में इंपोर्ट करना

Google Analytics में कन्वर्ज़न इवेंट सेट अप करने के बाद, उन्हें Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, इन कन्वर्ज़न इवेंट का इस्तेमाल रिपोर्टिंग और बिडिंग के लिए किया जा सकता है.

Google Ads Linking in Google Analytics

Google Ads के साथ शेयर किए वेब कन्वर्ज़न की ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google के पेड चैनलों या पेड और ऑर्गैनिक चैनलों को मेजर करने के लिए सेट किया जा सकता है

  • Google के पेड चैनल (पहले इन्हें Ads-प्राथमिकता कहते थे): सिर्फ़ Google Ads के पेड चैनलों को ही कन्वर्ज़न क्रेडिट मिलता है.
  • पेड और ऑर्गैनिक चैनल (जिन्हें पहले क्रॉस-चैनल कहा जाता था): पेड और ऑर्गैनिक चैनलों को कन्वर्ज़न क्रेडिट मिल सकता है. हालांकि, आपके Google Ads खाते में सिर्फ़ उन Google Ads चैनल की जानकारी दिखेगी जिनको क्रेडिट दिया गया है.

Google Ads में, हर कन्वर्ज़न के लिए क्रेडिट पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनलों को कन्वर्ज़न की खास जानकारी, कन्वर्ज़न की जानकारी, और कैंपेन टैब में देखा जा सकता है. Google Analytics में यही जानकारी आपको एट्रिब्यूशन सेटिंग पेज पर दिखेगी. इस सेटिंग में बदलाव करने के लिए, Google Analytics में, डेटा डिसप्ले टैब से एडमिन > एट्रिब्यूशन सेटिंग पेज पर जाएं. आपने जो बदलाव किया है वह आगे होने वाले कन्वर्ज़न पर लागू होगा. जून 2023 से, पहली बार लिंक की जा रही प्रॉपर्टी के लिए, डिफ़ॉल्ट सेटिंग Google के पेड चैनल होगी.

Google Ads के साथ शेयर किए गए कन्वर्ज़न के लिए, कन्वर्ज़न क्रेडिट पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल के बारे में ज़्यादा जानें

फ़ायदे

कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट करने के कुछ फ़ायदे हैं:

  • Analytics के कन्वर्ज़न और Google Ads के क्लिक से जुड़े डेटा को ऐक्सेस किया जा सकता है
  • Analytics के कन्वर्ज़न डेटा को Google Ads में देखा जा सकता है
  • Google Ads की स्मार्ट बिडिंग को, उस डेटा का ऐक्सेस दिया जा सकता है जिससे बिड को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है

शुरू करने से पहले

अपने कन्वर्ज़न, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से Google Ads में इंपोर्ट करने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:

ध्यान दें: अगर एक ही वेबसाइट के लिए Universal Analytics प्रॉपर्टी और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो डुप्लीकेट कन्वर्ज़न से बचा जा सकता है. इसके लिए, GA4 कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने से पहले, मौजूदा UA कन्वर्ज़न को हटाकर या उन्हें Google Ads में "सेकंडरी" कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करें. UA में सेट किए गए लक्ष्यों को माइग्रेट करने का तरीका जानें

कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, टूल और सेटिंग Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  5. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. ऐसे सभी कन्वर्ज़न इवेंट चुनें जिन्हें आपको इंपोर्ट करना है. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.

कन्वर्ज़न को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना

अगर आपने Google Analytics 4 कन्वर्ज़न ऐक्शन इंपोर्ट किए हैं और Google Ads को पता चलता है कि आपके खाते में पहले से ही कोई Universal Analytics कन्वर्ज़न ऐक्शन मौजूद है, तो 3 अक्टूबर, 2022 से GA4 कन्वर्ज़न ऐक्शन, डिफ़ॉल्ट रूप से "सेकंडरी" कन्वर्ज़न ऐक्शन के तौर पर सेट हो जाएंगे.

Google Analytics 4 के कन्वर्ज़न ऐक्शन को, "सेकंडरी" कन्वर्ज़न ऐक्शन पर सेट रखा जाता है, ताकि बिडिंग के लिए एक ही इवेंट को दो बार न गिना जाए. आपको Universal Analytics बंद होने से पहले, Google Analytics 4 कन्वर्ज़न ऐक्शन को "प्राइमरी" सोर्स के तौर पर सेट करना होगा. हालांकि, Universal Analytics के लक्ष्यों या ई-कॉमर्स लेन-देन का इस्तेमाल बंद करने के बाद, इस बारे में खुद ही फ़ैसला लिया जा सकता है.

Google Ads में "प्राइमरी" कन्वर्ज़न के तौर पर सेट करना

GA4 कन्वर्ज़न पर बिडिंग शुरू करने के लिए, यहां बताए गए तरीके से उन्हें "प्राइमरी" कन्वर्ज़न में बदलना होगा:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. Google Ads में सबसे ऊपर दाईं ओर, टूल और सेटिंग Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  4. कन्वर्ज़न ऐक्शन वाला वह लक्ष्य खोजें जिसमें बदलाव करना है.
  5. लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. जिस कन्वर्ज़न ऐक्शन को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  7. प्राइमरी ऐक्शन चुनें.
  8. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

नतीजे

अगर आपके खाते में पहले से ही Universal Analytics कन्वर्ज़न को "प्राइमरी" कन्वर्ज़न के तौर सेट नहीं किया गया है, तो आपके इंपोर्ट किए गए Google Analytics 4 कन्वर्ज़न की डिफ़ॉल्ट सेटिंग "प्राइमरी" होगी. इसकी वजह से, बिडिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है.

Google Ads उसी दिन से आपका Analytics डेटा इंपोर्ट करना शुरू कर देता है जिस दिन आपने इंपोर्ट करें पर क्लिक किया हो. इस दिन से पहले का डेटा Google Ads में नहीं जोड़ा जाता.

Google Ads, आपकी चुनी गई कन्वर्ज़न विंडो का इस्तेमाल यह तय करने के लिए करता है कि Analytics से कौनसे कन्वर्ज़न इवेंट इंपोर्ट किए जाएं. कन्वर्ज़न विंडो 7 से 90 दिन तक सेट की जा सकती है और डिफ़ॉल्ट तौर पर यह 30 दिन पर सेट होती है. उदाहरण के लिए, अगर आपने रजिस्ट्रेशन नाम के किसी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, 30 दिन की डिफ़ॉल्ट विंडो का इस्तेमाल किया है, तो Google Ads, क्लिक मिलने के 30 दिनों के अंदर हुए कन्वर्ज़न ही इंपोर्ट करता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google Analytics 4 से Google Ads में कन्वर्ज़न क्रेडिट कैसे इंपोर्ट किए जाते हैं?

वेब कन्वर्ज़न: आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Google Ads के साथ शेयर किए गए वेब कन्वर्ज़न के लिए, किन चैनलों को कन्वर्ज़न क्रेडिट दिया जा सकता है — Google के पेड चैनल या पेड और ऑर्गैनिक चैनल. इस सेटिंग में बदलाव करने के लिए, Google Analytics में, डेटा डिसप्ले टैब से एडमिन > एट्रिब्यूशन सेटिंग पेज पर जाएं. आपने जो बदलाव किया है वह आगे होने वाले कन्वर्ज़न पर लागू होगा. जून 2023 से, पहली बार लिंक की जा रही प्रॉपर्टी के लिए, डिफ़ॉल्ट सेटिंग Google के पेड चैनल होगी. ज़्यादा जानें
ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न: ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न Google के पेड चैनलों के आधार पर Google Analytics 4 से Google Ads में इंपोर्ट किए जाते हैं. Google Ads में ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें

मुझे Google Ads में व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) या क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न क्यों नहीं दिख रहे हैं?

Google Ads में क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न देखने के लिए, आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए 'Google सिग्नल' चालू करना होगा. ज़्यादा जानें
Analytics से कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने पर, आपको व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न नहीं दिखेंगे, क्योंकि इस सुविधा के लिए Google Ads की नेटिव कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की ज़रूरत होती है.

Google Ads में इंपोर्ट किया गया कन्वर्ज़न डेटा, Analytics के डेटा से अलग क्यों है?

ऐसा हो सकता है कि सिर्फ़ google/cpc के ट्रैफ़िक सोर्स के बजाय, सभी ट्रैफ़िक सोर्स से मिले कन्वर्ज़न की तुलना करने की कोशिश की जा रही हो. इसके अलावा, Analytics कन्वर्ज़न मेट्रिक का हिसाब लगाने का तरीका, Google Ads में मौजूद कन्वर्ज़न ट्रैकिंग मेट्रिक का हिसाब लगाने के तरीके से अलग होता है.
अगर आपको Analytics खाते में, इस मेट्रिक का डेटा Google Ads खाते की कन्वर्ज़न मेट्रिक से अलग दिखता है, तो ज़रूरी नहीं है कि आपका ट्रैकिंग लागू करने का तरीका गलत है. ऐसा, ट्रैकिंग के अलग-अलग तरीकों की वजह से भी हो सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपको कुछ अंतर क्यों दिख सकते हैं.

Google Ads ने मेरे Analytics कन्वर्ज़न को "सेकंडरी" कन्वर्ज़न ऐक्शन के तौर पर क्यों मार्क किया?

अगर आपके Google Ads खाते में पहले से ही किसी Universal Analytics प्रॉपर्टी के लक्ष्य हैं, तो Google Ads, Analytics के कन्वर्ज़न को "सेकंडरी" के तौर पर मार्क करता है. Google Analytics 4 के कन्वर्ज़न ऐक्शन को, "सेकंडरी" कन्वर्ज़न ऐक्शन पर सेट रखा जाता है, ताकि बिडिंग के लिए एक ही इवेंट को दो बार न गिना जाए.

आगे क्या करना है

Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग, Analytics के साथ कैसे काम करती है और Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और Analytics के बीच कन्वर्ज़न के आंकड़ों में कुछ अंतर क्यों दिख सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए Google Ads सहायता केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5790085423931569080
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false