[UA] व्यू फ़िल्टर के बारे में जानकारी

किसी व्यू का डेटा फ़िल्टर करें और उसे बेहतर बनाएं.
इस लेख में, Universal Analytics में व्यू को फ़िल्टर करने और उनमें बदलाव करने का तरीका बताया गया है. Google Analytics 4 में मौजूद डेटा फ़िल्टर के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] डेटा फ़िल्टर पेज पर जाएं.

फ़िल्टर का इस्तेमाल करके यह तय करें कि आपको किसी व्यू में किस डेटा को शामिल करना है और किसे नहीं. उदाहरण के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल करके खास आईपी पतों से आने वाले ट्रैफ़िक को बाहर रखा जा सकता है. साथ ही, किसी सबडोमेन या डायरेक्ट्री के डेटा को शामिल किया जा सकता है या किसी डाइनैमिक पेज के यूआरएल को आसानी से समझ में आने वाले फ़ॉर्मैट में बदला जा सकता है.

फ़िल्टर मैनेज करने के लिए, आपके पास खाता लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, व्यू फ़िल्टर बनाएं और मैनेज करें लेख देखें.

इस लेख में आपको इन विषयों की जानकारी मिलेगी:

पहले से तय फ़िल्टर

  • इंटरनेट सेवा देने वाली किसी खास कंपनी (आईएसपी) के डोमेन से आने वाला ट्रैफ़िक शामिल करें/बाहर रखें: इस फ़िल्टर का इस्तेमाल करके किसी खास डोमेन, जैसे कि इंटरनेट सेवा देने वाली किसी कंपनी या कंपनी के अपने नेटवर्क के ट्रैफ़िक को बाहर रखें/शामिल करें.

    किसी डोमेन का नाम डालते समय कृपया उसमें होस्ट सर्वर का लेबल शामिल न करें. जैसे, example.com डालें, न कि www.example.com).

  • खास आईपी पतों से आने वाला ट्रैफ़िक निकालें/शामिल करें: इस फ़िल्टर का इस्तेमाल खास आईपी पते से आने वाले क्लिक को निकालने/शामिल करने के लिए करें.

    इससे शुरू होने वाले या इस पर खत्म होने वाले विकल्प का इस्तेमाल करके, मिलते-जुलते आईपी पतों की रेंज को फ़िल्टर किया जा सकता है.

    अगर आपको कई तरह के आईपी पतों को फ़िल्टर करना है, तो किसी आईपी पते को बाहर रखने/शामिल करने के लिए कस्टम फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. साथ ही, उस फ़िल्टर पैटर्न के लिए एक रेगुलर एक्सप्रेशन डालें. रेगुलर एक्सप्रेशन के इस्तेमाल का उदाहरण देखें.

  • किसी खास सबडायरेक्ट्री पर जाने वाला ट्रैफ़िक निकालें/शामिल करें: इस फ़िल्टर का इस्तेमाल किसी खास सबडायरेक्ट्री (जैसे, /motorcycles या /help/content/faq) पर जाने वाले ट्रैफ़िक को निकालने/शामिल करने के लिए करें.
  • किसी खास होस्टनेम पर जाने वाला ट्रैफ़िक निकालें/शामिल करें: इस फ़िल्टर का इस्तेमाल किसी खास होस्टनेम (जैसे, sales.example.com या support.example.com) पर जाने वाले ट्रैफ़िक को निकालने/शामिल करने के लिए करें.

कस्टम फ़िल्टर:

  • निकालें: इस फ़िल्टर का इस्तेमाल करने पर, फ़िल्टर पैटर्न से मेल खाने वाली लॉग फ़ाइल में मौजूद पंक्तियां (हिट) निकल जाती हैं. मेल खाने वाली पंक्तियों को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया जाता है: उदाहरण के लिए, Chrome को निकालने वाला फ़िल्टर, लॉग फ़ाइल में मौजूद पंक्ति की दूसरी सभी जानकारी जैसे विज़िटर, पाथ, रेफ़रल, और डोमेन की जानकारी भी निकाल देता है.
  • शामिल करें: इस फ़िल्टर का इस्तेमाल करने पर, फ़िल्टर पैटर्न से मेल खाने वाली, लॉग फ़ाइल की पंक्तियां (हिट) शामिल हो जाती हैं. मेल न खाने वाले सभी हिट को अनदेखा कर दिया जाता है और उनमें मौजूद डेटा, रिपोर्ट में दिखाई नहीं देता.
  • लोअरकेस / अपरकेस: फ़ील्ड के कॉन्टेंट को पूरी तरह से अपरकेस या लोअरकेस वर्णों में बदल देता है. इन फ़िल्टर का असर सिर्फ़ वर्णों पर पड़ता है, खास वर्णों या संख्याओं पर नहीं.
  • खोजें और बदलें: यह एक साधारण फ़िल्टर है, जिसका इस्तेमाल किसी फ़ील्ड में पैटर्न खोजने और उसे किसी दूसरे पैटर्न से बदलने के लिए किया जा सकता है.
  • ऐडवांस: इस तरह के फ़िल्टर की मदद से, एक या दो अन्य फ़ील्ड से कोई नया फ़ील्ड बनाया जा सकता है. फ़िल्टर करने वाला इंजन आपके कमांड को चुने गए फ़ील्ड के उन दो एक्स्ट्रैक्ट फ़ील्ड पर लागू करता है जिनकी जानकारी आपको मिलाकर इस्तेमाल करनी है. इसके बाद, वह कंस्ट्रक्टर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करके एक तीसरा फ़ील्ड बनाता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐडवांस फ़िल्टर पढ़ें.

फ़िल्टर को इस्तेमाल करने के सामान्य तरीके

नीचे फ़िल्टर को इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताए गए हैं:

  • अपनी रिपोर्ट से इंटरनल ट्रैफ़िक को बाहर रखना
    अगर आपको अपनी रिपोर्ट से इंटरनल ट्रैफ़िक को बाहर रखना है (जैसे कि कंपनी के इंट्रानेट से आने वाला ट्रैफ़िक), तो आपके चुने पतों को बाहर रखने वाला एक फ़िल्टर सेट अप किया जा सकता है.
  • किसी डायरेक्ट्री में होने वाली गतिविधि की रिपोर्टिंग करना
    अगर आपको किसी डायरेक्ट्री में होने वाली गतिविधि की रिपोर्टिंग करनी है, तो शामिल करने वाला कोई फ़िल्टर सेट अप करें. यह फ़िल्टर ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ़ चुनी गई डायरेक्ट्री की पहचान करता हो.
    अगर आपको एक डायरेक्ट्री को छोड़कर बाकी सभी डायरेक्ट्री में होने वाली गतिविधि की रिपोर्टिंग करनी है, तो बाहर रखने वाला एक फ़िल्टर बनाएं. यह फ़िल्टर ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ़ चुनी गई डायरेक्ट्री की पहचान करता हो.
  • सबडोमेन को अलग-अलग व्यू में ट्रैक करना
    अगर आपको www.example.com के साथ-साथ help.example.com और info.example.com को ट्रैक करना है, तो हर सबडोमेन के लिए एक अलग व्यू बनाएं. साथ ही, शामिल करने वाले फ़िल्टर का इस्तेमाल करें, ताकि वे चुनी गई सबडायरेक्ट्री की पहचान कर सकें.

फ़िल्टर की सीमाएं

व्यू फ़िल्टर पर ये सीमाएं और पाबंदियां लागू होती हैं:

  • फ़िल्टर नुकसान पहुंचा सकते हैं. आने वाले हिट को फ़िल्टर करने पर, फ़िल्टर टाइप के हिसाब से, व्यू में मौजूद हिट हमेशा के लिए शामिल किए, निकाले या बदल दिए जाते हैं. इसलिए, आपको अपने डेटा का एक ऐसा व्यू 'हमेशा' सेव रखना चाहिए जिसे फ़िल्टर न किया गया हो, ताकि आपके पास पूरे डेटा सेट का ऐक्सेस बना रहे.
  • फ़िल्टर को आपके डेटा पर लागू होने में कम से कम 24 घंटे लगते हैं.
  • किसी फ़िल्टर में मौजूद फ़ील्ड, हिट में भी होना चाहिए और फ़िल्टर लागू करने के लिए, उस हिट की वैल्यू शून्य या खाली नहीं होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर होस्टनेम पर फ़िल्टर लागू करते समय, हिट में वह फ़ील्ड मौजूद नहीं होता (शायद हिट, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल से भेजा गया था और उस अनुरोध में &dh पैरामीटर नहीं था), तो होस्टनेम पर लागू सभी फ़िल्टर को हमारा सिस्टम अनदेखा कर देगा. इसके साथ ही, हिट को इस तरह प्रोसेस करेगा जैसे कोई भी फ़िल्टर मौजूद नहीं है.
  • फ़िल्टर, खाता लेवल के ऑब्जेक्ट होते हैं. किसी फ़िल्टर में व्यू स्तर पर बदलाव करने का मतलब यह होता है कि फ़िल्टर को खाता स्तर पर भी बदला जा रहा है. इसका असर उन सभी व्यू पर भी पड़ता है जिनमें उस फ़िल्टर को इस्तेमाल किया गया है. अगर कई व्यू में एक ही फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया है, तो इसे अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, तो एक नया फ़िल्टर बनाएं और उस व्यू पर लागू करें.
  • आपका डेटा प्रोसेस होने के बाद फ़िल्टर लागू होते हैं. डाइमेंशन का दायरा बदलने के लिए फ़िल्टर नहीं बनाए जा सकते.
  • फ़िल्टर, प्रॉडक्ट से जुड़े उन डाइमेंशन पर लागू नहीं किए जाते जो डेटा इंपोर्ट से अपने-आप भर जाते हैं. हालांकि, प्रॉडक्ट से जुड़े डाइमेंशन के हिसाब से फ़िल्टर बनाए जा सकते हैं, लेकिन अगर इन डाइमेंशन की जानकारी डेटा इंपोर्ट से अपने-आप भर जाती है, तो इस डेटा पर फ़िल्टर का कोई असर नहीं होगा.

नए डेटा पर लागू करने से पहले, फ़िल्टर की पुष्टि करें और पक्का कर लें कि ये आपकी उम्मीद के मुताबिक परफ़ॉर्म कर रहे हैं.

व्यू फ़िल्टर बनाने और मैनेज करने का तरीका लेख पढ़ें.

फ़िल्टर के टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1260562785900579419
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false