Analytics ग्लोबल साइट टैग सेट अप करना

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

बुनियादी निर्देश

  1. अगर आपने पहले से यह काम नहीं किया है, तो हर उस वेबसाइट के लिए Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाएं जिससे आपको अपना डेटा इकट्ठा करना हो.

    प्रॉपर्टी बनाने पर एक खास ट्रैकिंग आईडी जनरेट होता है. साथ ही, एक Google टैग भी जनरेट होता है, जिसमें उस प्रॉपर्टी का ट्रैकिंग आईडी मौजूद होता है. अपना ट्रैकिंग आईडी और Google टैग पाने का तरीका जानने के लिए, नीचे दिया गया सेक्शन देखें.
  2. Google टैग को कॉपी करें और जिस पेज को आप मेज़र करना चाहते हैं उसके शुरुआती <head> टैग के बाद इसे चिपकाएं.

अपना ट्रैकिंग आईडी और Google टैग ढूंढने का तरीका

  1. Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाता कॉलम के मेन्यू से खाता चुनें.
  4. प्रॉपर्टी कॉलम के मेन्यू से एक प्रॉपर्टी चुनें.
  5. प्रॉपर्टी में जाकर, ट्रैकिंग की जानकारी > ट्रैकिंग कोड पर क्लिक करें.

    आपका ट्रैकिंग आईडी पेज पर सबसे ऊपर दिखेगा.

    आपका Google टैग, पेज पर नीचे की ओर वेबसाइट ट्रैकिंग > Google टैग (gtag.js) में एक टेक्स्ट बॉक्स में दिखेगा

Google टैग

Google टैग कई लाइनों वाला कोड होता है. इसे आपको हर उस वेबपेज में चिपकाना होगा जिसे आपको मेज़र करना है:

<!-- Google tag (gtag.js) -->

... (कोड की लाइनें) ...

</script>

अपने वेबपेज पर Google टैग डालने के लिए:

  1. टेक्स्ट बॉक्स का पूरा कॉन्टेंट कॉपी करें.
  2. इसे हर उस पेज के शुरुआती <head> टैग के बाद चिपकाएं जिसे आपको मेज़र करना है.

अपनी साइट के हिसाब से डेटा इकट्ठा करने का तरीका सेट अप करना

Analytics में डेटा इकट्ठा करने का तरीका, इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट के हिसाब से तय होता है:

स्टैटिक वेबसाइट

स्टैटिक वेबसाइट में Python या PHP जैसी प्रोग्रामिंग भाषा या इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके, एचटीएमएल नहीं जनरेट किया जाता. डेटा इकट्ठा करने के लिए आपको Google टैग को कॉपी करना होगा. इसके बाद, इसे हर उस वेबपेज के सोर्स कोड में चिपकाना होगा जिसे आपको मेज़र करना है.

  1. अपनी प्रॉपर्टी के लिए Google टैग ढूंढें और कोड में बदलाव किए बिना उसे कॉपी करें.
  2. आपको जिस पेज को मेज़र करना है उसके शुरुआती <head> टैग के बाद, अपना कोड (कोई बदलाव किए बिना, पूरा) चिपकाएं.

वेबपेजों से डेटा इकट्ठा करके, उसे कई Analytics प्रॉपर्टी पर कैसे भेजा जाता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

डाइनैमिक वेबसाइट

डाइनैमिक वेबसाइट में Python, PHP वगैरह जैसी प्रोग्रामिंग भाषा या इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके एचटीएमएल जनरेट किया जाता है. डेटा इकट्ठा करने के लिए हर उस वेबपेज के सोर्स कोड में Google टैग शामिल करें जिसे आपको मेज़र करना हो. Google टैग को हर वेबपेज में डाइनैमिक तौर से डालने के लिए, कॉमन इनक्लूड फ़ाइल (ऐसी फ़ाइल जिसका कॉन्टेंट आपको दूसरी फ़ाइल में लोड करना हो) या टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपनी प्रॉपर्टी के लिए Google टैग ढूंढें और कोड में बदलाव किए बिना उसे कॉपी करें.
  2. अपने Google टैग को उसी की इनक्लूड फ़ाइल में चिपकाएं.
  3. इनक्लूड फ़ाइल को लिंक करें, ताकि स्निपेट हर उस पेज के शुरुआती <head> टैग के बाद दिखे जिसे आपको मेज़र करना है.

अगर PHP का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो:

  1. अपनी प्रॉपर्टी के लिए Google टैग ढूंढें और कोड में बदलाव किए बिना उसे कॉपी करें.
  2. अपना Google टैग "analyticstracking.php" नाम वाली फ़ाइल में चिपकाएं.
  3. हर PHP टेंप्लेट पेज पर analyticstracking.php फ़ाइल शामिल करें.
  4. हर टेंप्लेट पेज के शुरुआती <body> टैग के ठीक बाद, यहां दिया गया कोड डालें:
    <?php include_once("analyticstracking.php") ?>

ध्यान दें कि Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, डाइनैमिक वेबसाइटों के Google टैग ज़्यादा आसानी से अपडेट किए जा सकते हैं.

वेब-होस्टिंग सेवा (आपके पास पेज कोड को कंट्रोल करने का विकल्प नहीं है)

इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां या होस्टिंग प्लैटफ़ॉर्म (जैसे, Wordpress, GoDaddy, Wix, Weebly) ऐसे प्लग-इन देते हैं जिनसे आपके वेबपेजों पर Analytics अपने-आप इंस्टॉल हो जाता है. इससे Google टैग को इंस्टॉल करने की प्रोसेस आसान हो जाती है.

यहां कुछ कंपनियों के लिए, Analytics को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं:

ध्यान दें कि जब प्लग-इन का इस्तेमाल करके डेटा इकट्ठा किया जाता है, तो हो सकता है कि अपने हिसाब से डेटा को मेज़र करने के लिए, आपको कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग जोड़ने का विकल्प न मिले. अगर आपको खास ज़रूरतों के मुताबिक डेटा को मेज़र करना है, तो Analytics के साथ शुरू करने का तरीका देखें.

Google Tag Manager का इस्तेमाल करने वाली वेबसाइट

Google Tag Manager एक मुफ़्त टूल है. इसका इस्तेमाल करके ऐसे कई टैग जोड़े और मैनेज किए जा सकते हैं जो विश्लेषण और साइट-ट्रैकिंग में मदद करते हैं. Google Tag Manager का इस्तेमाल करके Google टैग इंस्टॉल करने के लिए, Google Tag Manager का सेट अप और इंस्टॉलेशन गाइड पढ़ें.

पुष्टि करना कि आपका Google टैग काम कर रहा है या नहीं

यह पुष्टि करने के लिए कि टैग काम कर रहा है या नहीं, अपनी वेबसाइट पर जाएं और फिर Analytics में रीयल-टाइम रिपोर्ट की जांच करके देखें कि आपकी विज़िट रजिस्टर हुई या नहीं.

Google Tag Assistant का इस्तेमाल करके यह भी पता लगाया जा सकता है कि आपका टैग सही ढंग से लागू हुआ या नहीं.

Tag Assistant डाउनलोड करें | Tag Assistant को इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

gtag.js के लिए डेवलपर गाइड

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18145372924641200087
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false