Apple के App Store पर ऐप्लिकेशन पब्लिश करने वाले डेवलपर के लिए, डेटा ज़ाहिर करने से जुड़ी शर्तों के बारे में जानकारी

Apple के हिसाब से यह ज़रूरी है कि App Store पर ऐप्लिकेशन पब्लिश करने वाले डेवलपर, अपने ऐप्लिकेशन के डेटा इस्तेमाल से जुड़ी खास जानकारी दें. Apple ने एलान किया है कि 8 दिसंबर, 2020 से मौजूदा ऐप्लिकेशन के अपडेट और नए ऐप्लिकेशन के लिए, यह जानकारी देना ज़रूरी होगा.

Google Analytics किसी-किसी डेटा को अपने-आप इकट्ठा कर लेता है. साथ ही, यह आपको कुछ वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध कराता है, ताकि आप यह तय कर सकें कि आपको और किस तरह का डेटा इकट्ठा करना है और उसे कैसे इस्तेमाल करना है.

  • ऐप्लिकेशन के लिए उपयोगकर्ता मेट्रिक की गिनती करने के मकसद से, ऐप्लिकेशन इंस्टेंस आईडी अपने-आप ऐप्लिकेशन के हर इंस्टेंस पर असाइन होते हैं. यह आइडेंटिफ़ायर, डिफ़ॉल्ट तौर पर किसी उपयोगकर्ता के आइडेंटिफ़ायर से जुड़ा नहीं होता है. जैसे, स्क्रीन का नाम या खाता आईडी या किसी डिवाइस के विज्ञापन के लिए आइडेंटिफ़ायर. इस आइडेंटिफ़ायर के कलेक्शन को सहमति मोड एपीआई से बंद किया जा सकता है. इसके बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google Analytics, Apple की जगह की जानकारी सुविधा का इस्तेमाल नहीं करता. Analytics, उपयोगकर्ताओं की पहचान छिपाने वाले आईपी पतों से मिलने वाली सामान्य जगह की जानकारी का डेटा हासिल करता है.
  • इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यता इवेंट का आकलन, StoreKit के ज़रिए किया जाता है. इवेंट पैरामीटर में प्रॉडक्ट आईडी, नाम, और कीमत की जानकारी शामिल की जाती है. डिफ़ॉल्ट तौर पर, ये इवेंट सिर्फ़ ऐप्लिकेशन इंस्टेंस आईडी से जुड़े होते हैं.
  • रिपोर्टिंग और एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) जैसी Analytics सुविधाओं के लिए, स्क्रीन व्यू और सेशन जैसे ऐप्लिकेशन लाइफ़साइकल इवेंट अपने-आप मेज़र होते हैं. साथ ही, इनका इस्तेमाल भी अपने-आप ही होता है. डिफ़ॉल्ट तौर पर, ये इवेंट सिर्फ़ ऐप्लिकेशन इंस्टेंस आईडी से जुड़े होते हैं.

प्रॉडक्ट, आपके असली उपयोगकर्ता के निजी डेटा को कैसे प्रोसेस करता है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Analytics for Firebase की शर्तें और इस्तेमाल की नीति के साथ-साथ, Firebase में निजता और सुरक्षा और डेटा कलेक्शन पेज देखें.

इस्तेमाल के मुताबिक सुविधाएं

ऐसी वैकल्पिक सुविधाओं की समीक्षा करें जो आपके डेटा कलेक्शन और उसके इस्तेमाल पर असर डाल सकती हैं:

अगर आपने प्रॉडक्ट की किसी ऐसी वैकल्पिक सुविधा का इस्तेमाल किया है जिसमें अतिरिक्त डेटा की ज़रूरत है या आपने प्रॉडक्ट की किसी भी ऐसी नई सुविधा की जांच में हिस्सा लिया है जिसमें अतिरिक्त डेटा चाहिए, तो यह पता कर लें कि उन सुविधाओं या जांच के लिए इस्तेमाल हुए अतिरिक्त डेटा के बारे में जानकारी देना ज़रूरी है या है या नहीं.

अगर आपके पास Google Analytics for Firebase SDK का पिछला वर्शन है, तो नए वर्शन पर अपडेट करके यह पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन की जानकारी सटीक हो.

निजता मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल

Apple के हिसाब से सभी डेवलपर को 1 मई, 2024 से लागू होने वाली निजता मेनिफ़ेस्ट की शर्तों का पालन करना होगा.

Google Analytics for Firebase SDK का नया वर्शन, 1 मई, 2024 से लागू होने वाली ज़रूरी शर्तों के दायरे में नहीं आएगा. साथ ही, इसमें निजता मेनिफ़ेस्ट को भी शामिल नहीं करना होगा. ऐप्लिकेशन डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन के डेटा के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देने के लिए, Apple की ज़रूरी शर्तों का पालन करना जारी रख सकते हैं. साथ ही, एसडीके काम करता रहे यह पक्का करने के लिए, उन्हें कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आपके पास Google Analytics for Firebase SDK का पिछला वर्शन है, तो हमारा सुझाव है कि आप नए वर्शन पर अपडेट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6904108274443666858
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false