सभी खातों के लिए एक बिल के बारे में जानकारी

सभी खातों के लिए एक बिल ऐसी एजेंसियों, दोबारा बेचने वालों, और बड़े विज्ञापन देने वालों की पसंद है जो कई Google Ads खातों के साथ काम करते हैं. साथ ही, जो सिर्फ़ महीने का एक इनवॉइस पाकर अपनी बिलिंग को व्यवस्थित रखना चाहते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करके, हमसे संपर्क किए बिना, खातों के लिए महीने के इनवॉइस का तरीका चुना जा सकता है और इनवॉइस के एक तरीके से दूसरे तरीके पर जाया जा सकता है. इस लेख में यह पता लगाने का तरीका बताया गया है कि सभी खातों के लिए एक बिल का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं, और यह सुविधा कैसे काम करती है.

सभी खातों के लिए एक बिल की ज़रूरतें

  • अगर आपको सभी खातों के लिए एक बिल का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास मैनेजर खाता होना चाहिए. इसके अलावा, आपको मैनेजर खाता बनाना होगा.
  • एक ही इनवॉइस में दिखने वाले सभी खातों को एक समान मैनेजर खाते से जोड़ा जाना चाहिए. इस मैनेजर खाते को पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते के नाम से भी जाना जाता है.
  • विज्ञापन की लागतों का पेमेंट करने के लिए, महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करें. इसका मतलब, Google आपको क्रेडिट देता है और आपको लागतों का पेमेंट, सहमति वाले नियमों और शर्तों के हिसाब से करना होता है. अगर आपके लिए महीने का इनवॉइस इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो हो सकता है आपके पास आवेदन करने का विकल्प मौजूद हो.
  • किसी इनवॉइस को शेयर करने वाले सभी खातों को एक ही मुद्रा का इस्तेमाल करना होगा. अगर खातों के लिए एक से ज़्यादा मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको हर मुद्रा के लिए सभी को शामिल करने वाला एक इनवॉइस मिलेगा.
ध्यान रखें कि सभी खातों के लिए एक बिल की सुविधा, मीडिया एजेंसियों के लिए उपलब्ध नहीं है और अब वह फ़्रांस के विज्ञापन देने वालों को नहीं दी मिल सकेगी. फ़्रांस में, सिर्फ़ वे Google Partners ही सभी खातों के लिए एक बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो Google Ads प्रॉडक्ट को, Google के साथ कॉन्ट्रैक्ट वाले सेल्स हाउस के ज़रिए बेचते हैं.

यह कैसे काम करता है

जैसा कि आपको पता होगा, Google Ads में 'Google Ads खाते' और 'इनवॉइस सेटअप' में फ़र्क़ होता है.

Google Ads खाता

बिलिंग सेट अप

साइन इन करने पर इस खाते को ऐक्सेस किया जाता है. इस खाते का इस्तेमाल विज्ञापन कैंपेन बनाने के लिए किया जाता है. Google Ads खाता सिंगल इनवॉइस सेट अप से जुड़ा होता है.

इसका इस्तेमाल प्रॉडक्ट और सेवाओं के पेमेंट के लिए किया जाता है. 'इनवॉइस सेटअप' का इस्तेमाल करके कई 'Google Ads खातों' के लिए भुगतान किया जा सकता है.

एक से ज़्यादा Google Ads खातों के लिए पेमेंट करने पर, आपको हर खाते का अलग इनवॉइस मिलेगा. हालांकि, उन Google Ads खातों को, सभी खातों के लिए एक बिल पर करने से आपको सिर्फ़ महीने का एक इनवॉइस मिलेगा. इनवॉइस में आपको हर Google Ads खाते के लिए खर्च की गई रकम, परचेज़ ऑर्डर (पीओ) संख्या और कुल बकाया रकम दिखाई देगी. अपनी सभी लागतों के पेमेंट के लिए आपको सिर्फ़ एक इनवॉइस बनाना होगा.

यहां स्टैंडर्ड बिलिंग और सभी खातों के लिए एक बिल की तुलना की गई है:

स्टैंडर्ड बिलिंग:

Google Ads खाते में स्टैंडर्ड बिलिंग को दिखाने वाला डायग्राम.

एक Google Ads खाता

एक खाते के लिए बनाया गया इनवॉइस

इनवॉइस डिलीवर हुए

सभी खातों के लिए एक बिल:

Consolidated billing

कई Google Ads खाते

सभी खातों के लिए एक में इकट्ठे इनवॉइस

इनवॉइस डिलीवर हुए

अगर आपको हर Google Ads कैंपेन की लागतों के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए तो आपके पास स्प्रेडशीट (.CSV फ़ॉर्मैट में) डाउनलोड करने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, क्लिक, इंप्रेशन, अडजस्टमेंट या क्रेडिट के बारे में जानकारी. हम एक .ZIP फ़ाइल भी उपलब्ध कराते हैं, जिसमें महीने की लागत रिपोर्ट होती है. इसमें सभी Google Ads खातों की गतिविधियां दर्ज होती हैं. इससे, आपके मैनेज किए जाने वाले हर खाते की विज्ञापन से जुड़ी लागत की रिपोर्ट बनाना आपके लिए आसान हो जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Drive Revenue with Optiscore

Want to improve account health and drive business goals? Learn from industry & Google experts on how to drive revenue with the help of Optimization Score & Auto Apply Recommendations.

Register Now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6593552091441226595
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false