विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने वाला फ़ॉर्म

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: अगर ज़रूरी हुआ, तो विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान, हो सकता है कि उपयोगकर्ताओं को इस फ़ॉर्म पर रीडायरेक्ट कर दिया जाए. यह फ़ॉर्म, Google Ad Grants के खातों और ऐसी एजेंसी के इस्तेमाल के लिए है जो अपने क्लाइंट की पहचान की पुष्टि कर रही हैं.

अपने प्लैटफ़ॉर्म को उपयोगकर्ताओं के लिए ज़्यादा पारदर्शी बनाने के लिए, यह ज़रूरी है कि सभी एजेंसियां उन क्लाइंट (विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनी या व्यक्ति जिसकी सेवाओं या प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं) की पहचान की पुष्टि करें जिनका वे प्रतिनिधित्व करती हैं और/या उनके नाम और देश से जुड़ी अन्य जानकारी उपलब्ध कराएं. ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए, यहां उपलब्ध कराई गई जानकारी, ज़ाहिर की गई ऐसी जानकारी के तौर पर दिखेगी जो अपने-आप जनरेट होती है. ज़्यादा जानने के लिए, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने से जुड़ी नीति पढ़ें.

यह फ़ॉर्म भरने से पहले, कृपया पक्का करें कि आपकी कंपनी या एजेंसी के पास इस Google Ads खाते की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक हो. साथ ही, यह भी पक्का करें कि बिलिंग सेट अप में "खाता टाइप", "संगठन" पर सेट हो.

क्या आपका या आपके क्लाइंट का खाता, Google Ad Grants खाता है?

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17313675189060927128
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false