विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google के Advertiser verification program के तहत, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपनी पहचान की पुष्टि करना ज़रूरी है.

पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया के तहत, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को ऐसे दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे जो स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़ों की सूची में शामिल हैं. दस्तावेज़ उस देश के कानून के मुताबिक होने चाहिए जहां विज्ञापन देने वाली कंपनी रजिस्टर है या विज्ञापन देने वाला व्यक्ति रहता है. स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़ों की सूची नीचे दी गई है.

ध्यान दें: ज़रूरी दस्तावेज़, आपके खाते के टाइप “संगठन” या “व्यक्तिगत” पर आधारित होते हैं. आपके पास, “बिलिंग और पेमेंट्स” के “सेटिंग” पेज पर जाकर, Google Ads की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में अपना “खाता टाइप” देखने का विकल्प है. अगर आपका “खाता टाइप”, “व्यक्तिगत” के तौर पर सेट है, लेकिन आपको संगठन के तौर पर पुष्टि करनी है या अगर वह “संगठन” के तौर पर सेट है और आपको “व्यक्तिगत” के तौर पर पुष्टि करनी है, तो पुष्टि की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, हमसे संपर्क करें. पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, ये दस्तावेज़ ज़रूरी हैं.

Google की डेटा सुरक्षा नीति के तहत, निजी डेटा और दस्तावेज़ किसी भी तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं किए जाएंगे.

देश/इलाके के हिसाब से स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़

विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के लिए, संगठनों को दो अलग-अलग तरह के दस्तावेज़ सबमिट करने पड़ सकते हैं: संगठन के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़ और किसी आधिकारिक प्रतिनिधि से जारी किया गया सरकारी फ़ोटो आईडी. ये दस्तावेज़ स्वीकार किए जाते हैं:

रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज़:

  • कोई भी ऐसा दस्तावेज़, नोटिस या लेटर जिसमें आपके संगठन का नाम हो और जिसे आईआरएस ने जारी किया हो या जिस पर आईआरएस का स्टैंप लगा हो. जैसे, फ़ॉर्म CP575, 147C, CP299, 988, 937, 1050, 5822 वगैरह.
  • आईआरएस को सबमिट किए गए फ़ॉर्म तभी स्वीकार किए जाएंगे, जब उनकी एक कॉपी आईआरएस की वेबसाइट पर उपलब्ध हो. इनके कुछ उदाहरण फ़ॉर्म 8871 और फ़ॉर्म 990 हैं. आईआरएस की वेबसाइट पर अपने संगठन से जुड़े फ़ॉर्म ढूंढ़ने के तरीके जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर जाएं. अगर आप राजनैतिक संगठन हैं, तो यहां और टैक्स में छूट पाने वाले संगठन हैं, तो यहां क्लिक करें.
  • आपके कारोबार के इनकॉर्पोरेशन का सर्टिफ़िकेट. यह उस देश ने जारी किया हो जहां आपका कारोबार चल रहा है. इस सर्टिफ़िकेट में आपके कारोबार का नाम शामिल होना चाहिए
  • आपकी सबसे नई एसईसी फ़ाइलिंग, जिसमें संगठन का नाम शामिल हो. जैसे, फ़ॉर्म 10-K, 10-Q या 8-K
  • Experian, Equifax, TransUnion या Dun & Bradstreet से कारोबार के लिए जारी की गई क्रेडिट रिपोर्ट, जिसमें आपके संगठन का नाम शामिल हो
  • सिर्फ़ सरकारी डिपार्टमेंट और एजेंसियों के लिए: ऑफ़िशियल लेटर, जिसमें पूरा नाम, पता, और तारीख मौजूद हो

आधिकारिक प्रतिनिधि का सरकारी फ़ोटो आईडी:

  • पासपोर्ट
  • राज्य की ओर से जारी पहचान-पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • परमानेंट रेज़िडेंट कार्ड या ग्रीन कार्ड

आधिकारिक प्रतिनिधि, Google Ads खाते और/या विज्ञापनों के लिए पेमेंट करने वाली पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का एडमिन होता है. सरकारी फ़ोटो आईडी किसी भी देश का हो सकता है.

पुष्टि कार्यक्रम के तहत, अमेरिका या अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह में व्यक्तिगत तौर पर विज्ञापन देने वालों को वहां का सरकारी फ़ोटो आईडी सबमिट करना होगा. ये दस्तावेज़ स्वीकार किए जाते हैं:

  • पासपोर्ट
  • राज्य की ओर से जारी पहचान-पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • परमानेंट रेज़िडेंट कार्ड या ग्रीन कार्ड

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9315548532380530038
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false