विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google के Advertiser verification program के तहत, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपनी पहचान की पुष्टि करना ज़रूरी है.

पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया के तहत, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को एक ऐसा दस्तावेज़ सबमिट करना पड़ सकता है जो स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़ों की सूची में शामिल हो. दस्तावेज़ उस देश के कानून के मुताबिक होना चाहिए जहां विज्ञापन देने वाली कंपनी को रजिस्टर किया गया हो या विज्ञापन देने वाला व्यक्ति रहता हो. स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़ों की सूची नीचे दी गई है.

ध्यान दें: ज़रूरी दस्तावेज़, आपके खाते के टाइप “संगठन” या “व्यक्तिगत” पर आधारित होते हैं. आपके पास, “बिलिंग और पेमेंट्स” के “सेटिंग” पेज पर जाकर, Google Ads की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में अपना “खाता टाइप” देखने का विकल्प है. अगर आपका “खाता टाइप”, “व्यक्तिगत” के तौर पर सेट है, लेकिन आपको संगठन के तौर पर पुष्टि करनी है या अगर वह “संगठन” के तौर पर सेट है और आपको “व्यक्तिगत” के तौर पर पुष्टि करनी है, तो पुष्टि की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, हमसे संपर्क करें. पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, ये दस्तावेज़ ज़रूरी हैं.

सरकारी फ़ोटो आईडी सबमिट करते समय, पक्का करें कि:

  • आईडी मान्य हो और उसकी समयसीमा खत्म न हुई हो
  • इमेज रंगीन हो, न कि ब्लैक ऐंड व्हाइट
  • इमेज साफ़ और अच्छी रोशनी वाली हो
  • इमेज, फ़ोटोकॉपी न हो

Google की डेटा सुरक्षा नीति के तहत, निजी डेटा और दस्तावेज़ किसी भी तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं किए जाएंगे.

देश/इलाके के हिसाब से स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़

विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के लिए, संगठनों को दो अलग-अलग तरह के दस्तावेज़ सबमिट करने पड़ सकते हैं: संगठन के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़ और किसी आधिकारिक प्रतिनिधि से जारी किया गया सरकारी फ़ोटो आईडी. ये दस्तावेज़ स्वीकार किए जाते हैं:

रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज़:
  • किसी कानूनी इकाई से मिला पब्लिक रजिस्ट्रेशन का सर्टिफ़िकेट
  • असोसिएशन के आर्टिकल और मेमोरेंडम
  • वैट सर्टिफ़िकेट
आधिकारिक प्रतिनिधि का सरकारी फ़ोटो आईडी:
  • पासपोर्ट
  • पहचान कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • परमानेंट रेज़िडेंस कार्ड

आधिकारिक प्रतिनिधि, Google Ads खाते और/या विज्ञापनों के लिए पेमेंट करने वाली पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का एडमिन होता है. सरकारी फ़ोटो आईडी किसी भी देश का हो सकता है. 

पुष्टि कार्यक्रम के तहत, यूक्रेन में व्यक्तिगत तौर पर विज्ञापन देने वालों को वहां का सरकारी फ़ोटो आईडी सबमिट करना होगा. ये दस्तावेज़ स्वीकार किए जाते हैं:

  • अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट
  • इंटरनल पासपोर्ट
    • पेज 2 और 3: अगर आपकी उम्र 26 से 45 साल के बीच है और पासपोर्ट जारी किए जाने के समय आपकी उम्र 25 साल से कम थी
    • पेज 2 और 5: अगर आपकी उम्र 45 साल से ज़्यादा है और पासपोर्ट जारी किए जाने के समय आपकी उम्र 45 साल से कम थी
    • पेज 1 और 2: दूसरे सभी केस
  • पासपोर्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास का कार्ड

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12855028584849557654
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false