बेहतर जानकारी देने के मकसद से Google Ads की कई नीतियों में किए गए अपडेट (जुलाई 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

Google Ads की उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा से जुड़ी कई नीतियां 28 जुलाई, 2020 को अपडेट की गई हैं. इस अपडेट का मकसद, विज्ञापन देने वालों को यह बताना है कि इन नीतियों का उल्लंघन करना किस हद तक गंभीर हो सकता है. ऐसा होने पर, उनके खाते को बिना नोटिस दिए निलंबित भी किया जा सकता है. अपडेट की गई नीतियों में, कई दूसरी बातों के बारे में भी बताया गया है, ताकि आपको पक्के तौर पर यह पता हो कि इन नीतियों के दायरे में कौनसी चीज़ें आती हैं:

इस अपडेट का मकसद सिर्फ़ यह है कि विज्ञापन देने वालों को नीतियों से जुड़ी कुछ दूसरी जानकारी दी जाए. नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं.

इनके अलावा, Google Ads खाते के निलंबन से जुड़ी नीति के बारे में जानकारी और हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा, इन दोनों पेजों को अपडेट किया गया है. इससे आपको यह जानकारी मिलती है कि नीतियों का उल्लंघन करने वाले खातों पर हम क्या कार्रवाई करते हैं. हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि उपयोगकर्ताओं, विज्ञापन देने वालों, और प्रकाशकों के लिए विज्ञापनों का ऐसा नेटवर्क तैयार किया जाए जो ज़्यादा सुरक्षित हो और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ये अपडेट किए गए हैं.

हमारी नीतियों के दायरे में किस तरह के विज्ञापन आ सकते हैं और इन नीतियों के उल्लंघन पर हम क्या कार्रवाई कर सकते हैं, यह जानने के लिए, कृपया इन अपडेट को अच्छी तरह से पढ़ें.

 

(28 जुलाई, 2020 को पोस्ट किया गया)

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11881866492506468584
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false