Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
ज़रूरी शर्तें
लीड फ़ॉर्म ऐसेट का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि:
- आपने Google की नीतियों का हमेशा पालन किया हो.
- आपका Google Ads खाता ऐसे वर्टिकल या सब-वर्टिकल में है जिसमें लीड फ़ॉर्म इस्तेमाल करने की मंज़ूरी मिली हुई हो. सेक्शुअल कॉन्टेंट जैसे संवेदनशील वर्टिकल या सब-वर्टिकल में लीड फ़ॉर्म इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.
- आपने अपने कारोबार के लिए निजता नीति सेट की हो. Google Ads में लीड फ़ॉर्म ऐसेट बनाने पर, आपको अपनी निजता नीति का लिंक देना होगा. निजता नीति, लीड फ़ॉर्म के आखिर में दिखती है.
इसके अलावा, अगर किसी वीडियो या डिसप्ले कैंपेन में कोई लीड फ़ॉर्म ऐसेट जोड़ी जा रही है या कोई ऐसा सर्च कैंपेन बनाया जा रहा है जिसमें विज्ञापन की हेडलाइन सीधे लीड फ़ॉर्म तक ले जाती है, तो आपको इसकी ज़रूरत होगी:
- आपने Google Ads पर अब तक 50,000 डॉलर से ज़्यादा खर्च किया हो. विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों के खाते डॉलर के बजाय दूसरी मुद्राओं में मैनेज होते हैं उनकी खर्च की गई रकम को उसी मुद्रा में, हर महीने के औसत कन्वर्ज़न रेट के हिसाब से डॉलर में बदला जाएगा.
- विज्ञापन देने वाले ऐसे भरोसेमंद लोग या कंपनियां जो हर खाते पर 1,000 डॉलर (या सभी खातों पर 15,000 डॉलर से ज़्यादा) से ज़्यादा खर्च करती हैं, इन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कर सकती हैं. हालांकि, यह खाते की अच्छी स्थिति और पुष्टि की स्थिति पर निर्भर करता है. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Advertiser verification program में दी गई शर्तों को पूरा करना होगा. पुष्टि की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
लीड फ़ॉर्म में, इमेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
विज्ञापन में इस्तेमाल की जाने वाली सभी इमेज, तय क्वालिटी स्टैंडर्ड के मुताबिक होनी चाहिए. इमेज का लेआउट Google Ads के मुताबिक होना चाहिए और वह धुंधली नहीं होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, इमेज क्वालिटी से जुड़ी नीति देखें.
मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें
नीचे दी गई Google Ads की नीतियां लीड फ़ॉर्म के लिए खास तौर पर काम की हैं. इन नीतियों का उल्लंघन होने पर, विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
सेक्शुअल कॉन्टेंट
उपयोगकर्ताओं को उनके काम के विज्ञापन दिखें और उन्हें सुरक्षित अनुभव मिल सके, इसके लिए Google कुछ खास स्थितियों में, सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देता. लीड फ़ॉर्म में, वयस्कों के हिसाब से बनाए गए कॉन्टेंट के विज्ञापनों की अनुमति नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए, सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी नीति देखें.
सहयोगी (अफ़िलिएट) नेटवर्क / लीड एग्रीगेटर
पहले पक्ष के तौर पर विज्ञापन देने वाली एजेंसियां या कंपनियां लीड फ़ॉर्म वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल कर सकती हैं, बशर्ते उनका संबंध विज्ञापन में दिखाए जा रहे प्रॉडक्ट और / या सेवाओं के साथ सीधे तौर पर हो. हालांकि, Google के सहयोगी (अफ़िलिएट) नेटवर्क या लीड जनरेट करने वाले कारोबारों को, इन विज्ञापनों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. यह फै़सला, Google पर निर्भर करेगा.
शराब से जुड़ा कॉन्टेंट
शराब से जुड़े विज्ञापनों में, लीड फ़ॉर्म शामिल नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानकारी के लिए, शराब वाले कॉन्टेंट से जुड़ी Google Ads की नीति देखें.
जुए से जुड़ा कॉन्टेंट
जुए से जुड़े विज्ञापनों में, लीड फ़ॉर्म शामिल नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानकारी के लिए, जुए वाले कॉन्टेंट से जुड़ी Google Ads की नीति देखें.
स्वास्थ्य सेवा और दवाएं
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विज्ञापनों में, लीड फ़ॉर्म शामिल नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानकारी के लिए Google Ads की स्वास्थ्य सेवा और दवाएं नीति देखें.
राजनैतिक कॉन्टेंट
राजनैतिक कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों में, लीड फ़ॉर्म शामिल नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानकारी के लिए, राजनैतिक कॉन्टेंट से जुड़ी Google Ads की नीति देखें.
निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल
निजी जानकारी का उन तरीकों से इस्तेमाल करने की बिलकुल अनुमति नहीं है, जिनके लिए उपयोगकर्ताओं ने सहमति नहीं दी है. क्या इकट्ठा किया जा सकता है और निजी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करें, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए डेटा इकट्ठा करना और उसका इस्तेमाल करने की नीति देखें. हम चाहते हैं की सभी विज्ञापनदाता स्थानीय कानूनी ज़रूरतों का पालन भी करें.
ऑफ़र जो अब मौजूद नहीं हैं
विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट और सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ, ऐसी कोई भी अन्य जानकारी जिसके लिए उपयोगकर्ता ने अनुरोध किया है वह सटीक तौर पर उपलब्ध होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐसे ऑफ़र जो अब मौजूद नहीं हैं उनसे जुड़ी नीति देखें.
ट्रेडमार्क
Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर, विज्ञापन या एसेट के साथ-साथ, आपके बनाए लीड फ़ॉर्म भी हटा सकता है. विज्ञापन देने वालों की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए ट्रेडमार्क की नीति देखें.