इवेंट के टिकट बेचने वाले कारोबार, Google Ads के ज़रिए विज्ञापन दिखा सकते हैं, बशर्ते वे मंज़ूरी पाने से जुड़ी कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करते हों. हालांकि, पहले उन्हें Google से मंज़ूरी मिलने की पुष्टि के लिए अनुरोध करना होगा. मंज़ूरी मिलने की पुष्टि, कुछ खास बातों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को ध्यान में रखकर की जाती है. ऐसे लैंडिंग पेजों या ऐप्लिकेशन के लिए इन शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है जिनके ज़रिए इवेंट के टिकट बेचे जाते हैं. ये सब, टिकट बेचने वालों की तरफ़ से दिखाए या बताए गए, कारोबार के मॉडल पर निर्भर करता है. Google, इन वेबसाइटों पर दिए गए किसी भी ऑफ़र से जुड़ी जानकारी की पुष्टि या इनका कानूनी विश्लेषण नहीं करता. मंज़ूरी मिलने की पुष्टि के लिए पहले से अनुरोध करना ज़रूरी है. भले ही, आपके विज्ञापन का फ़ॉर्मैट और एसेट टाइप कोई भी हो. कृपया मंज़ूरी मिलने की पुष्टि का अनुरोध करने के लिए, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
Google Ads का इस्तेमाल करने के लिए, कारोबारों को लैंडिंग पेज से जुड़ी, कुछ खास शर्तों को पूरा करना पड़ सकता है. कुछ कारोबारों के लिए, विज्ञापन लेवल पर भी अन्य शर्तों को मानना ज़रूरी हो सकता है.
नीचे, इन शर्तों के बारे में और जानकारी दी गई है:
- कारोबार के मॉडल की परिभाषा: सर्टिफ़िकेशन हासिल करने और विज्ञापन दिखाने के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा, यह जानने के लिए आपको अपने कारोबार के मॉडल की जानकारी होनी चाहिए.
- Google Ads का इस्तेमाल करने के लिए, डेस्टिनेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें: सर्टिफ़िकेशन के लिए कारोबार के मॉडल के हिसाब से डेस्टिनेशन से जुड़ी किन शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है.
- विज्ञापन लेवल की ज़रूरी शर्तें: कारोबार के मॉडल के हिसाब से विज्ञापनों के लिए किन शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है.
इवेंट टिकट रीसेलर नीति से जुड़े शब्दों की परिभाषा
- मुख्य कंपनी: शुरू में टिकट बेचने वाली जगह या इवेंट का मालिक, आयोजक या वह टिकट सेलर जिसे किसी कानूनी समझौते के तहत, उनकी तरफ़ से ऐसा करने की अनुमति दी गई है. दोनों में से किसी भी मामले में टिकट पहले से बिका हुआ या आवंटित नहीं होना चाहिए.
- दोबारा बेचने वाला (रीसेलर): ऐसे कारोबार जो मुख्य मार्केटप्लेस में पहले ही आवंटित किए जा चुके या बेचे गए टिकट दोबारा बेचते हैं. रीसेलर या रीसेल मार्केटप्लेस, टिकट की कीमत और लागू होने वाले कोई भी अन्य टैक्स या सेवा शुल्क या शुल्क तय करते हैं. टिकट की कीमत, ऊपर दी गई कीमत से कम या ज़्यादा हो सकती है. रीसेलर पर लागू होने वाली ज़रूरी शर्तें, ऐसे मार्केटप्लेस पर भी लागू होती हैं जिनके ज़रिए रीसेलर, टिकट खरीदने वालों से संपर्क कर पाते हैं.
- इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप: कोई भी कलाकार, टूर, टीम, लीग, जगह, और मिलता-जुलता इवेंट या ग्रुप, जिनके नाम पर टिकट बेचे गए हैं.
- टिकट एग्रीगेटर: ऐसी साइट जो अन्य रीसेलर साइटों से टिकट की कीमत पता करके एक ही जगह पर दिखाती है, लेकिन अपनी साइट पर टिकट की कोई बिक्री नहीं करती.
Google Ads के इस्तेमाल की मंज़ूरी के लिए लैंडिंग पेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
अगर आपका कारोबार, टिकट रीसेल करना है या उन्हें रीसेल करने वाली साइटों से जुड़ा है, तो आपको लैंडिंग पेज से जुड़ी, नीचे बताई गई कुछ या सभी शर्तों को पूरा करना होगा. ध्यान रहे, अगर आप मुख्य कंपनी हैं, तो डेस्टिनेशन से जुड़ी शर्तें आप पर लागू नहीं होंगी. हालांकि, टिकट रीसेल करने वाली किसी साइट से जुड़े होने पर, आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा.
लैंडिंग पेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में नीचे खास जानकारी दी गई है. इस खास जानकारी के नीचे यह बताया गया है कि आपके कारोबार के मॉडल और विज्ञापन के आधार पर, कब कौनसी शर्त लागू होती है.
लैंडिंग पेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी
यूआरएल का डोमेन
अगर आप टिकट रीसेल करते हैं या उन्हें रीसेल करने वाली साइटों से जुड़े हैं, तो आप अपने यूआरएल डोमेन में इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप का नाम जोड़ सकते हैं. हालांकि, यह तभी हो सकता है, जब आप नीचे बताई गई शर्तों में से किसी एक को पूरा करें:
- कोई अनुबंध या कानूनी दस्तावेज़, जिसमें आपकी कंपनी और इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप के एक-दूसरे से जुड़े होने या पार्टनरशिप में होने के बारे में बताया गया हो
- कंपनी के लेटरहेड पर लिखा गया पत्र, जो कंपनी और इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप के जुड़े होने या पार्टनरशिप के बारे में बताता हो. साथ ही, उस पर किसी वकील या आपकी कंपनी के किसी अधिकारी के हस्ताक्षर हों
जानकारी देना
अगर आप टिकट रीसेलर हैं, तो ग्राहकों को धोखा होने या भ्रम में पड़ने से बचाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ये साफ़-साफ़ बताएं:
- आप एक रीसेलर हैं और टिकट बेचने वाली मुख्य कंपनी नहीं हैं
- आप टिकट पर लिखी कीमत (जिस पर मुख्य कंपनी टिकट बेचती है) से ज़्यादा कीमत वसूल सकते हैं
यह जानकारी रीसेलर की वेबसाइट के होम पेज और सभी लैंडिंग पेज सहित वेबसाइट के ऊपरी 20% हिस्से (पेज के ऊपरी हिस्से) में आसानी से दिखनी चाहिए. साथ ही, इसमें सभी बातें साफ़-साफ़ बताना ज़रूरी है. यह जानकारी बंद होने वाले या छिपाए जा सकने वाले नोटिफ़िकेशन फ़ॉर्मैट में नहीं होनी चाहिए और इसके टेक्स्ट का फ़ॉन्ट, पेज के ज़्यादातर टेक्स्ट के बराबर या उससे बड़ा होना चाहिए.
टैक्स/शुल्क को अलग-अलग करके बताना
अगर आप टिकटों को रीसेल करते हैं, तो उनकी कीमत टैक्स/शुल्क वगैरह को अलग-अलग करके बताना होगा. ग्राहकों को यह सब चेकआउट करते समय, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी देने से पहले दिखना चाहिए. टिकट की कीमत की जानकारी में, जोड़ी गई खास लागतें दिखनी चाहिए, जैसे कि जोड़े गए टैक्स और सभी शुल्क.
कारोबार के मॉडल के हिसाब से डेस्टिनेशन की शर्तें
मुख्य कंपनी
विज्ञापन देने वाले का ब्यौरा | विज्ञापन किसका प्रचार करते हैं | जानकारी (साइट) | टैक्स/शुल्क को अलग-अलग करके बताना (साइट) |
---|---|---|---|
आप सिर्फ़ मुख्य कंपनी हैं | किसी इवेंट के मुख्य टिकट | ज़रूरी नहीं | ज़रूरी नहीं |
आप एक मुख्य कंपनी हैं, लेकिन आपका होम पेज या इवेंट पेज किसी रीसेलर की साइट को लिंक करता है | किसी इवेंट के मुख्य टिकट | आपकी साइट पर ज़रूरी नहीं | आपकी साइट पर ज़रूरी नहीं |
सिर्फ़ आपकी साइट या किसी इवेंट के रीसेल टिकट | सिर्फ़ लिंक किए गए रीसेलर के लैंडिंग पेज और होम पेज पर ज़रूरी | रीसेलर की जोड़ी गई साइट पर ज़रूरी |
रीसेलर
विज्ञापन देने वाले का ब्यौरा | विज्ञापन किसका प्रचार करते हैं | जानकारी देना | टैक्स/शुल्क को अलग-अलग करके बताना |
---|---|---|---|
आप कुछ खास इवेंट के "अनुमति पाए हुए" या "आधिकारिक" रीसेलर हैं | खास इवेंट | ज़रूरी | ज़रूरी |
सिर्फ़ आपकी साइट या ऐसे इवेंट जिनकी टिकटें आप आधिकारिक तौर पर रीसेल नहीं कर सकते | ज़रूरी | ज़रूरी | |
खास यूएस प्रो स्पोर्ट्स लीग, जिनके आप आधिकारिक रीसेलर हैं | ज़रूरी | ज़रूरी | |
आप सिर्फ़ रीसेलर हैं | आपकी साइट या किसी इवेंट के रीसेल टिकट | ज़रूरी | ज़रूरी |
आप टिकट रीसेलर हैं, जो कि a) किसी खास इवेंट के लिए मुख्य कंपनी भी है, b) किसी मुख्य कंपनी से जोड़ते हैं या c) दूसरे रीसेलर से जोड़ते हैं | किसी इवेंट के मुख्य टिकट | अगर यह सिर्फ़ मुख्य टिकट के बारे में ही जानकारी दिखाता है, तो इसका होम पेज पर होना ज़रूरी है, लैंडिंग पेज पर नहीं | ज़रूरी नहीं |
सिर्फ़ आपकी साइट या किसी इवेंट के रीसेल टिकट | ज़रूरी | ज़रूरी |
इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप
विज्ञापन देने वाले का ब्यौरा: | विज्ञापन किसका प्रचार करते हैं | जानकारी देना | टैक्स/शुल्क को अलग-अलग करके बताना |
---|---|---|---|
आप एक इवेंट-सहभागी समूह हैं और टिकटों को बेचने के लिए आपकी साइट एक प्राथमिक कंपनी से जुड़ी है | किसी इवेंट के प्राथमिक टिकट | आपकी साइट पर ज़रूरी नहीं | आपकी साइट पर ज़रूरी नहीं |
आप एक इवेंट-सहभागी समूह हैं और टिकटों को बेचने के लिए आपकी साइट एक रीसेलर जुड़ी है | सिर्फ़ आपकी साइट | सिर्फ़ जोड़े गए रीसेलर के लैंडिंग पेज और होम पेज पर ज़रूरी |
सिर्फ़ जोड़े गए रीसेलर की साइट पर ज़रूरी |
आप एक इवेंट-सहभागी समूह हैं और टिकटों को बेचने के लिए आपकी साइट, किसी प्राथमिक कंपनी और रीसेलर दोनों से जुड़ी है |
सिर्फ़ आपकी साइट | सिर्फ़ लिंक किए गए रीसेलर के लैंडिंग पेज और होम पेज पर ज़रूरी | रीसेलर की जोड़ी गई साइट पर ज़रूरी |
टिकट एग्रीगेटर
विज्ञापन देने वाले का ब्यौरा | जानकारी देना | टैक्स/शुल्क को अलग-अलग करके बताना |
---|---|---|
आप एक टिकट एग्रीगेटर हैं और कई रीसेलर से जुड़े हैं. आप अपनी साइट पर टिकट नहीं बेचते हैं. | आपकी साइट और लिंक किए गए रीसेलर की साइट पर ज़रूरी | रीसेलर की जोड़ी गई साइट पर ज़रूरी |
इवेंट के टिकट बेचने वालों के लिए मंज़ूरी की पुष्टि के अनुरोध का तरीका
ऊपर दी गई, लैंडिंग पेजों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने पर, Google Ads का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी की पुष्टि का अनुरोध करें. आवेदन फ़ॉर्म में आपको अपने कारोबार और ऐसे यूआरएल की जानकारी देनी होगी जिन्हें आपके विज्ञापनों में शामिल किया जा सकता है.
Google, दी गई जानकारी के आधार पर, आपके अनुरोध की समीक्षा करेगा और आपको इससे जुड़े फ़ैसले की सूचना देगा. Google से मंज़ूरी मिलने पर, विज्ञापन दिखाने तुरंत शुरू किए जा सकते हैं. कृपया ध्यान दें, अगर किसी भी समय हमें पता चलता है कि आपके लैंडिंग पेज, ज़रूरी शर्तों के मुताबिक नहीं हैं, तो आपको Google Ads का इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है.
विज्ञापन-लेवल की शर्तें
अगर आप टिकट बेचने वाली मुख्य कंपनी नहीं हैं, तो आपको नीचे बताई गई विज्ञापन लेवल की ज़रूरी शर्तों में से कुछ या सभी पूरी करनी होंगी.
नीचे विज्ञापन लेवल की सभी ज़रूरी शर्तों को कम शब्दों में बताया गया है. इस खास जानकारी के नीचे यह बताया गया है कि आपके कारोबार के मॉडल और विज्ञापन के आधार पर कब कौनसी शर्त लागू होती है.
विज्ञापन लेवल की ज़रूरी शर्तों की खास जानकारी
“आधिकारिक” शब्द का इस्तेमाल
अगर आपके कारोबार का मॉडल कभी-कभी टिकट रीसेलर या टिकट एग्रीगेटर के तौर पर काम करता है, तो अपने विज्ञापनों या अपनी साइट पर "आधिकारिक” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके, (उदाहरण के लिए, “EventName टिकटों की आधिकारिक कंपनी” या "आधिकारिक TicketReseller साइट") यह संकेत मत दीजिए कि आप सिर्फ़ टिकट देने वाली मुख्य कंपनी हैं.
हालांकि, अगर किसी इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप के साथ आपका कोई कानूनी समझौता हुआ है, जिसमें लिखा है कि आप खुद को उस ग्रुप का आधिकारिक रीसेलर या आधिकारिक मुख्य रीसेलर बता सकते हैं, तो आप अपने विज्ञापनों में "आधिकारिक" शब्द का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं, जब तक आप नीचे बताई गई शर्तें पूरी करेंगे:
- आपको उस इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप की तरफ़ से मिला एक पत्र देना होगा जिसमें साफ़-साफ़ लिखा हो कि आप इस समूह के लिए अपनी इवेंट की टिकटों का प्रचार करने के लिए "आधिकारिक" शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप नीचे बताए गए वाक्यांशों में से किसी एक में “आधिकारिक” शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस शब्द के बाद, इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप का नाम भी होना चाहिए. उदाहरण के लिए, “[group name] के लिए आधिकारिक फ़ैन टू फ़ैन मार्केटप्लेस”.
अगर समझौता यह है कि आप खुद को इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप के लिए आधिकारिक मुख्य सेलर बता सकते हैं
- आधिकारिक मुख्य टिकटिंग पार्टनर
- आधिकारिक मुख्य टिकट मार्केटप्लेस
- आधिकारिक मुख्य टिकट कंपनी
- आधिकारिक मुख्य मार्केट टिकटिंग पार्टनर
- आधिकारिक मुख्य मार्केट टिकटिंग कंपनी
- आधिकारिक मुख्य टिकटों की बिक्री
- आधिकारिक मुख्य टिकट सेलर
अगर समझौता यह है कि आप किसी इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप के लिए खुद को आधिकारिक रीसेलर बता सकते हैं
- आधिकारिक फ़ैन टू फ़ैन टिकट मार्केटप्लेस
- आधिकारिक फ़ैन टू फ़ैन मार्केटप्लेस
- आधिकारिक फ़ैन टू फ़ैन सेकेंडरी मार्केटप्लेस
- आधिकारिक सेकेंडरी टिकटिंग पार्टनर
- आधिकारिक सेकेंडरी टिकट मार्केटप्लेस
- आधिकारिक सेकेंडरी टिकट कंपनी
- आधिकारिक सेकेंडरी मार्केट टिकटिंग पार्टनर
- आधिकारिक सेकेंडरी मार्केट टिकटिंग कंपनी
- आधिकारिक फ़ैन टिकट मार्केटप्लेस
- आधिकारिक टिकट एक्सचेंज/मार्केटप्लेस
- आधिकारिक टिकट रीसेल मार्केटप्लेस
- आधिकारिक रीसेलर
विज्ञापन में दिखने वाले यूआरएल के लिए पाबंदियां
ग्राहक आपके और इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप के कारोबारी रिश्ते को लेकर गुमराह न हों, इसके लिए ज़रूरी है कि अगर आप रीसेलर या टिकट एग्रीगेटर हैं, तो आप अपने विज्ञापन में दिखने वाले यूआरएल में, डोमेन के बाद वाले पाथ या सबडोमेन शामिल नहीं कर सकते.
कारोबार के मॉडल के हिसाब से विज्ञापन की शर्तें
रीसेलर
विज्ञापन देने वाले का ब्यौरा | विज्ञापन किसका प्रचार करते हैं | "आधिकारिक" जैसे शब्दों का इस्तेमाल | विज्ञापन में दिखने वाले यूआरएल के लिए पाबंदियां |
---|---|---|---|
आप सिर्फ़ रीसेलर हैं | आपकी साइट या किसी इवेंट के रीसेल टिकट | अनुमति नहीं है | विज्ञापन में दिखने वाले यूआरएल में सबडोमेन या डोमेन के बाद का पाथ शामिल नहीं किया जा सकता |
आप एक रीसेलर हैं, जो कि a) किसी खास इवेंट के लिए मुख्य कंपनी भी है, b) किसी मुख्य कंपनी से जोड़ते हैं या c) दूसरे रीसेलर से जोड़ते हैं | किसी इवेंट के मुख्य टिकट | अनुमति नहीं है | विज्ञापन में दिखने वाले यूआरएल में सबडोमेन या डोमेन के बाद का पाथ शामिल नहीं किया जा सकता |
सिर्फ़ आपकी साइट या किसी इवेंट के रीसेल टिकट | अनुमति नहीं है | विज्ञापन में दिखने वाले यूआरएल में सबडोमेन या डोमेन के बाद का पाथ शामिल नहीं किया जा सकता |
इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप
विज्ञापन देने वाले का ब्यौरा: | विज्ञापन किसका प्रचार करते हैं | "आधिकारिक" जैसे शब्दों का इस्तेमाल | विज्ञापन में दिखने वाले यूआरएल के लिए पाबंदियां |
---|---|---|---|
आप एक इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप हैं और टिकटों को बेचने के लिए आपकी साइट एक मुख्य कंपनी से जोड़ती है | किसी इवेंट के मुख्य टिकट | अनुमति है | कुछ नहीं चुना गया है |
आप एक इवेंट-असोसिएटेड ग्रुप हैं और टिकटों को बेचने के लिए आपकी साइट एक रीसेलर से जोड़ती है | सिर्फ़ आपकी साइट | अनुमति है | कुछ नहीं चुना गया है |