डाइनैमिक विज्ञापन से जुड़ी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

डाइनैमिक विज्ञापनों का इस्तेमाल करने पर, आप जो फ़ीड कंट्रोल करते हैंउससे, ग्राहकों को उनका मनमुताबिक कॉन्टेंट दिखा सकते हैं. ये विज्ञापन, आपके फ़ीड में अपडेट किए गए नए उत्पाद, सेवाएं या ऑफ़र दिखाते हैं. डाइनैमिक विज्ञापनों पर, Google Ads से जुड़ी सामान्य नीतियां और नीचे दी गई शर्तें लागू होती हैं.

फ़ीड इमेज के फ़ॉर्मैट से जुड़ी शर्तें

इनकी अनुमति नहीं है:

किसी असमर्थित प्रारूप में फ़ीड छवियां

नोट: छवियों की अनुमति केवल PNG, JPG, JPEG या GIF प्रारूप में है

अस्वीकार किए गए विज्ञापन या ऐसेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें. अगर आप इमेज में, इस शर्त के मुताबिक बदलाव नहीं कर सकते, तो इस नीति का पालन करने वाली दूसरी इमेज अपलोड करें. सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए, इमेज को अटैच की गई ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव करें.

फ़ीड की इमेज जो Google Ads ऐक्सेस न कर पाए

इनकी अनुमति नहीं है:

फ़ीड में अनुपलब्ध, अनुमतियों के आधार पर अवरुद्ध या ऐसी छवियां, जिन्हें किसी भी प्रकार से एक्सेस नहीं किया जा सकता

ऐसी छवियां, जिन्हें वेबसाइट के SSL प्रमाणपत्र से संबंधित समस्याओं के कारण पुनःप्राप्त नहीं किया जा सकता

समस्या हल करने वाला टूल: फ़ीड की इमेज जो Google Ads ऐक्सेस न कर पाए
  1. ऊपर दी गई नीति पढ़कर जानें कि हम किन चीज़ों की अनुमति नहीं देते हैं. अपने होस्टिंग सर्वर की जांच करके सुनिश्चित करें कि छवियां अवरुद्ध नहीं हैं और सर्वर उन्हें प्रदर्शित करने में बहुत अधिक समय नहीं ले रहा है.
  2. छवि को किसी एक्सेस करने योग्य स्थान पर होस्ट करें. अपने फ़ीड में छवि को उपयोग करने की अनुमति देने के लिए अनुमतियां खोलें. किसी ऑनलाइन टूल की सहायता से अपने SSL प्रमाणपत्र की जांच करें या अपना विकल्प बदलकर ऐसे URL का उपयोग करें, जिनमें आपकी वेबसाइट के SSL प्रमाणपत्र का उपयोग नहीं किया गया हो. यदि आपका सर्वर उचित समय में प्रतिक्रिया नहीं कर पाता है, तो अपनी सामग्री को किसी नए सर्वर पर ले जाएं जो कि छवियों के अनुरोध हैंडल कर सके.
अगर नीतियों के उल्लंघन की वजह से आ रही समस्या हल नहीं हो रही है या आपको इस पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है, तो कृपया अपना विज्ञापन हटा दें, ताकि आने वाले समय में आपका खाता निलंबित न किया जाए. दरअसल, बहुत ज़्यादा विज्ञापनों को अस्वीकार किए जाने की स्थिति में, खाता निलंबित किया जा सकता है.

पते का अमान्य फ़ॉर्मैट

इनकी अनुमति नहीं है:

सही तरीके से प्रारूपित नहीं किए गए पते

समस्या हल करने वाला टूल: पते का अमान्य फ़ॉर्मैट
  1. हम जिन चीज़ों की अनुमति नहीं देते उनके बारे में जानने के लिए, ऊपर बताई गई नीति को पढ़ें. फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी गड़बड़ियां देखने के लिए, अपने फ़ीड में पतों की समीक्षा करें.
  2.  

    फ़ीड में, पतों में बदलाव करें. पक्का करें कि पते, यहां दिए गए मान्य तरीकों में से किसी एक तरीके से फ़ॉर्मैट किए गए हों:

     

    • शहर, राज्य का कोड, देश
    • पिन कोड के साथ पूरा पता
    • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर

    अपने पतों को अलग करने के लिए बीच में कॉमा लगाएं. शहरों, क्षेत्रों, और देशों के लिए, खास जानकारी देखें.

अगर नीतियों के उल्लंघन की वजह से आ रही समस्या हल नहीं हो रही है या आपको इस पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है, तो कृपया अपना विज्ञापन हटा दें, ताकि आने वाले समय में आपका खाता निलंबित न किया जाए. दरअसल, बहुत ज़्यादा विज्ञापनों को अस्वीकार किए जाने की स्थिति में, खाता निलंबित किया जा सकता है.

मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें

Google Ads की ये नीतियां, खास तौर से डाइनैमिक विज्ञापनों के लिए हैं. इन नीतियों का पालन न करने पर, विज्ञापनों को अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

सेक्शुअल कॉन्टेंट

Google, कुछ खास परिस्थितियों में ही सेक्शुअल कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को उनके काम के विज्ञापन दिखें और उन्हें सुरक्षित अनुभव मिल सके. ज़्यादा जानकारी के लिए, सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी नीति पढ़ें.

कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना

जिस प्रॉडक्ट या सेवा का विज्ञापन किया जा रहा है, सारी जानकारी उसी से जुड़ी होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, सबमिट किए गए सभी विज्ञापन फ़ील्ड को, विज्ञापन देने वाली एक ही कंपनी या व्यक्ति को दिखाना चाहिए. साथ ही, जिस प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा है, विज्ञापन फ़ील्ड उससे जुड़े होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना विषय से जुड़ी नीति पढ़ें.

ट्रेडमार्क

Google, ट्रेडमार्क के मालिक की शिकायतों के आधार पर विज्ञापनों या एसेट को हटा सकता है. विज्ञापन देने वालों की यह ज़िम्मेदारी होती है कि वे अपने विज्ञापन टेक्स्ट, एसेट, और कारोबार की जानकारी में ट्रेडमार्क का सही से इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रेडमार्क की नीति पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4660543186065539695
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false