खतरनाक प्रॉडक्ट या सेवाएं

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


हम लोगों को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन, दोनों जगह सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसलिए, हम कुछ ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन की अनुमति नहीं देते जिनसे लोगों को खतरा हो सकता है, चोट पहुंच सकती है या नुकसान हो सकता है.
यहां उन प्रॉडक्ट और सेवाओं के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें हम खतरनाक मानते हैं. आपको अपने विज्ञापनों या डेस्टिनेशन में इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
नीचे दी गई नीतियों का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

विस्फोटक

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे विस्फ़ोटक प्रॉडक्ट के विज्ञापन जो आस-पास के लोगों या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हों

उदाहरण (इनके अलावा, कई और भी हो सकते हैं): नेल बम, केमिकल बम, सभी विस्फोटक आतिशबाज़ी, पटाखे, ग्रेनेड

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन जिनमें, विस्फोटक आइटम तैयार करने, उन्हें बेहतर बनाने या हासिल करने से जुड़ी जानकारी देने वाले कॉन्टेंट के बारे में बताया गया हो

उदाहरण: बम बनाने की जानकारी देने वाली साइट, गाइड, सॉफ़्टवेयर या ग्रेनेड के हिस्सों की 3D प्रिंटिंग बनाने वाले उपकरण. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

बंदूक, बंदूक के पुर्ज़े, और उनसे जुड़े प्रॉडक्ट

इनकी अनुमति है:

No issues detected and positive check mark icon बंदूक के पुर्ज़े और बंदूक से जुड़े ऐसे आइटम के विज्ञापन जिनसे बंदूक सुरक्षित तरीके से रखी जा सकती है

उदाहरण: बंदूक के लॉक, ट्रिगर के लॉक, सुरक्षा के लिए पिन, और चैंबर ब्लॉक. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे फ़ंक्शनल डिवाइसों के विज्ञापन जिन्हें देखकर यह लगता हो कि उनसे किसी ऑब्जेक्ट को तेज़ रफ़्तार से फ़ायर या लॉन्च किया जा सकता है, भले ही वे डिवाइस खेल, आत्मरक्षा या लड़ाई में इस्तेमाल के लिए हों

ध्यान दें: हम सावधानी बरतने के लिए, इस नीति को खेल या मनोरंजन वाली बंदूकों पर भी लागू करते हैं, जिनके गलत इस्तेमाल से गंभीर नुकसान हो सकता है या जो असली बंदूकों जैसी दिखती हैं.

उदाहरण: हैंडगन, राइफ़ल, शॉटगन, शिकार में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूकें, फ़ायरिंग की क्षमता वाली पुरानी बंदूकें, एयरसॉफ़्ट बंदूकें, पेंटबॉल बंदूकें और इससे जुड़ी गतिविधि के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सेवा, बीबी बंदूकें, 3D प्रिंट वाली बंदूकें. यह पूरी सूची नहीं है. इसमें दूसरे उदाहरण भी शामिल हो सकते हैं

X का लाल निशान किसी बंदूक के फ़ंक्शन के लिए ज़रूरी या उसे बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पुर्ज़ों या दूसरे हिस्सों के विज्ञापन. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे पुर्ज़े या हिस्से, इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या नहीं

उदाहरण: गोला-बारूद, गोला-बारूद की क्लिप, साइलेंसर, बंदूकों के ट्राइपॉड और बाइपॉड, स्टॉक, कन्वर्ज़न किट, बंदूक की ग्रिप, स्कोप और साइट, और बंप स्टॉक. यह पूरी सूची नहीं है. इसमें दूसरे उदाहरण भी शामिल हो सकते हैं

X का लाल निशान बंदूकों को बनाने या उनके फ़ंक्शन को ज़्यादा बेहतर करने के बारे में जानकारी देने वाले विज्ञापन

अन्य हथियार

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे चाकुओं के विज्ञापन जिन्हें आज के दौर में, खेल, आत्मरक्षा या युद्ध में किसी विरोधी को चोट पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट के तौर पर डिज़ाइन या प्रमोट किया जाता है

X का लाल निशान ऐसे चाकू के विज्ञापन जो लड़ाई में आपकी स्थिति को मज़बूत करते हों. इनमें चाकू की तरह नहीं दिखने वाले या फ़ोल्डिंग तकनीक वाले चाकू भी शामिल हैं

उदाहरण (इनके अलावा, कई और भी हो सकते हैं): स्विचब्लेड, लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले चाकू, सोर्ड केन (ब्लेड वाली लोहे या स्टील की छड़ी), बालीसॉन्ग, सैन्य चाकू, पुश डैगर, थ्रॉइंग ऐक्स (फेंककर इस्तेमाल की जा सकने वाली कुल्हाड़ियां)

X का लाल निशान ऐसे किसी भी प्रॉडक्ट के विज्ञापन जिसे आज के दौर में, खेल, आत्मरक्षा या युद्ध में किसी विरोधी को चोट पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया हो

उदाहरण (इनके अलावा, कई और भी हो सकते हैं): थ्रॉइंग स्टार (जापानी हथियार, जो तारे के आकार का होता है और फेंककर इस्तेमाल किया जाता है), ब्रास नकल, टेज़र, काली मिर्च का स्प्रे

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन जिनमें अन्य हथियारों से जुड़ी नीति में शामिल प्रॉडक्ट को तैयार करने, उन्हें बेहतर बनाने या हासिल करने से जुड़ी जानकारी देने वाले कॉन्टेंट के बारे में बताया गया हो

उदाहरण: पुश डैगर, ब्रास नकल, और थ्रोइंग स्टार की 3D प्रिंटिंग बनाने के लिए गाइड, सॉफ़्टवेयर या उपकरण. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

नशीली दवाएं

  इनकी अनुमति है:
 

Check mark [icon] हेंप के पौधों से तैयार किए गए सीबीडी और टॉपिकल (स्किन के लिए) एजेंट वाले उन प्रॉडक्ट के विज्ञापन जिनमें टीसीएच की मात्रा 0.3% या उससे कम हो

उदाहरण (ऐसी सूची जिसमें पूरी जानकारी नहीं है): क्रीम, स्प्रे, रोल-ऑन, लोशन, बाथ बॉम्ब, मोमबत्तियां

सर्टिफ़िकेशन

सीबीडी आधारित प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने वालों को, Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. इनके पास सिर्फ़ कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, और प्योर्तो रिको में विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि YouTube मास्टहेड के साथ-साथ कुछ फ़ॉर्मैट पर, इन दवाओं के प्रमोशन की अनुमति न मिले. सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करने का तरीका जानने के लिए नीचे देखें.

  इनकी अनुमति नहीं है:
 

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन जिनमें, मौज-मस्ती के लिए दिमाग के काम करने के तरीके में बदलाव करने वाली या "नशीली" चीज़ों को प्रमोट किया गया हो

उदाहरण: कोकेन, क्रिस्टल मेथ, हेरोइन और दूसरे गैर-कानूनी ओपीओइड (हेरोइन जैसी नशीली चीज़ें), मैरुवाना, कोकेन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाली चीज़ें, मेफ़ेड्रोन, और "कानूनी तौर पर अनुमति वाली नशीली चीज़ें". इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

X का लाल निशान ऐसी सेवाओं या प्रॉडक्ट के विज्ञापन जिन्हें नशीली दवाओं के इस्तेमाल की सुविधा देने वाले के तौर पर बेचा जाता है

उदाहरण: पाइप, बॉन्ग, और भांग वाली कॉफ़ी की दुकानें. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन जिनमें नशीली दवाएं बनाने, खरीदने या उनका इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई हो

उदाहरण: नशीली दवाओं के इस्तेमाल के बारे में सलाह या सुझाव देने या लेने वाले फ़ोरम. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

सीबीडी के प्रमोशन से जुड़े सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना

  1. नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें और भौगोलिक सीमाओं से जुड़ी जानकारी पढ़ें. उसके बाद, पुष्टि करें कि आपकी कंपनी उन ज़रूरी शर्तों को पूरा करती है.
  2. सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करें:
    • अगर आप खुदरा दुकानदार हैं और ऐसे राज्य से हैं जहां सीबीडी को प्रमोट करने की अनुमति है, तो Google Ads के सहायता केंद्र में मौजूद सीबीडी ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म को भरने से पहले, LegitScript के सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करें. किसी भी तरह की देरी से बचने के लिए, पूछी गई सभी जानकारी देना न भूलें.

सोडियम नाइट्राइट

इसकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें सोडियम नाइट्राइट की मात्रा 10% से ज़्यादा है

अस्वीकार किए गए विज्ञापन या ऐसेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें.

तंबाकू

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन जिनमें तंबाकू या तंबाकू वाले किसी भी प्रॉडक्ट को प्रमोट किया गया हो

उदाहरण: सिगरेट, सिगार, स्नस (एक तरह का तंबाकू पाउडर), चबाने वाला तंबाकू, रोलिंग तंबाकू (खुद से सिगरेट बनाने वाला तंबाकू), और पाइप तंबाकू. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

X का लाल निशान ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन जो सीधे तौर पर तंबाकू के सेवन से जुड़ी हों या जिनमें किसी तंबाकू वाले प्रॉडक्ट को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले मटीरियल को प्रमोट किया गया हो

उदाहरण (इनके अलावा, कई और भी हो सकते हैं): रोलिंग पेपर, पाइप, तंबाकू फ़िल्टर, हुक्का लाउंज, सिगार बार

X का लाल निशान ऐसे विज्ञापन जिनमें, धूम्रपान को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए प्रॉडक्ट को प्रमोट किया गया हो

उदाहरण: हर्बल सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, और ई-सिगरेट. इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं

उपभोक्ताओं के लिए सलाह

इनकी अनुमति नहीं है:

X का लाल निशान ऐसे प्रॉडक्ट के विज्ञापन जिनसे किसी की मौत या शरीर को गंभीर चोट पहुंचने का खतरा हो या जिनके इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की गई हो या फिर जिन प्रॉडक्ट को बाज़ार से हटा लिया गया हो

उदाहरण: बच्चों के लिए बने ऐसे प्रॉडक्ट जिनसे उनकी मौत होने का खतरा हो, जैसे कि क्रिब बंपर, इन्क्लाइंड स्लीपर. इस तरह के और भी प्रॉडक्ट हो सकते हैं

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में सवाल पूछने के लिए, Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8194444198136783740
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false