इमेज वाले विज्ञापन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

इमेज वाले विज्ञापनों में, आपके विज्ञापन के साथ इमेज का इस्तेमाल किया जाता है और ये विज्ञापन कई डाइमेंशन में उपलब्ध होते हैं. इमेज वाले विज्ञापनों पर, Google Ads से जुड़ी सामान्य नीतियां और नीचे दी गई शर्तें लागू होती हैं. ध्यान दें कि ये ज़रूरी शर्तें, इमेज ओवरले विज्ञापनों (जिन विज्ञापनों में ऊपर से इमेज को लगाया जाता है) और HTML5 विज्ञापनों पर भी लागू होती हैं.

इमेज वाले विज्ञापनों में ऐनिमेशन

इसकी अनुमति नहीं है:

ऐनिमेशन, जो 30 सेकंड से ज़्यादा चलते हैं

ध्यान दें: ऐनिमेशन सिर्फ़ 30 सेकंड के अंदर लूप में चल सकता है. इससे ज़्यादा समय होने पर, उसे लूप में चलने के लिए मंज़ूरी नहीं मिलेगी.

 

एचडी ऐनिमेशन वाले GIF का इस्तेमाल, अब Google Ads में नहीं किया जा सकेगा

अस्वीकार किए गए विज्ञापन या ऐसेट से जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें. अगर इस ज़रूरी शर्त को पूरा करने के लिए इमेज में बदलाव नहीं किया जा सकता, तो किसी ऐसी इमेज को अपलोड करें जो इस नीति के मुताबिक हो.

मिलती-जुलती नीतियां और विज्ञापन अस्वीकार होने की आम वजहें

Google Ads की ये नीतियां खास तौर से इमेज वाले विज्ञापनों के लिए हैं. इन नीतियों का उल्लंघन किए जाने पर, विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया जाता है. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

इमेज क्वालिटी

विज्ञापन में इस्तेमाल की जाने वाली सभी इमेज, तय क्वालिटी स्टैंडर्ड के मुताबिक होनी चाहिए. इमेज का लेआउट Google Ads के मुताबिक होना चाहिए और वह धुंधली नहीं होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, इमेज क्वालिटी से जुड़ी नीति देखें.

काम का है या नहीं, इसकी जानकारी न होना

जिस प्रॉडक्ट या सेवा का विज्ञापन किया जा रहा है, सारी जानकारी उसी से जुड़ी होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, सबमिट किए गए सभी विज्ञापन फ़ील्ड को, विज्ञापन देने वाली एक ही कंपनी या व्यक्ति को दिखाना चाहिए. साथ ही, जिस प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा है, विज्ञापन फ़ील्ड उससे जुड़े होने चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, कितना सही या कितने काम का है, साफ़ न होना विषय से जुड़ी नीति पढ़ें.

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

विज्ञापन में दिखाए जा रहे प्रॉडक्ट की जानकारी सटीक और पूरी होनी चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति पढ़ें.

इमेज वाले विज्ञापनों में ऐसी इमेज का इस्तेमाल नहीं हो सकता जो साइट की चेतावनियों या गड़बड़ी के मैसेज की तरह दिखती हों. साथ ही, इमेज इस तरह की भी नहीं होनी चाहिए जो अलग-अलग विज्ञापनों की तरह लगें.

सेक्शुअल कॉन्टेंट

Google, कुछ खास परिस्थितियों में ही सेक्शुअल कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को उनके काम के विज्ञापन दिखें और उन्हें सुरक्षित अनुभव मिल सके. ज़्यादा जानकारी के लिए, सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी नीति देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15861883414880866785
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false