स्वास्थ्य सेवा और दवाएं

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

हम स्वास्थ्य सेवा और दवाओं के विज्ञापन से जुड़े नियमों का पालन करते हैं. इसलिए, हमारी कोशिश रहती है कि विज्ञापन और डेस्टिनेशन, ज़रूरी कानूनों और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कुछ कॉन्टेंट के विज्ञापन बिलकुल नहीं दिखाए जा सकते. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े जिस कॉन्टेंट के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं उसके लिए ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को Google से सर्टिफ़िकेट मिला हो और वह उन देशों को टारगेट करे जिनकी लिए अनुमति मिली हो. जिन देशों को टारगेट करना है वहां के स्थानीय नियमों के बारे में जानें.

स्वास्थ्य सेवा की ज़्यादातर नीतियों के तहत, अगर आपका विज्ञापन कैंपेन उन देशों को टारगेट करता है जिनके लिए अनुमति मिली है और डोमेन भी सर्टिफ़ाइड है, तो आपके विज्ञापन को “स्वीकार किया गया (सीमित तौर पर)” के तौर पर लेबल किया जाएगा और उसे उन देशों में दिखाया जा सकेगा.

स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कॉन्टेंट के कुछ ऐसे उदाहरण नीचे दिए गए हैं जिन्हें कुछ स्थितियों में इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है. कुछ तरह का कॉन्टेंट सिर्फ़ कुछ देशों में उपलब्ध है. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को किसी भी इलाके में विज्ञापन दिखाने के लिए, वहां के स्थानीय नियमों और कानूनों के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.


इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


वित्तीय सेवाओं के लिए लेजेंड दिखाने वाली इमेज.

मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)” स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें.


डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाएं

Google, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री, वितरण, और मरीज़ों को दी जाने वाली ऑनलाइन सलाह जैसी सेवाओं के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. इस नीति के तहत आने वाले कारोबारों में, ऑनलाइन फ़ार्मेसी और ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबार के साथ-साथ कई अन्य कारोबार भी शामिल हैं.

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आपको जिन इलाकों में विज्ञापन दिखाने हैं वहां से जुड़ी स्थानीय पाबंदियां देखें.

डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाओं की हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े शब्द

Google, दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में, विज्ञापन के टेक्स्ट, लैंडिंग पेजों या कीवर्ड में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के नाम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता.

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. हालांकि, सर्टिफ़ाइड होने के बाद कुछ कारोबार, विज्ञापन के टेक्स्ट, लैंडिंग पेजों या कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के नाम इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको जिन इलाकों में विज्ञापन दिखाने हैं वहां से जुड़ी स्थानीय पाबंदियां देखें.

प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े शब्द की हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

दवा बनाने वाली कंपनियां

सिर्फ़ चुनिंदा देशों के लिए Google, दवा बनाने वाली कंपनियों को डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं और पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है.

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. विज्ञापन दिखाने के लिए, दवा बनाने वाली कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है.

दवा बनाने वाली कंपनियों से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

दवा की ऐसी दुकानें जो रजिस्टर नहीं हैं 

इनकी अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को पर्चे के बिना बेचना

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है उन देशों को टारगेट करना जहां विज्ञापन दिखाने के लिए आपके पास लाइसेंस नहीं है

हम इस नीति के उल्लंघन को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. Google Ads की नीतियों का गंभीर उल्लंघन, ऐसा मामला है जो गैर-कानूनी होता है या जिसकी वजह से हमारे उपयोगकर्ताओं को काफ़ी नुकसान पहुंचता है. किसी विज्ञापन देने वाले या साइट ने इस नीति का उल्लंघन किया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई स्रोतों से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. इनमें आपका विज्ञापन, वेबसाइट, खाते, और तीसरे पक्ष के स्रोत शामिल हो सकते हैं.  इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर आपको दोबारा विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि किसी तरह की गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें और इसमें हमें बताएं कि आपको ऐसा क्यों लगता है. हम सिर्फ़ ज़रूरी वजहों के आधार पर खातों को बहाल करते हैं. अगर आपके पास वाजिब वजह है, तो आप समय लेकर ईमानदारी से सारी बात बताएं. निलंबित किए गए खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

दवा की ऐसी दुकानें जो रजिस्टर नहीं हैं से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


वे प्रॉडक्ट या दवाइयां जिनके विज्ञापन की मंज़ूरी नहीं है

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है Google इस तरह के कॉन्टेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता, भले ही कानूनी तौर पर उसके सही होने का दावा किया गया हो:

  • बिना मंज़ूरी वाली दवाएं और सप्लीमेंट की इस सूची में शामिल सभी आइटम. हालांकि, इस तरह के और भी आइटम हो सकते हैं
  • इफ़ेड्रा की मौजूदगी वाले प्रॉडक्ट
  • वज़न कम करने या वज़न कंट्रोल करने से जुड़े या एनाबॉलिक स्टेरॉयड के साथ प्रमोट किए जाने वाले ह्यूमन कोरियोनिक गॉनाडोट्रॉपिन (hCG) वाले प्रॉडक्ट
  • ऐक्टिव फ़ार्मास्यूटिकल या खतरनाक सामग्री वाले हर्बल और खान-पान से जुड़े सप्लीमेंट
  • नियंत्रित पदार्थ या ऐसे प्रॉडक्ट जिनके बारे में दावा किया गया हो कि वे डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं जितने ही असरदार हैं
  • किसी बीमारी या रोग को रोकने, उसका इलाज करने या उसे ठीक करने के लिए, सुरक्षित या असरदार होने के दावे के साथ बेचे जाने वाले ऐसे प्रॉडक्ट जिन्हें सरकार ने अनुमति न दी हो
  • किसी भी सरकारी या कानूनी कार्रवाई या चेतावनी के तहत आने वाले प्रॉडक्ट
  • ऐसे प्रॉडक्ट जिनके नाम किसी नियंत्रित पदार्थ या बिना मंज़ूरी वाली किसी दवा या सप्लीमेंट से मिलते-जुलते हों
  • डीएचईए से जुड़े प्रॉडक्ट (अमेरिका को छोड़कर, अन्य देशों को टारगेट करने वाले कैंपेन)
  • मेलाटोनिन से जुड़े प्रॉडक्ट (कनाडा और/या अमेरिका को छोड़कर, अन्य देशों को टारगेट करने वाले कैंपेन)
वे प्रॉडक्ट या दवाइयां जिनके विज्ञापन की मंज़ूरी नहीं है से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

दर्द खत्म करने वाली वे ओपिओइड दवाएं जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलती हैं

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है Google, दर्द खत्म करने वाली उन ओपिओइड दवाओं का प्रमोशन करने या बेचने की अनुमति नहीं देता जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलती हैं. इसमें डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली वे दवाएं शामिल नहीं हैं जो इस पेज पर बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. इनका इस्तेमाल, ओपिओइड से होने वाली समस्या के मेडिकेशन-असिस्टेड ट्रीटमेंट (एमएटी) के लिए किया जाता है.

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. कुछ मामलों में और जहां स्थानीय कानून ने अनुमति दी है वहां Google, इस नीति का पालन करने की छूट देता है. यह छूट इन पर लागू होती है: (a) सरकारी या स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जाने-माने गैर-लाभकारी संगठनों के जन स्वास्थ्य और सुरक्षा जागरूकता से जुड़े कैंपेन, (b) गैर-ओपिओइड फ़ार्मास्यूटिकल के विज्ञापन, जिनकी सुरक्षा जानकारी में सिर्फ़ डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली ओपिओइड दवाओं के बारे में बताया गया है, (c) अमेरिका में नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं से जुड़े सर्टिफ़ाइड केंद्र, और (d) चुनावी विज्ञापन देने वाले वे लोग या कंपनियां जिनकी पुष्टि हो चुकी है.

हम इस नीति के उल्लंघन को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. Google Ads की नीतियों का गंभीर उल्लंघन, ऐसा मामला है जो गैर-कानूनी होता है या जिसकी वजह से हमारे उपयोगकर्ताओं को काफ़ी नुकसान पहुंचता है. किसी विज्ञापन देने वाले या साइट ने इस नीति का उल्लंघन किया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई स्रोतों से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. इनमें आपका विज्ञापन, वेबसाइट, खाते, और तीसरे पक्ष के स्रोत शामिल हो सकते हैं.  इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर आपको दोबारा विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर आपको लगता है कि किसी तरह की गड़बड़ी हुई है और आपने हमारी नीति का उल्लंघन नहीं किया है, तो अपील सबमिट करें और इसमें हमें बताएं कि आपको ऐसा क्यों लगता है. हम सिर्फ़ ज़रूरी वजहों के आधार पर खातों को बहाल करते हैं. अगर आपके पास वाजिब वजह है, तो आप समय लेकर ईमानदारी से सारी बात बताएं. निलंबित किए गए खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

दर्द खत्म करने वाली वे ओपिओइड दवाएं जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलती हैं से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


अनुमान और एक्सपेरिमेंट के आधार पर किया जाने वाला इलाज, सेल थेरेपी, और जीन थेरेपी

अमेरिका में, सेल या जीन थेरेपी के संबंध में नीचे जो बताया गया है उसे छोड़कर, इस तरह के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है:

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है अनुमान और/या एक्सपेरिमेंट के आधार पर किए जाने वाले इलाज का प्रमोशन करना.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है सेल या जीन थेरेपी का प्रमोशन, जिसे नीचे दिए गए अपवाद के तहत छूट मिली हो.

अमेरिका में Google, ऐसी सेल या जीन थेरेपी का प्रमोशन करने की अनुमति देता है जिन्हें एफ़डीए से लाइसेंस या अनुमति मिली हो. जिन इकाइयों के पास एफ़डीए से मिला लाइसेंस या अनुमति होगी वे ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन कर सकती हैं. अगर आपको इस तरह की छूट के लिए आवेदन करना है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.

Yes Google, सेल और जीन थेरेपी के ऐसे विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है जिनका मकसद इन विषयों के बारे में जागरूकता या जानकारी बढ़ाना हो. भले ही, नियम-कानून बनाने वाली संस्था से इन विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति मिली हो या न मिली हो.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
अनुमान और एक्सपेरिमेंट के आधार पर किए जाने वाले इलाज, सेल थेरेपी, और जीन थेरेपी से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्ती

ज़्यादातर देशों या इलाकों के लिए Google, क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्ती का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों को अनुमति नहीं देता. कुछ देशों या इलाकों में, क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्ती का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. हालांकि, इन पर ये पाबंदियां लागू होती हैं:

  • डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं किया जा सकता.
  • उस प्रॉडक्ट का प्रमोशन नहीं किया जा सकता जिसकी अभी जांच चल रही है या प्रॉडक्ट के बारे में किसी ऐसे नतीजे या असर का प्रमोशन नहीं किया जा सकता जो लोगों को गुमराह करने वाला हो.
  • प्रमोशन में यह नहीं दिखाया जा सकता कि जिन प्रॉडक्ट की जांच चल रही है वे सुरक्षित हैं या नहीं.
क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्ती से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देता.

विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां कुछ देशों को टारगेट करती हैं वे Google से सर्टिफ़ाइड होने के बाद ही नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं का प्रमोशन कर सकती हैं. नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं का प्रमोशन, इस नीति के दायरे में नहीं आता. जैसे, भावनाओं पर काबू रखने से जुड़ी समस्याएं, नशे की लत से छुटकारा या निकोटिन की लत से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

गर्भपात

कई देशों में गर्भपात से जुड़े विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है. साथ ही, इन विज्ञापनों पर Google Ads नेटवर्क की पाबंदियां लागू होती हैं. कुछ देशों में, गर्भपात से जुड़ी क्वेरी के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखाने के लिए, सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. देश के हिसाब से गर्भपात के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पाबंदियां और शर्तें अलग-अलग होती हैं.

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. अगर आपको अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, और आयरलैंड में गर्भपात से जुड़ी क्वेरी के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपके लिए यह ज़रूरी है कि सबसे पहले आप विज्ञापन देने वाले ऐसे व्यक्ति या कंपनी के तौर पर सर्टिफ़ाइड हों जो या तो गर्भपात की सेवा देती है या नहीं देती है.

अगर आपके विज्ञापन ऐसे एक या कई इलाकों/देशों को टारगेट करते हैं जहां गर्भपात से जुड़े विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है, तो उन्हें मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर) की कैटगरी में रखा जाएगा. इसका मतलब है कि ये सिर्फ़ उन इलाकों में दिखाए जाएंगे जहां इनकी अनुमति है. उन इलाकों में दूसरी पाबंदियां भी लागू हो सकती हैं. अलग-अलग इलाके/देश के हिसाब से नीतियों में फ़र्क़ होता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहां मौजूद सेक्शन देखें.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी. निलंबित खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

गर्भपात से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.


गर्भनिरोधक, प्रजनन क्षमता बढ़ाने, और गर्भावस्था की जांच करने वाले प्रॉडक्ट

Google, कुछ देशों में गर्भनिरोधक, प्रजनन क्षमता बढ़ाने, और यौन संक्रमणों (एसटीआई) से संबंधित प्रॉडक्ट और सेवाओं का प्रमोशन करने की अनुमति नहीं देता. इस नीति के तहत, ये प्रॉडक्ट और सेवाएं शामिल हैं: कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भावस्था की जांच करने वाले प्रॉडक्ट, सरोगेसी की सेवाएं, और एसटीआई की जांच करने वाले प्रॉडक्ट. हालांकि, इसमें इनके अलावा और भी प्रॉडक्ट और सेवाएं शामिल हो सकती हैं.

गर्भनिरोधक, प्रजनन क्षमता बढ़ाने, और गर्भावस्था की जांच करने वाले प्रॉडक्ट से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

घर पर एचआईवी की जांच

Google, ज़्यादातर देशों के लिए, घर पर एचआईवी की जांच का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देता.

इन देशों में, घर पर एचआईवी की जांच का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों को पाबंदियों के साथ दिखाया जा सकता है:

  • अमेरिका: अमेरिका में विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, घर पर एचआईवी की जांच के प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखा सकती हैं. हालांकि, यह ज़रूरी है कि जांच को एफ़डीए से मान्यता मिली हो.
  • फ़्रांस: विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, घर पर एचआईवी की जांच के प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखा सकती हैं. हालांकि, इसके लिए स्थानीय कानूनों का पालन करना ज़रूरी है.
  • नीदरलैंड्स: विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, घर पर एचआईवी की जांच के प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखा सकती हैं. हालांकि, इसके लिए स्थानीय कानूनों का पालन करना ज़रूरी है.
  • यूनाइटेड किंगडम: विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, घर पर एचआईवी की जांच के प्रमोशन करने वाले विज्ञापन दिखा सकती हैं. हालांकि, इसके लिए स्थानीय कानूनों का पालन करना ज़रूरी है.
घर पर एचआईवी की जांच से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

स्वास्थ्य बीमा

वित्तीय सेवाओं के लिए ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन दिखाने वाला आइकॉन. अमेरिका में विज्ञापन देने वाले सभी लोगों या कंपनियों को स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा कवरेज के विज्ञापन दिखाने के लिए, Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. हालांकि, सरकारी विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को यह शर्त पूरी करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि वे पहले से ही सर्टिफ़ाइड होते हैं. ऐसे स्वास्थ्य बीमा कवरेज के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी नहीं है जो खास तौर पर दांत, आंखों की रोशनी, और/या यात्रा से जुड़े हों.

हमारी स्वास्थ्य बीमा की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

हर देश के लिए यह नीति अलग कैसे है?

ऊपर बताए गए कॉन्टेंट पर आधारित पाबंदियों के अलावा, आपके कैंपेन में टारगेट किए जा रहे देशों के हिसाब से और भी शर्तें लागू हो सकती हैं. यहां मौजूद किसी देश को चुनकर ऐसी और शर्तें देखें जिन्हें पूरा करने पर ही अपने विज्ञापन कैंपेन उस देश में चलाए जा सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम के तहत उनकी पुष्टि की गई हो या वे यहां दिए गए देश या इलाके से जुड़ी शर्तों में से कोई एक शर्त पूरी करते हों:

  • न्यू साउथ वेल्स, साउथ ऑस्ट्रेलिया, तैज़्मेनिया, विक्टोरिया, और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फ़ार्मेसी को इन देशों से जुड़ी रेगुलेटरी अथॉरिटी में रजिस्टर होना ज़रूरी है: फ़ार्मेसी काउंसिल ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स, फ़ार्मेसी रेगुलेशन अथॉरिटी साउथ ऑस्ट्रेलिया, तैज़्मेनियन फ़ार्मेसी अथॉरिटी, विक्टोरियन फ़ार्मेसी अथॉरिटी या फ़ार्मेसी रजिस्ट्रेशन बोर्ड ऑफ़ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया.
  • क्वींसलैंड, नॉर्दन टेरेटरी, ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी में मौजूद फ़ार्मेसी का मालिकाना हक और उन्हें कंट्रोल करने का काम ऐसे फ़ार्मासिस्ट का होना चाहिए जो फ़ार्मेसी बोर्ड ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया में रजिस्टर हो.

टेलीमेडिसिन

Google, ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबारों को प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम के तहत उनकी पुष्टि की गई हो.

ऑस्ट्रेलिया में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में या उनके डेस्टिनेशन पेज पर, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

 

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

 No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

ऑस्ट्रिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो Bundesamt für Sicherheit im Gesundheitswesen में रजिस्टर्ड हैं. साथ ही, अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

बेल्जियम

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी को प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे फ़ेडरल एजेंसी फ़ॉर मेडिसिन्स ऐंड हेल्थ प्रॉडक्ट्स में रजिस्टर हों. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों या विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट करने की अनुमति नहीं है.
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

ब्राज़ील

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो नैशनल हेल्थ इंस्पेक्शन एजेंसी (Agência Nacional de Vigilância Sanitária -- ANVISA) में रजिस्टर्ड हों और अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट न करती हों.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

कनाडा

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google किसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को तब ही अनुमति देता है, जब उसे नीचे दिए गए कार्यक्रमों में से किसी एक के तहत मान्यता मिली हो:

LegitScript का हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम

  • इंटरनेट फ़ार्मेसी सर्टिफ़िकेशन — इस प्रोग्राम के तहत उन वेबसाइटों को सर्टिफ़िकेट दिया जाता है जो डॉक्टर के पुराने पर्चे पर, किसी और फ़ॉर्मेसी से ट्रांसफ़र किए गए पर्चे पर या डॉक्टर के नए पर्चे पर दवाइयां उपलब्ध कराती हैं. इसके तहत, उन फ़ार्मेसी को भी सर्टिफ़िकेट दिया जाता है जो डाक की मदद से या किसी दूसरी तरह की रिमोट ऑर्डरिंग सर्विस (घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके दवाइयां मंगाना) के ज़रिए दवाइयां मुहैया कराती हैं.

नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (एनएबीपी)

  • डिजिटल फ़ार्मेसी अक्रेडिटेशन — इस प्रोग्राम के तहत, उन फ़ार्मेसी को सर्टिफ़िकेट दिया जाता है जो पूरी तरह ऑनलाइन काम करती हैं. साथ ही, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाइयां बेचती हैं या उन्हें बेचने की सुविधा देती हैं या अपनी वेबसाइट के ज़रिए डॉक्टर के नए पर्चे पर दवाओं के ऑर्डर स्वीकार करती हैं.
  • हेल्थकेयर मर्चेंट अक्रेडिटेशन प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर दिए जाने वाले .Pharmacy डोमेन वाली फ़ार्मेसी— इसके तहत उन फ़ार्मेसी को ".Pharmacy" जैसे टॉप लेवल डोमेन वाली वेबसाइटें उपलब्ध कराई जाती हैं जो पूरी तरह से या सीमित तौर पर ऑनलाइन सेवाएं देती हैं. इनमें वे फ़ार्मेसी शामिल हैं जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाएं बेचती हैं या उन्हें बेचने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं या इन दवाओं के लिए कोई अन्य सेवाएं उपलब्ध कराती हैं. इनमें वे फ़ार्मेसी भी शामिल हैं जो अपनी वेबसाइट के ज़रिए, डॉक्टर के नए पर्चे पर, पुराने पर्चे पर या किसी और फ़ॉर्मेसी से ट्रांसफ़र किए गए पर्चे पर दवाओं के ऑर्डर स्वीकार करती हैं.

Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले उन कारोबारों के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से मान्यता मिली हो. इस प्रोग्राम के तहत, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाली वेबसाइटों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेट दिया जाता है.

ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन या एनएबीपी से मान्यता पाने के लिए आवेदन करें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको LegitScript के एडिक्शन ट्रीटमेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से सर्टिफ़ाइड होना चाहिए. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.
 

चीन

 
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति तब देता है जब वे चीन के स्टेट फ़ूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एसएफ़डीए) के साथ रजिस्टर हों और अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों. डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के कलेक्शन और डिलीवरी की सेवाओं के विज्ञापन की अनुमति नहीं है.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

चिकित्सा सेवाएं

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, चीन में चिकित्सा सेवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है, बशर्ते आपने ज़रूरी दस्तावेज़ सबमिट कर दिए हों और आपके पास Google का सर्टिफ़िकेशन हो.

चेकिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे चेक स्टेट इंस्टिट्यूट फ़ॉर ड्रग कंट्रोल में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, चेकिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें.

एस्टोनिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?

ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी का प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब उन्हें एस्टोनिया की स्टेट एजेंसी ऑफ़ मेडिसिन्स में रजिस्टर किया गया हो. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों या विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट करने की अनुमति नहीं है.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

फ़्रांस

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
टेलीमेडिसिन

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले उन कारोबारों के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से मान्यता मिली हो. इस प्रोग्राम के तहत, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाले कारोबारों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेट दिया जाता है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां अपने विज्ञापन, लैंडिंग पेज, और कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं.

ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

जर्मनी

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी (इनमें दवा की दुकानें, दवाओं के खुदरा दुकानदार, और फ़ार्मेसी असोसिएशन शामिल हैं) के प्रमोशन की अनुमति देता है जो यहां बताई गई स्थितियों में, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों पर, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं करती हैं.

ऐसे खुदरा दुकानदार जिन्होंने ऑनलाइन दवाएं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है (मेल से ऑर्डर लेने वाली दवा की दुकानें और ऑनलाइन दवा बेचने वाले ऐसे खुदरा दुकानदार जिनका डीआईएमडीआई के साथ रजिस्ट्रेशन है)

दवाएं बेचने की अनुमति के साथ लाइसेंस वाली दवा की दुकानें

लाइसेंस वाली दवा की दुकानों और/या मेल से ऑर्डर लेने वाली दवा की दुकानों और उनकी ओर से विज्ञापन देने वालों का प्रतिनिधित्व करने वाले फ़ॉर्मेसी असोसिएशन

विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेशन होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

हॉन्ग कॉन्ग

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो हॉन्ग कॉन्ग सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ के ड्रग ऑफ़िस में रजिस्टर्ड हों और अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों. डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के कलेक्शन और डिलीवरी से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है.

 

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

 

हंगरी

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
फ़ार्मास्यूटिकल मैन्युफ़ैक्चरर

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, हंगरी में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेशन होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

भारत

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, भारत में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है.

जन्म से पहले लिंग पता करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट

X का लाल निशान अनुमति नहीं है

Google, भारत में ऐसे प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देता.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की PDF फ़ाइल

इंडोनेशिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, इंडोनेशिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है.

विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

आयरलैंड

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

X का लाल निशान अनुमति नहीं है

आयरलैंड में, Google उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता जो डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाएं कलेक्ट और डिलीवर करने की सेवाएं देती हैं. इसके अलावा, जिन प्रॉडक्ट को दवा नहीं माना जाता उन्हें बेचने वाली या ऑनलाइन कंसल्टेशन (इसमें डॉक्टर के साथ कंसल्टेशन शामिल नहीं है) की सेवा देने वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की भी अनुमति नहीं है.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

इज़रायल

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है, बशर्ते वे स्वास्थ्य मंत्रालय में रजिस्टर हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के पास Google का सर्टिफ़िकेशन होना भी ज़रूरी है. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

जापान

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन फ़ार्मेसी, और ऑनलाइन दवा बेचने वाले उन खुदरा दुकानदारों को प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे यहां दी गई शर्तों को पूरा करते हों.

ऑनलाइन दवा बेचने वाले खुदरा दुकानदारों के पास मान्य लाइसेंस होना चाहिए. साथ ही, उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ, लेबर, और वेलफ़ेयर (एमएचएलडब्ल्यू) के साथ रजिस्टर होना भी ज़रूरी है.

ऑनलाइन फ़ार्मेसी को इनमें से किसी एक शर्त को पूरा करना होगा:

ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबार को इनमें से किसी एक शर्त को पूरा करना होगा:

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाएं

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google किसी वेब पेज के विज्ञापन टेक्स्ट, लैंडिंग पेज या कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के नाम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि, ये कुछ अपवाद हैं:

  • जिन वेबसाइटों को सिर्फ़ डॉक्टर, फ़ार्मेसी (ऑनलाइन नहीं), और दवा बनाने वाली कंपनियां ऐक्सेस कर सकती हैं उन्हें अपने कीवर्ड में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के नाम शामिल करने की अनुमति है.
अगर आप यह छूट पाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कोई संगठन हैं, तो कृपया ऑनलाइन फ़ॉर्म भरकर हमसे संपर्क करें.
डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, जापान में डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाइयों के विज्ञापन दिखाने की अनुमति तब देता है, जब विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के पास मान्य लाइसेंस नंबर हो. साथ ही, वह नंबर उसकी वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो.

केन्या

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है, बशर्ते वे फ़ार्मेसी और पॉइज़न बोर्ड में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकते.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, केन्या में दवाई बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, बिना पर्चे के बिकने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें.

कोरिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, दक्षिण कोरिया के स्थानीय कानून के मुताबिक, वहां पर पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है.

लिथुआनिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?

ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी का प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब उन्हें लिथुआनिया की स्टेट मेडिसिन्स कंट्रोल एजेंसी में रजिस्टर किया गया हो. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों या विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट करने की अनुमति नहीं है.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

मलेशिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, मलेशिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है.

विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

मेक्सिको

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति तब देता है जब वे COFEPRIS में रजिस्टर्ड हों और अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों. यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका, ऊपर देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

नीदरलैंड्स

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो Ministerie van Volksgezondheid, Welzijn en Sport में रजिस्टर्ड हों. साथ ही, डेडिकेटेड ऑनलाइन रेपॉज़िटरी यानी मंत्रालय के डेटाबेस में भी उनका नाम शामिल हो. ऑनलाइन फ़ार्मेसी अपने लैंडिंग पेजों और विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

न्यूज़ीलैंड

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि फ़ार्मेसी को हेल्थ मिनिस्ट्री से मान्यता मिली हो.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब वे किसी सरकारी इकाई के हों.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

नॉर्वे

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी का प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब उन्हें नॉर्वे की मेडिकल प्रॉडक्ट एजेंसी में रजिस्टर किया गया हो. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

 
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, नॉर्वे में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें.

फ़िलिपींस

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, फ़िलिपींस में दवाई बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, बिना पर्चे के बिकने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें.

 

पोलैंड

 
प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

X का लाल निशान अनुमति नहीं है

Google किसी भी ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. चाहे वे डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं के कलेक्शन और डिलीवरी की सेवा देती हों या नहीं.

पुर्तगाल

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे नैशनल अथॉरिटी ऑफ़ मेडिसिन्स ऐंड हेल्थ प्रॉडक्ट्स (INFARMED) में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, पुर्तगाल में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें.

रूस

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी को प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें फ़ेडरल सर्विस फ़ॉर सर्वेलेंस इन हेल्थकेयर (Roszdravnadzor) से लाइसेंस मिला हो. साथ ही, उनके पास स्थानीय जगहों के अलावा दूसरे इलाकों/देशों में भी कारोबार करने की अनुमति हो. सभी फ़ार्मेसी के पास लाइसेंस होना ज़रूरी है. यह नियम, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाले प्रॉडक्ट बेचने वाली फ़ार्मेसी पर भी लागू होता है.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के मुताबिक, इस जगह पर पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. रूस को टारगेट करने वाले सभी प्रमोशन में, नीचे दिए चार रशियन डिसक्लेमर में से कोई एक शामिल होना चाहिए: "Есть противопоказания. Посоветуйтесь с врачом." या "Есть противопоказания. Узнайте у врача." या “Есть противопоказания. Перед применением необходимо ознакомиться с инструкцией." या "Имеются противопоказания, необходимо проконсультироваться со специалистом." दवा बनाने वाली कंपनियां, Google से भी सर्टिफ़ाइड होनी चाहिए.

सिंगापुर

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, सिंगापुर में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है.

विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

स्लोवाकिया

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे स्लोवाकिया के स्टेट इंस्टिट्यूट फ़ॉर ड्रग कंट्रोल में रजिस्टर किए गए हों. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकतीं.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति है

Google, स्लोवाकिया में दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है. आवेदन करने का तरीका ऊपर देखें.

दक्षिण अफ़्रीका

 

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऑनलाइन फ़ार्मेसी और ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबारों को प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे यहां दी गई शर्तें पूरी करते हों:

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों या विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट करने की अनुमति नहीं है. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

 

स्वीडन

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले कारोबारों (ईमेल, फ़ोन या मैसेज के ज़रिए सेहत से जुड़ी जानकारी देने वाले कारोबार) का प्रमोशन करने की अनुमति तब देता है, जब वे यहां दी गई शर्तें पूरी करते हों:

  • ऑनलाइन फ़ार्मेसी, स्वीडिश मेडिकल प्रॉडक्ट एजेंसी में रजिस्टर्ड होनी चाहिए.
  • टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले कारोबारों को LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से मान्यता मिली हो. इस प्रोग्राम के तहत, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाले कारोबारों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेट दिया जाता है.

विज्ञापन देने वालों को अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट नहीं करना चाहिए. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

ताइवान

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, सिर्फ़ उन ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड वेलफ़ेयर में रजिस्टर्ड हैं. साथ ही, अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन न करती हों.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

थाईलैंड

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, थाईलैंड में दवा बनाने वाली कंपनियों को वहां के स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रमोशन की अनुमति देता है.

विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. ऊपर आवेदन करने का तरीका देखें.

यूनाइटेड किंगडम

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रचार की अनुमति देता है जो जनरल फ़ार्मास्यूटिकल काउंसिल (GPhC) में रजिस्टर हों. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने लैंडिंग पेजों और विज्ञापनों में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन करने की अनुमति नहीं है.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

अमेरिका

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी, टेलीमेडिसिन

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google किसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को तब ही अनुमति देता है, जब उसे नीचे दिए गए संगठनों में से किसी एक से मान्यता मिली हो:

LegitScript का हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम

  • इंटरनेट फ़ार्मेसी सर्टिफ़िकेशन — यह ऐसी वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है जो रीफ़िल, ट्रांसफ़र या डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर स्वीकार करती हैं. इसके अलावा, यह उन फ़ार्मेसी के लिए उपलब्ध है जो डाक की मदद से या किसी दूसरी तरह की रिमोट ऑर्डरिंग सर्विस (घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके दवाएं मंगाना) के ज़रिए दवाइयां मुहैया कराती हैं.

नैशनल असोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (एनएबीपी)

  • डिजिटल फ़ार्मेसी अक्रेडिटेशन — यह सर्टिफ़िकेशन पूरी तरह ऑनलाइन काम करने वाली फ़ार्मेसी के लिए उपलब्ध है. ये फ़ार्मेसी, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की बिक्री (या बिक्री की सुविधा देना) या अपनी वेबसाइट के ज़रिए डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर स्वीकार करने जैसी सेवाएं मुहैया कराती हैं.
  • हेल्थकेयर मर्चेंट अक्रेडिटेशन प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर .Pharmacy — इसके तहत ".Pharmacy" टॉप लेवल डोमेन वाली वेबसाइटें, ऐसी फ़ार्मेसी के लिए उपलब्ध होती हैं जो पूरी तरह से या सीमित तौर पर ऑनलाइन सेवाएं देती हैं. ये फ़ार्मेसी, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या सेवाओं की बिक्री (या बिक्री की सुविधा देना) या अपनी वेबसाइट के ज़रिए डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर स्वीकार करने और उन्हें रीफ़िल या ट्रांसफ़र करने जैसी सेवाएं मुहैया कराती हैं.

Google, टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले उन कारोबारों के प्रमोशन की अनुमति देता है जिन्हें LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से मान्यता मिली हो. इस प्रोग्राम के तहत, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाली वेबसाइटों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेट दिया जाता है.

ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन या एनएबीपी से मान्यता पाने के लिए आवेदन करें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए, आपको LegitScript सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से, नशे से छुटकारा दिलाने वाले सेवा केंद्र के रूप में सर्टिफ़ाइड होना चाहिए.

LegitScript सर्टिफ़िकेशन के बारे में जानकारी: नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने वाले सभी सेवा केंद्र, LegitScript से सर्टिफ़ाइड होने की ज़रूरी शर्तें नहीं पूरी करते. शर्तें न पूरी करने वाले सेवा केंद्रों को Google पर नशीली दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी नहीं दी जाएगी. LegitScript, आवेदकों से आवेदन की प्रोसेसिंग और उन्हें मॉनिटर करने के लिए शुल्क लेगी, लेकिन कुछ मामलों में यह शुल्क माफ़ किया जा सकता है. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

स्वास्थ्य बीमा

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

सरकारी विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा से जुड़े विज्ञापन दिखाने की अनुमति है. (उदाहरण के लिए, स्टेट एक्सचेंज, healthcare.gov). विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी पाने के लिए, सरकारी एजेंसियों को G2 से सर्टिफ़ाइड होने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, उन्हें Google की सर्टिफ़िकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. सरकारी एजेंसियों के लिए, कृपया ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म के फ़ील्ड 10 और 11 में 'सरकारी एजेंसी का अनुरोध' लिखें.

स्वास्थ्य और चिकित्सा बीमा के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले अन्य सभी लोगों या कंपनियों को G2 से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है.

G2 सर्टिफ़िकेशन के बारे में जानकारी: स्वास्थ्य बीमा के विज्ञापन दिखाने वाले कुछ लोगों या कंपनियों को ही G2 सर्टिफ़िकेशन मिलता है. विज्ञापन देने वाली जो कंपनियां सर्टिफ़िकेशन पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती हैं उन्हें Google पर स्वास्थ्य सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है. G2, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के आवेदन को प्रोसेस करने और मॉनिटर करने के लिए शुल्क लेता है. ज़्यादा जानें या G2 सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

यह भी ज़रूरी है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google से सर्टिफ़ाइड हों. आवेदन करने का तरीका देखें.

वियतनाम

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?
दवा बनाने वाली कंपनियां

No issues detected and positive check mark icon शर्तों के साथ अनुमति

Google, LegitScript से सर्टिफ़ाइड दवा बनाने वाली कंपनियों को स्थानीय कानून के तहत, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन करने की अनुमति देता है.

ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.

क्या आपको मदद की ज़रूरत है?

हमारी नीतियों के बारे में सवाल पूछने के लिए, Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6832650781162852336
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false