राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति में अपडेट (सितंबर 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

सितंबर 2023 में, Google, राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति में अपडेट करेगा. इसके तहत, चिली के चुनावी विज्ञापनों की नीति को इसमें शामिल किया जाएगा.

चिली में ऐसे विज्ञापनों को चुनावी विज्ञापन माना जाता है जिनमें यह जानकारी दी गई हो:

  • किसी राजनैतिक दल, गठबंधन, चुने गए मौजूदा पदाधिकारी या फिर राष्ट्रपति, सीनेट या चैंबर ऑफ़ डेप्युटीज़ के उम्मीदवार की जानकारी या
  • कोई सवाल या सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक फ़ैसले के तहत, किसी राष्ट्रीय जनमत संग्रह के लिए की गई अपील.

ऐसे सभी विज्ञापन देने वालों की Google से पुष्टि होना ज़रूरी है जो चिली के चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. चिली के चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए पहचान की पुष्टि की प्रोसेस, अगस्त 2023 से शुरू होगी. चिली में, चिली के चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले को वहां के चुनावी विज्ञापनों दिखाने के लिए अपनी पहचान की पुष्टि पूरी करनी होगी. चिली के चुनावी विज्ञापनों को किसी दूसरे देश में दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले को दूसरे देश में दिखाए जाने वाले चुनावी विज्ञापनों की या विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करनी होगी. यह पुष्टि उस इलाके के लिए है जहां विज्ञापन देने वाला रहता है.

(अगस्त 2023 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14321350896735089957
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false