Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं में आपका भरोसा होना बहुत ज़रूरी है. इसलिए, हम Google की सेवाओं पर विज्ञापन दिखाने वाले लोगों या कंपनियों और विज्ञापनों से जुड़ी जानकारी को ज़्यादा पारदर्शी तरीके से पेश करते हैं. यानी हम आपको यह बताते हैं कि वे कौन हैं, विज्ञापन कहां से दिखाए जाते हैं, और और वे किस तरह के विज्ञापन दिखाते हैं. इससे, आपको इनके बारे में सोच-समझकर फ़ैसले लेने में मदद मिलती है. इसके अलावा, हम स्थानीय कानूनी शर्तों को भी पूरा करते हैं. इन शर्तों के तहत, हम विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और संभावित तौर पर संवेदनशील विषयों की खास जानकारी आपको आसानी से उपलब्ध कराते हैं.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- जानकारी कहां दिखेगी
- कौनसी जानकारी ज़ाहिर की जाती है
- जगह के हिसाब से ज़ाहिर की गई ज़्यादा जानकारी देखना
जानकारी कहां दिखेगी
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र
Google के प्लैटफ़ॉर्म, जैसे कि Search Network, Display, Gmail, और YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, Google एक डेटाबेस उपलब्ध कराता है. इस डेटाबेस में, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और उनके विज्ञापनों की जानकारी खोजी जा सकती है. इस पर जाकर, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को खोजा जा सकता है और उनकी जानकारी देखी जा सकती है. इसके अलावा, किसी समयावधि में दिखाए गए उनके विज्ञापनों की जानकारी भी देखी जा सकती है. विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में, विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम या उसकी वेबसाइट के नाम की मदद से, उसकी जानकारी खोजी जा सकती है. इसके लिए, खोज के नतीजों में फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, विज्ञापन किस तारीख को दिखाया गया है और किस जगह टारगेट किया गया है. अगर आपको लगता है कि कोई विज्ञापन हमारी नीतियों का उल्लंघन कर रहा है, तो उसकी शिकायत भी की जा सकती है.
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र के बारे में ज़्यादा जानें.
राजनैतिक और चुनावी विज्ञापन
हम राजनैतिक और चुनावी विज्ञापनों की पारदर्शिता से जुड़ी ज़्यादा जानकारी उपलब्ध कराते हैं. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ़ उन जगहों के लिए उपलब्ध है जहां राजनैतिक कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियां लागू होती हैं. राजनैतिक और चुनावी विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, राजनैतिक विज्ञापनों की पारदर्शिता रिपोर्ट देखें.
विज्ञापन देने वालों की जानकारी
हम आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में मौजूद 'विज्ञापन देने वालों की जानकारी' के ज़रिए भी, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की जानकारी देते हैं. मेरा विज्ञापन केंद्र की मदद से भी यह देखा जा सकता है कि आपको कोई विज्ञापन क्यों दिखाया जा रहा है. साथ ही, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की ज़्यादा जानकारी भी यहां देखी जा सकती है. जैसे, कारोबार की उस जगह की जानकारी जिसकी पुष्टि Google के Advertiser verification program के तहत हो चुकी है.
विज्ञापन देने वालों की जानकारी, अलग-अलग विज्ञापन फ़ॉर्मैट में किस तरह दिखती है
Search Network और Gmail में दिखाए जाने वाले विज्ञापन
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पुष्टि करने की प्रोसेस से जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है. इसके लिए, आपको डेस्कटॉप पर तीन बिंदु वाले आइकॉन या मोबाइल पर जानकारी के आइकॉन
का इस्तेमाल करना होगा.
डिसप्ले विज्ञापन
डिसप्ले विज्ञापन, इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर लोगों को दिखते हैं. आम तौर पर, AdChoices आइकॉन पर जाकर, यह विज्ञापन क्यों? पर क्लिक करके किसी विज्ञापन से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देखी जा सकती है. X या आइकॉन + X पर क्लिक करके भी यह जानकारी देखी जा सकती है.
YouTube
YouTube पर, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, जानकारी के आइकॉन या तीन-बिंदु वाले आइकॉन
पर क्लिक करना होगा.
कौनसी जानकारी ज़ाहिर की जाती है
विज्ञापन देने वाले की जानकारी
Google, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के Google Ads या Display & Video 360 खाते की जानकारी, 'विज्ञापन देने वालों की जानकारी' और विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में दिखाएगा. इसमें विज्ञापन देने वाले वे लोग या कंपनियां शामिल हैं जिनकी पुष्टि, Advertiser verification program या चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराने की प्रोसेस के तहत की जा चुकी है. साथ ही, वे भी शामिल हैं जिन्होंने Advertiser verification program के तहत पुष्टि की प्रोसेस अब तक शुरू या पूरी नहीं की है.
पुष्टि कार्यक्रम को पूरा करने के लिए, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को कई चरण पूरे करने होते हैं. जैसे, कारोबार और पहचान की बुनियादी जानकारी देना, ऐसे आधिकारिक दस्तावेज़ सबमिट करना जिनमें उनका कानूनी नाम, उनके ट्रेडमार्क का नाम (जहां लागू हो), और पता दिखता हो, और/या अगर ज़रूरी हो तो बिज़नेस ऑपरेशंस की जानकारी वाले दस्तावेज़ सबमिट करना.
पुष्टि होने के बाद Google, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का वह कानूनी नाम या ट्रेडमार्क का नाम और जगह की जानकारी दिखाएगा जो उन्होंने पुष्टि कार्यक्रम के तहत सबमिट की होगी. अगर विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम, पेमेंट प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम से अलग है, तो Google, विज्ञापनों के लिए पेमेंट करने वाली इकाई के नाम के तौर पर, पेमेंट प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम को भी दिखाएगा. अगर ज़रूरी हो, तो Google Ads खाते का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, इस नाम को बदल सकती हैं. पुष्टि किए गए एजेंसी खातों के लिए, क्लाइंट की पेमेंट प्रोफ़ाइल का नाम, विज्ञापनों के लिए पेमेंट करने वाली इकाई के नाम के तौर पर दिखाया जाएगा. ऐसा तब होगा, जब क्लाइंट की पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के पुष्टि किए गए नाम से अलग होगा. हालांकि, विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी जब तक इसे नहीं बदलता, तब तक यह नाम दिखता रहेगा. साथ ही, विज्ञापन देने वाले इन लोगों या कंपनियों को विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र और 'विज्ञापन देने वालों की जानकारी' में, “पुष्टि हो चुकी है” बैज के साथ लेबल किया जाएगा.
विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों ने पुष्टि की प्रोसेस अभी तक पूरी नहीं की है, Google उनकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम और जगह की जानकारी को दिखाएगा. Google Ads खाते का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, पेमेंट करने वाले का नाम बदल सकती हैं और उसे दिखा सकती हैं. इसके लिए, उन्हें बिलिंग सेक्शन में जून 2025 से उपलब्ध 'विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रोसेस' पेज पर जाना होगा. साथ ही, पुष्टि की प्रोसेस पूरी न करने वाले लोगों या कंपनियों को “पुष्टि नहीं हुई है” बैज के साथ लेबल किया जाएगा.
Google Ads खाते का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, पेमेंट करने वाले के नाम में बदलाव कर सकती हैं. इसके लिए, उन्हें बिलिंग सेक्शन में जाकर, 'विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रोसेस' पेज पर जाना होगा. इसके बाद, अगर विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, पेमेंट करने वाले के नाम में कोई बदलाव करती है, तो पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम की जगह वह नया नाम दिखेगा. चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि करा चुके लोग या कंपनियां, पुष्टि की प्रोसेस के दौरान ही पेमेंट करने वाले का नाम दे देती हैं. इनके लिए, चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराने की मौजूदा नीतियां ही लागू रहेंगी. अगर चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि करा चुका कोई व्यक्ति या कंपनी, पेमेंट करने वाले के नाम को अपडेट करना चाहती है, तो उसे पहचान की पुष्टि कराने की प्रोसेस फिर से पूरी करनी होगी. विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां Google Ads खाता बनाएंगी उनकी पेमेंट प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम को ही पेमेंट करने वाले के नाम के तौर पर दिखाया जाएगा. हालांकि, खाते की पुष्टि के दौरान अगर विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी ने पेमेंट करने वाले के नाम में बदलाव किया, तो बदला हुआ नया नाम दिखेगा. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की यह ज़िम्मेदारी है कि उनके विज्ञापनों के लिए, पेमेंट करने वाले का नाम सही तरीके से दिखाया जाए.
विज्ञापन कैंपेन के बारे में जानकारी
Google, विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र और 'विज्ञापन देने वालों की जानकारी' में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम, जगह की जानकारी, विज्ञापनों के लिए पेमेंट करने वाली इकाई का नाम वगैरह दिखाएगा. साथ ही, Google प्लैटफ़ॉर्म, जैसे कि Google Search और YouTube पर किसी समयावधि में दिखाए गए उनके विज्ञापनों की जानकारी दिखाएगा. इसमें विज्ञापन देने वाले वे लोग या कंपनियां शामिल हैं जिनकी पुष्टि चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराने की प्रोसेस के तहत हो गई है. साथ ही, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां शामिल हैं जिनकी पुष्टि Advertiser verification program के तहत अभी तक नहीं हुई है.
Google को, किसी देश के कानूनों का पालन करने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और विज्ञापन कैंपेन से जुड़ी ज़्यादा जानकारी भी अपने उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर करनी पड़ सकती है.
राजनैतिक और चुनावी विज्ञापन
चुनावी विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों की पुष्टि हो चुकी है उनके ज़रिए दिखाए जा रहे चुनावी विज्ञापनों में अतिरिक्ति जानकारी मौजूद होती है. ऐसा उन देशों या इलाकों में होता है जहां चुनावी विज्ञापनों के लिए पुष्टि कराना ज़रूरी होता है. इनमें विज्ञापन देने वाले वे लोग या कंपनियां भी शामिल हैं जो यह बताती हैं कि उनके चुनावी विज्ञापनों में अप्राकृतिक कॉन्टेंट या डिजिटल तौर पर बदलाव करके बनाया गया कॉन्टेंट शामिल है. Google की राजनैतिक कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
जगह के हिसाब से ज़ाहिर की गई अतिरिक्त जानकारी देखना
Google कुछ देश या इलाकों में दिखाए जा रहे विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में यह अतिरिक्त जानकारी देगा.
- ऑडियंस को टारगेट करने के लिए इस्तेमाल की गई जानकारी
- हर विज्ञापन को देखने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या
- विज्ञापन की विषय-वस्तु की जानकारी देने वाला लेबल. कभी-कभी, Google खुद ही यह लेबल जनरेट कर देता है
Google, विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में, ईईए में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के डेटा को एपीआई के ज़रिए ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में डेटा के ऐक्सेस और उसके इस्तेमाल पर, विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र की सेवा की शर्तें लागू होती हैं.
Google, रेगुलेटर और उद्योगों के लिए नियम-कानून बनाने वाले संगठनों को विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र से मिले मौजूदा डेटा का एपीआई ऐक्सेस दे सकता है, ताकि उन्हें ईईए के बाहर दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में जानकारी मिल सके.