राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति में अपडेट (अगस्त 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अगस्त 2022 में, राजनैतिक कॉन्टेंट से जुड़ी, Google Ads की नीति में अपडेट किया जाएगा. इस अपडेट का मकसद यह बताना है कि Google पर उपलब्ध विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाओं का इस्तेमाल करके दिखाए जा रहे चुनावी विज्ञापनों के लिए, कौनसी जानकारी देना ज़रूरी है. ये ऐसे विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाएं हैं जिनके लिए, विज्ञापन देने वालों को अपने विज्ञापन में "पैसे देने वाले" की जानकारी सीधे तौर पर और इस तरह से शामिल करनी होगी:   

विज़ुअल फ़ॉर्मैट के लिए, “पैसे देने वाले” की जानकारी इस तरह से दिखाई जानी चाहिए कि वह हमेशा स्क्रीन पर बनी रहे और उसका साइज़ इतना हो कि कोई सामान्य उपयोगकर्ता, उसे आसानी से देख और पढ़ सके. ऑडियो-ओनली फ़ॉर्मैट के लिए, इस जानकारी के ऑडियो की पिच, टोन, और स्पीड, विज्ञापन के ऑडियो जैसी ही होनी चाहिए. 

अगस्त 2022 में इस अपडेट के लागू होने के साथ ही, अमेरिका में चलाए जा रहे चुनावी विज्ञापनों को, YouTube पर ऑडियो विज्ञापन के रूप में भी चलाया जा सकेगा. विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियों की Google से पुष्टि होना ज़रूरी है जो अमेरिका के चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहती हैं. अमेरिका के चुनावी विज्ञापन अमेरिका में ही दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वालों को अमेरिका में चुनावी विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

(जुलाई 2022 की पोस्ट)


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
793155083240635364
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false